SESSION: 12th March, 2025 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Mar 12
- 8 min read
Updated: Mar 12
|| नारायण नारायण ||
12th March 2025 बुधवार सत्संग का सारांश । सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
यह प्रश्न उत्तर सत्र है।
नारायण नारायण दीदी, यह प्रश्न मेरे मन का भी है।
प्रश्न : जल्द से जल्द मुझे खुशियां हासिल हो और साथ ही मेरे काम आसानी से होते रहे उसके लिए मुझे क्या करना होगा, नारायण नारायण।
इस पर राज दीदी ने कहा, आजीवन खुश रहने के लिए हम जो उपाय बताएंगे वह नारायण शास्त्री के अनुसार होगा, जो कि सारे शास्त्रों का सार है। आप यदि इसको फालो करेंगे तो निश्चित ही जो अपने जीवन में पाना चाहते हैं वो पा लेंगे।
राज दीदी ने इस प्रश्न का उत्तर राधिका के माध्यम से दिया। राज दीदी ने कहा कि यह बात उन दिनों की है जब न्यूज़पेपर का बोलबाला था और आज मोबाइल का बोलबाला है। न्यूज़पेपर की यह खासियत थी कि लोगों के दिन की शुरुवात न्यूज़पेपर से होती थी और घर में चाहे चार मेंबर हो या पंद्रह मेंबर हो घर में एक ही न्यूजपेपर आता था और पूरा घर पढ़ लेता था और कई बार तो पड़ोसी भी मांग कर ले जाते थे। एक लैंड लाइन फोन होता था, पूरे घर वाले उसका यूज करते थे। जो मेरे समय के लोग हैं उन्हें यह जरूर पता होगा कि लैंडलाइन की घंटी बहुत जोर से बजती थी और घर में सबको सुनती थी। जो जहां पर होता वहां से चिल्लाता अरे फोन की घंटी बजी है उठाओ। जो आनंद उस एक न्यूज़ पेपर का था, उस एक लैंड लाइन फोन का था वह आनंद आज की युवा पीढ़ी समझ नहीं पाएगी।
राधिका आगे लिखती है कि उन दिनों लोगों के दिन की शुरुआत चाहे न्यूज़ पिपर से होती मगर मेरे दिन के शूरुआत न्यूज पेपर से नहीं होती थी। मैं इंतजार नहीं करती थी कि न्यूज़ पेपर आएगा और मैं पढ़ूंगी फिर काम करना शुरू करूँगी। कभी कबार एक नज़र जरूर डाल देती थी न्यूज़ पेपर पर ये जानने के लिए कि दुनिया में हो क्या रहा है। लेकिन पढ़ने के बाद मुझे ऐसा लगता है कि मुझे पढ़ने की जरूरत ही नहीं थी क्योंकि न्यूज पेपर पूरा भरा पड़ा होता था नकारात्मक समाचारों से और नकारात्मक समाचार तो वैसे भी जंगल में आग की तरह फैल ही जाते हैं।
राधिका आगे लिखती है कि सामने डाइनिंग टेबल पर न्यूस पेपर रखा हुआ था, मैंने सहज ही पढ़ना शुरू कर दिया, उस दिन की हेडलाइन थी कि एक प्राइवेट एयरलाइंस को जबरदस्त नुकसान पहुचा है और पूरा फ्रंट पेज उस न्यूज़ से भरा पड़ा था। क्यों हुआ, कैसे हुआ, क्या क्या गलतियां हुई सारा विस्तार से दिया गया था। सभी भाषाओं के Newspapers में उस एयरलाइन्स के बारे में ही बढ़ा चढ़ा कर लिखा गया था। सारे newspapers के अंदर के पन्नों में उन लोगों की कहानी लिखी हुई थी जो एक समय सफलता की ऊंचाई पर पहुंचे हुए थे लेकिन पहुंचने के बाद धड़ाम से नीचे गिर गए थे। इस तरह की नकारात्मक खबरें हमारे सबकॉन्शियस माइंड तक यह संदेश पहुंचाती है कि यदि सफल होना है तो सोच समझ कर होइए, अंत में धड़ाम से नीचे गिर जाओगे।
आगे लिखती है राधिका कि पुरा न्यूज़ पेपर पढ़ने के बाद मेरा दिमाग नेगेटिविटी से भर गया। मैं खबरों के बारे में चिंतन कर ही रही थी और उतने में मेरा बेटा आया और कहने लगा कि मम्मा 9:00 बजे तक मेरा लंच पैक कर देना। मुझे आश्चर्य हुआ कि रविवार के दिन भी उसे कहीं जाना है..! पूछने पर उसने बताया कि उसके कॉलेज ने विद्यार्थियों का ग्रुप बनाया है और उन्हें प्रोजेक्ट दिया गया है इसलिए उसे जाना होगा। उन लोगों को slum areas मैं जाना था और वहां के अस्वस्थ लोगों का इलाज कैसे करवाया जाए वह देखना था और बेरोजगारों को रोजगार दिलवाने था। बाकी साफ सफाई कुछ भी कर रही थी और वहां के लोगों से भी करवानी थी। लोगों को साफ सफाई का महत्व समझाना था।
