SESSION: 05th March, 2025 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Mar 5
- 4 min read
Updated: Mar 5
|| नारायण नारायण ||
5th March 2025 बुधवार सत्संग का सारांश । सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
यह प्रश्न उत्तर सत्र है।
प्रश्न : दीदी कई बार कुंडली में पित्र दोष होने पर कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, तो पित्र दोष को ठीक करने के लिए दीदी कोई उपाय बताईए।
राज दीदी ने कहा पित्रदोष हमें कब पता चलता है..?? जब हम जन्म कुंडली दिखाते हैं। है ना। मुझे तो ये समझ में आ रहा है। जब जाके दिखाओगी तो ही पता चलता है कि कुंडली में पित्रदोष है। जब हमारा अच्छा समय चल रहा होता है, तो जन्म कुंडली जाकर दिखाते हैं क्या..?? यह पूछते हैं क्या, कि कब तक चलेगा ऐसा..??जब समय ठीक नहीं चल रहा होता है तब जाकर आप जन्म कुंडली दिखाते हैं। बरोबर..?? आपने कुंडली दिखाई तब आपको पता चला कि पित्र दोष है। फिर भाव मन में आया कि दोष होगा तो भुगतान भी भुगतना पड़ेगा। अब मुझे ये बताओ कि पित्तर जी किसे कहते हैं..?? जहां तक मुझे समझता है वो ये है कि हमारे घर में जो बड़े बुढ़े थे, दादा परदादा उन सभी को हम पितृ देवता में काउंट करते हैं। बराबर..?? जीते जी उन्होंने आपको कोई परेलियानी दी क्या तो मरने की बात क्यों देंगे..?? अब इसको ये समझ लो ये पित्र दोष नहीं है, ये स्पैलिंग मिस्टेक है। नारायण शास्त्र बोलता है देखो, आपके पित्तर जी दुखी है और रोष रोष यानि उन्हें क्रोध आया हुआ है, वे क्रोधित है। दुखी क्यों है..?? पहले वो समझते हैं। आप जन्म कुंडली दिखाने क्यों जाते हैं..?? जब दुखी होते है। आपको दुखी देखकर उन्हें दुख हो रहा है। इसलिए वो दुखी है। इतना समझा..?? मान्य है क्या..?? कि आपको दुखी देखकर वह दुखी है। उनको आपके उपर क्रोध क्यों आता है..?? यह अवस्था कब आती है..?? जब आप ऐसा कुछ करते हैं जो बुरा है, गलत है, अनुचित है। तो उन्हें इस बात पर क्रोध आ रहा है कि यह गलत कार्य क्यों कर रहा हैं..?? अब हम लोगों ने क्या किया..?? हम लोगों ने "द" दुःख से ले लिया और रोश से "श" ले लिया। सब न समझ म आय गो के..??
राज दीदी ने आगे कहा कि कुंडली में पितृ दोष है, यह जब आपको पता चलता है तो आपको आत्म अपना चिंतन करना चाहिए है कि हम क्या गलत कर रहे हैं..?? कई लोग हमारे पास ऐसे भी आते हैं जो यह बोलते हैं कि हम ने तो जाकर कुंडली दिखाई पित्रदोष पाया, पूजा पाठ करा दी, इसके बाद भी यह दोष हटा नहीं है। अरे जब तक गलतियां करते रहोगे तब तक यह नहीं हटेगा। समझ म आयो के..?? आपको समझा क्या..?? तो जो गलत है, अनुचित है वह कार्य करना बंद कर दीजिए, यह दोष हट जाएगा। आप next time जन्म कुंडली दिखाने को जाओगे तो पित्र देवता प्रसन्न हैं, ऐसा कहा जाएगा।
मुख्य शब्द : जन्म कुंडली, पित्र दोष
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
.
.
.
.
.
|| Narayan Narayan ||
The Summary of Divine Wednesday Satsang of 5 th March 2025. The Satsang has been brought to you from The Treasure box Raj Didi’s Divine Satsang.
This is a question answer session.
Q: If there is a Pitradosh in the horoscope we have to face many problems. Didi Please guide how to deal with Pitradosh..??
Raj Didi said when do we come to know about Pitradosh ..? when we show our horoscope..?? First understand this. Didi said one goes to the astrologer when the time seems unfavorable..?? When you show your horoscope you come to know about pitradosh. When our good time is going on do we show our horoscopes..???? When you come to know that Pitradosh is going on you ask, how long will it go..??? Then the feeling comes to your mind that if there is Pitradosh then you will have to pay for it.. Didi asked who is Pittar ji…?? Pittar ji is our ancestors we consider then as Devta (angels)??? Why would they give you any trouble?? Now understand this, this is not a Pitradosh, it is a spelling Mistake. Narayan Shastra says Pitradosh means your ancestors are sad because you are sad.
Why do they get angry with you..?? Let’s understand it. It is when you say or do something wrong then they get angry that why you are doing something wrong or inappropriate. Now what did we do..?? We people took the letter ‘द’ from the Hindi word ‘दुःख’ and ‘श’ from the Hindi word ‘रोश’. Raj Didi said hope everyone understood this.
Didi further elaborate that when you come to know that you have Pitradosh in your horoscope then you should introspect that if you are doing something wrong..?? Many people say that after realizing there is Pitradosh in the horoscope they did pooja still the Pitradosh is intact. Didi said how do you expect to remove pitradosh if you continue to make mistakes so stop doing negative actions and Pitradosh will be removed from the horoscope and next time when you will show horoscope it would say your ancestors are happy with you
Main Words: Horoscope, Pitradosh.
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka 🙏
Comments