top of page

SESSION: 26th February, 2025 {SATSANG}


|| नारायण नारायण ||

         

26th February 2025 बुधवार सत्संग का सारांश।

 

सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


यह प्रश्न उत्तर सत्र है।


प्रश्न : गृह प्रवेश में दूध को उफाना जाता है, दूध को बर्तन से बाहर गिरने देते हैं, दूध को ओवरफ्लो करना सही है क्या..??  

          

इस पर राज दीदी ने कहा कि ऐसी रीति क्यों बनाई गई है जरा आप लोग ध्यान से सुनिएगा। जब आप गृह प्रवेश करते हैं तो बहुत आशा और विश्वास के साथ, उम्मीद के साथ करते हैं कि नया घर हमारे लिए बहुत शुभ होगा। राइट है ना..?? और जनरली 2 लीटर का बर्तन लेते हैं, उसमें 1 लीटर दूध भरते हैं और गैस को ऑन करके उस पर चढ़ाते हैं और उफान लाते हैं। यह प्रक्रिया हम इसलिए करते हैं कि मकान की ऊर्जा को, घर की ऊर्जा को, कमरे की ऊर्जा को हम यह दिखाते हैं कि जब हमने इस घर में प्रवेश किया तो बर्तन इतना बड़ा है और समृद्धि इतनी सी ही है तो यह घर हमारे लिए शुभ हो, हमें बरकत और बढ़ोतरी हो। आपको दूध में उफान लाना है लेकिन दूध को बाहर नहीं गिराना है क्योंकि दूध समृद्धि है और हम यह नहीं चाहते हैं कि हमारी समृद्धि बह जाए। 

राज दीदी ने आगे कहा समृद्धि कब बह जाती है, जब घर के सदस्य गलत आदतों का शिकार होते हैं। आपको ऐसा चाहिए क्या..?? तो दूध में उफान आया और बाहर गिरे उसके पहले गैस को बंद कर दीजिए। हमें बरकत हो, बढ़ोतरी हो, बरकत हो, बढ़ोतरी हो कंटिन्यू ये ही दोहराना है। 

          

राज दीदी ने आगे एक NRSP साधिका की बात साझा की। उनके घर का मुहूर्त था और उन्होंने उनकी जीठानीयों को गांव से बुलाया हुआ था।  उन्होंने अपनी जेठानी से कहा कि भाभी जी दूध थे उफान दो, दूध म जइया ही उफान आसी गैस बंद कर दियो, बारन मना गिरायो। दूध को उबाल दीजिए पर आप दूध को बर्तन से बाहर मत गिराइएगा।‌ जैसे ही दूध ऊपर आएगा वैसे ही आप गैस बंद कर दीजिए गा। जीठानी बोली ना ना दूध म उफान ल्यार बाहरन गिरानो है। NRSP साधिका ने कहा, ना ना दूध बाहर मत गिरने देना, राज दीदी ने कहा है कि दूध में उबाल आते ही गैस बंद कर दीजिए। उनकी जीठानी ने कहा, ना ना अंया कंया, म तो दूध बाहरन गिराऊंगी। तू के राज दीदी को सुनने में interested है…?? राज दीदी ने कहा कि उस NRSP साधिका का तुरंत हमारे पास फोन आया, NRSP साधिका ने कहा राज दीदी आप कहते हैं कि बड़ों का आदर करना चाहिए और आज हमारा गृह प्रवेश है और मेरी जीठानी ने दूध गैस पर चढ़ा दिया है और कह रहे हैं कि मैं बर्तन से दूध बाहर गिराऊंगी, अगर मैं गैस बंद कर दूं तो ऐसे में तो उनका अनादर हो जाएगा, इस परिस्थिति में मुझे क्या करना चाहिए..??  राज दीदी ने उनसे कहा उन्हें दूध उफान लेने दीजिए और आप बर्तन के नीचे एक परात रख दीजिए तो दूध उफन भी जाएगा और बहेगा भी नहीं। 


मुख्य शब्द :  गृह प्रवेश, रीति रिवाज, दूध का पतीला। 


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई

.

.

.

.

.

|| Narayan Narayan ||


The Summary of Divine Wednesday Satsang of 26th February 2025. 


The Satsang has been brought to you from The Treasure box of  Rajdidi’s Divine Satsang. 


This is a question and answer session.


 Q : It is a custom to boil milk and allow it to overflow the pot on the auspicious occasion of Graha-Pravesh, is it right to overflow milk……??? 

      

Raj Didi said you enter the new home, with hope that the new house will be very auspicious for you Right..?? People generally take a pot with a capacity of 2 litres and fill 1 litre of milk in it, put it on gas on full flame let it boil and over flow. We do this process to show the energy of the house, the energy of the room, that when we entered this house the house is so big and the prosperity is little, we want the house to be lucky for us and give us Success. Progress and Prosperity. You have to boil milk but do not let it overflow because milk is prosperity and we do not want our prosperity to flow….       

         

Raj Didi further said, when the prosperity flows out then the members of the house become victims of wrong habits. Do you want that..?? So switch of the gas before the milk spills out the pot and fall on gas. We have to say repeatedly we are blessed with Success, Progress and Prosperity.  

       

Raj Didi further shared an experience of NRSP Sadhika. She invited her sister-in-law for her Graha – Pravesh Muhrat. The NRSP Sadhika asked her sister-in-law to boil milk and switch off gas as soon as it is about to spill. She requested her not to spill the milk out of pot. The sister-in-law said she would follow the custom and let milk spill and flow down.

The NRSP Sadhika called Didi and shared the whole situation and requested Didi to guide her. Didi said that let the sister-in-law follow custom and spill milk but place a vessel under gas so that whatever milk overflows from pot gets collected in the vessel.


Main Words: Milk Pot, Graha Pravesh, Custom. 


Narayan Dhanyawad 

Raj Didi Dhanyawad

Regards 

Mona Rauka 🙏


Recent Posts

See All

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page