आगे लिखती है राधिका कि जैसे ही मैंने यह बात सुनी वैसे ही मेरे भीतर की सारी नेगेटिविटी बाहर निकल गई, यह प्रबल भाव के साथ कि दुनिया में अच्छी चीज भी तो हो रही है। उसे दिन मैंने ढेर सारी अच्छी खबरें आकर्षित की।
दूसरी खबर मुझ तक यह पहुंची कि हमारे परिचित का बेटा केशव जो कि महज 23 वर्ष का है वह हर रविवार के दिन अपने दोस्तों के साथ जो street children होते हैं, उनको जमा करके उनके नाखुन और बाल काटना, उन्हें नहलाना, पढ़ाना और खिलाना यह सारे कार्य करते हैं और ये सब कुछ वो अपने pocket money से करते हैं। यदा कदा कुछ सहयोग मिल जाता है। साथ ही साथी उनके team में ऐसा है कि यदि आज आप आए हैं, तो अगली बार आपको एक जन को और लेकर आना है, ताकि group बढ़ता चला जाए, सेवा बढ़ती चली जाए।
आगे लिखती है राधिका कि नेगेटिव खबरों की बजाए ऐसी पॉजिटिव खबरें न्यूजपेपर्स की headlines क्यों नहीं बन सकती है..?? अब मैं जब भी न्यूजपेपर पद्धति हूं तब उसमें यह ढूंढते हूं कि कहां कुछ अच्छी खबरें छपी हो, जैसे की कोई वॉचमैन का बेटा डॉक्टर बन गया, धोबी का बेटा sports में मेडल लाया। अब मेरी पड़ोसन जब भी मुझसे जाकर रहती है कि फलाना पेपर में यह हैडलाइन है कि वहां इतने लोग मारे गए तब मैं उसे रहती हूं की पेपर में यह भी तो न्यूज़ छपी है कि वॉचमैन का बेटा डॉक्टर बन गया। भोजन करते वक्त हम डाइनिंग टेबल पर सारी सकारात्मक बातें डिस्कस करते हैं, उपलब्धियां को सेलिब्रेट करते हैं।
आगे लिखती है राधिका कि मैं अपनों की उपलब्धियों को तो सेलिब्रेट करती ही हूं और अनजानो की उपलब्धियां को भी सेलिब्रेट करती हूं। मुझे कहीं से कोई भी सकारात्मक खबर मिलती है जैसे कि किसी ने अपनी जिंदगी में कुछ हासिल किया हो, उस व्यक्ति को मैं जानती भी नहीं हूं तो भी मैं उसे सेलिब्रेट करती हूं।
राज दीदी ने आगे कहा कि हमने उनसे पूछा कि आप कैसे सेलिब्रेट करते हो..?? उसने कहा घर में कुछ मीठा बनाती हूं, भगवान के सामने भोग धरती हूं, धन्यवाद करती हूं कि उसके घर में खुशियां आई और प्रसाद सर्वत्र बाटती हूं।
आगे लिखती है राधिका कि अब जब मैं ऐसा कर रही थी तो मैं यह देख रही हूं कि मेरा जीवन पहले से कितना बेहतर होता चला जा रहा है, आसान होता जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि मेरे काम बहुत आसानी से होते चले जा रहे हैं। जब मुझे इस बात का एहसास हुआ तो मैंने यह ठान लिया कि जो मैं कर रही हूं उसे मुझे आगे भी करना है। लिखती है राधिका की मैंने तो ठान लिया आपका क्या इरादा है..?? अच्छी बातों की ही चर्चा करनी है, अच्छी बातों को ही सेलिब्रेट करना है।
राज दीदी ने आगे कहा, जब हम स्कूल में थे तो कुछ प्रश्नों के उत्तर हमें विस्तार में लिखने होते थे और कुछ पांच प्रश्न ऐसे भी होते थे कि उनके उत्तर एक लाइन में लिखने होते थे। विस्तार में तो हमने आपको इसका उत्तर दे दिया। आपके प्रश्न का एक लाइन में उत्तर यह है कि जल्दी-जल्दी खुशियां जीवन में आए, काम आसान होते चले जाए। आप चाहते हों कि आपका जीवन खुशियों से भर जाए तो सीधा सरल काम आपको यह करना है कि दूसरों को खुशियां बांटना शुरू कर दीजिए। सामने वाले को खुशी मिले, सुख मिले ऐसा करना शुरू कर दीजिए, तो खुशियां आपका घर ढूंढते हुए खुद ही आ जाएगी, आपको अपने लिए efforts नहीं डालना पड़ेगा। दूसरा आप चाहते हैं कि आपके काम आसान और सरल होते चले जाए तो दूसरों के काम आसान करने में मदद करें, आपके काम अपने आप ही आसान और सरल होते चले जाएंगे। आपका काम कब रुकता है जब दूसरों के कामों में आप पंगा करते हैं। Is it clear..??
मुख्य शब्द : न्यूज़पेपर, सकारात्मक खबरें, सेलिब्रेट।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
.
.
.
.
.
.
||Narayan Narayan ||
The Summary of Divine Wednesday Satsang of 12th March 2025. The Satsang has been brought to you from The Treasure box Raj Didi’s Divine Satsangs.
This is a question and answer session.
Q : “What do I do so that my work is done smoothly and easily, and get immense joy and happiness??
Raj Didi replied, that she would guide as per preaching of “Narayan Shastra”, which is the essence of all scriptures. If you follow it, you will definitely get what you want to achieve in your life.
Raj Didi conveyed her message through her favourite character “Radhika”. Raj Didi referred to the days when Newspaper was very popular but today mobile dominates the society. Previously people‘s day started with reading newspaper, all family members would read one newspaper and sometimes the same paper was circulated in neighbourhood also. There used to be one land line phone, the entire family used it. Whenever the landline phone would ring family members used to rush to receive it.
Didi further elaborated that the new generation would never be able to understand the joy of reading newspaper and talking on landline phone. Radhika further writes that in those days though the people began their day with newspaper, she never waited for the newspaper sometimes she would just look at the headlines of news paper to see what is happening in the world. But after reading newspaper Radhika would feel that it would have been good if she had not read it. Because the newspaper was always full of negative news and negative news spreads like fire in the forest. Radhika further, writes that the newspaper was lying on the dining table, she started reading, The headline was that a private airlines suffered great loss and the entire front page was filled with that news. Why it happened, how it happened, what mistakes they made all the details about the airlines.
All newspapers had covered that news about the loss of airlines. The other pages of all newspapers wrote the story of those people who at a time reached the height of success but declined after reaching the top. Such negative news gives this message to our subconscious mind that if you want to be successful then be careful other wise you will also suffer the downfall someday. Radhika shared that after reading the newspaper her mind was filled with negativity. She was contemplating about the news when her son came and requested her to pack his lunch.
Radhika was surprised as it was Sunday… he told that his college has created a group of students and they have been given a project, They have to go to slum areas and see how to treat the people who are ill, help the unemployed to become to find work cleaning the slums also involving them to keep their homes and surroundings clean. Teaching them the importance of cleanliness. Radhika further writes that as soon as she heard this, all the negativity vanished, and she got a strong feeling that good things are happening in the world. Radhika attracted many good news that day. The second good news was that the son of one of their acquaintance Keshav, who is just 23, along with his friends helps street children by giving them bath, providing food, clothes and also teaching them on every Sunday.
They do all this good work with their pocket money. Radhika, writes that instead of negative news, why such positive news be headlines of newspapers..?? now when she reads a newspaper she searches for some good news in it like a watchman‘s son became a doctor, washerman’s son won a medal in the sports. Now we discuss all the positive things on the dining table, Radhika celebrates achievements of dear ones as well as of others if she gets any positive news from anywhere like someone has achieved something in his life, Even if she does not know that person she celebrates it.
Raj Didi asked her how do you celebrate..?? Radhika said she prepares something sweet in the house, offers to God, thank him for the joy that person got and distributes the prasad to everyone. Radhika writes that since she started celebrating the joys and achievements of others her life has become very smooth. All her work is done very easily. When she realised that she decided that she has to continue this good work all her lifetime. Radhika said she has decided to talk about good things and celebrate good things what is your intention..??
Raj Didi further said, when they were in school, they had to write some answers in detail and some in one line. Didi said she had answered the question in detail now the one line answer to the question is that if you want to get joy and happiness and want your work becomes easier. Then the simple task is to start doing work which gives joy to others make others work smoothly if you do so you will get immense joy and happiness. If you want that your work is done easily and smoothly, help others to make their work easy. You will get what you want. Is it clear..??
Key Words : Newspaper, Positive news, Celebrate.
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka 🙏
Comments