SESSION: 19th February, 2025 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Feb 19
- 7 min read
|| नारायण नारायण ||
19th February 2025 बुधवार सत्संग का सारांश । सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
यह प्रश्न उत्तर सत्र है।
प्रश्न : हम हमेशा कन्फ्यूज्ड रहते हैं, सही निर्णय नहीं ले पाते हैं, कंफ्यूजन को दूर कर सही निर्णय कैसे ले..??
इस पर राज दीदी ने कहा, अभी आते आते किसी ने हमसे यह भी कहा था कि हम बहुत तनाव में रहते हैं, तनाव को दूर करने का उपाय भी बताईएगा। तो दोनों प्रश्न लेते हैं कि तनाव और कंफ्यूजन को दूर कैसे करें..?? राज दीदी ने राघव के माध्यम से कहा। अध्यात्म गुरु मिस्टर राघव ने बहुत सुन्दर परिभाषा बताई है कि अब हमको क्या करना होगा। पहले को देखते हैं कि हम तनाव को कैसे दूर कर सकते हैं।
अध्यात्म गुरु मिस्टर राघव लिखते हैं कि हमें अपने जीवन में दो तरह के कार्य करने होते हैं। एक जरूरी, एक गैर जरूरी। हम गैर जरूरी कामों में इतना समय, इतनी उर्जा लगा देते हैं कि इन कामों के लिए समय ही नहीं बचता और फिर तनाव क्रियेट होता है।
For Example: विद्यार्थी पूरे साल पढ़ाई नहीं करते, Mobile पर रहते हैं, फिर अंत में तनाव क्रियेट होता है।
हमारे लिए Exercise करना बहुत जरूरी है। जब हम बहनों से कहते हैं कि Exercise करना है तो वे कहते हैं कि म्हाने सांस लेन की तो फुर्सत ही कोनी, Exercise कठ स करा। पहली बात तो यह है कि सांस लेने का समय नहीं तो जिंदा कैसे हो..?? दूसरा हम उनसे पूछते हैं, Mobile देखते हो क्या..?? WhatsApp देखते हो क्या..??
Mobile और WhatsApp देखने का टाइम है, WhatsApp send करने का टाइम है। Exercise करने का टाइम नहीं है..?? है ना। तो जो जरूरी काम है आप उन्हें पहले कर लीजिए। WhatsApp बाद में देखिए। गैर जरूरी कामों में अपना समय और ऊर्जा मत लगाईए। पहले जरूरी कामों को कर लीजिए उसके बाद समय रहा तो गैर जरूरी काम करने के बारे में सोचिए। उससे तनाव क्रिएट नहीं होगा। Clear..?? एकदम अच्छे से ..??
अब आते हैं कन्फ्यूजन पर। हम कन्फ्यूज कब होते हैं..?? जब हमारे पास एक से अधिक चोइज होती है। ये करूं की ये करूं, इधर जाऊं की उधर जाऊं, सोऊ की टीवी देखू, चोइज आपको कंफ्यूज करती है। चार साडियां है आपके पास, ये पहनू, ये पहनू, ये पहनू कि ये पहनू। वो तो अच्छा है कि आज आप लोगों ने एक जैसी साडियां बनवा ली, तो आज confusion नहीं हुआ, चोइज नहीं थी ना.! बराबर की नहीं..??
नहीं तो अलमारी के सामने खड़े रहो, कितनी भी साड़ियां हो फिर भी सारी बहनें कहती है कि मेरे कन साड़ियां कठ है। चुकी महिलाएं अधिक है इसलिए महिलाओं को इशारा करके example दिया हैं। भाई लोगो के लिए भी same नियम लागू रहेगा। Branded purses महिलाओं को बहुत पसंद है, आज उसी की बात करते हैं। आप store में गए, 15-20 पर्स आपके सामने सेल्समैन ने रख दिया। साथ में आपकी सहेली भी जाती है, या ननद भाभी कोई तो जाती ही है साथ में। बहुत मुश्किल से चुन-चुन के आपने दो पर्स साइड में रखे।
अब इसमें भी confusion. ये daily wear मैं काम में आएगा और ये party wear के काम में आएगा। पार्टी वाला डेली में काम नहीं आ सकता और डेली वाला पार्टी में काम नहीं आ सकता। इसका colour अच्छा है तो इसका shape अच्छा है। इसमें pocket ज्यादा है तो इसकी chain अच्छी है, इसका look अच्छा है। कितना confusion है। तो क्या करना है..?? देखिए, राघव ने बहुत अच्छी बात लिखी है कि हर चीज में plus minus रहता ही है। है ना..?? जैसे इसका plus point यह है कि इसे केवल पार्टी में लेकर जा सकते हैं। इसको daily use में use नहीं कर सकते, ये delicate है, यह इसका minus point है। है ना..?? तो शुरु-शुरु में आदत डालने के लिए आपको paper पैन लेना है। फिर तो आप एक्सपर्ट हो जाएंगे। इसके plus point क्या है, इसके minus point क्या है, वह लिखिए। दोनों को टैली करना है कि किसमें लाभ ज्यादा है और किससे मुझे लंबे समय तक लाभ मिलेगा, उसे उठा लीजिए।
Suppose आपने दूसरे वाले को चुना तो बाकी सारे options अपने आप ही परे हट जाते हैं। आपको एग्जांपल देकर समझाते हैं कि आप लोग साड़ियां लेने जाते हैं ना, आपने शॉप कीपर से कहा, सेल्समेंन से कहा कि 10-15 हजार के रेंज की साड़े दिखाना। वह 15-20 साड़ियां बिछा देता है। आपके साथ दो और महिलाएं होती है, उसमें से एक बोलेगी कि इसका कलर अच्छा है तो दूसरी बोलेगी कि इसका प्रिंट अच्छा है, उसका बॉर्डर अच्छा तो उसका पल्लू अच्छा है, फिर छाट-छाट के आपने एक साड़ी साइड में निकाली। है ना..?? यह जची आपको। वह सेल्समेंन आपके फेस को ही देखता रहता है। ज्यों ही हमने एक साड़ी साइड में रखी कि यह फाइनल कर लेते हैं, हम आपस में बात कर रहे हैं, उसको तो बोला ही नहीं। वह झट बाकी सारी साड़ियां पीछे कर देगा। करता है कि नहीं ..?? हाथ से सारी साड़ी परे सरका देता है ताकि वापस आप कंफ्यूज ना हो और हाथ मे कैंची लेकर ब्लाउस काटना शुरू कर देता है और मजेदार बात ये है कि ब्लाउस काटने के बाद साइड में रखता है, फिर वापस निकालता है, वापस दिखाता है और आपने उससे कहा कि मुझे तो एक ही साड़ी लेनी थी, सो ले ली। वह कहता है देख लो बहन जी, देखने का पैसा थोड़े ही लगता है। हमने देखा तो हमें पसंद आएगी ही। है ना.! तो उसी तरह आपने एक पर्स ले लिया, बाकी options साइड कर दिए। Payment करके आप बाहर निकले। अब कमजोर मन वाली के साथ क्या होता है..?? उसके साथ वाली कहती है कि दूसरा उठा लेती तो अच्छा होता। होता यह है कि हम उसके प्लस पॉइंट को सोच कर ले लेते हैं, उसके माइनस पॉइंट को स्वीकार नहीं कर पाते हैं। बाद में वह आपसे कहेगी कि वह वाला अच्छा था, पार्टी में लेकर जा सकती थी, इसको थोड़ी पार्टी में लेकर जा सकती हो। तब आपको बोलना है कि मैंने डिसीजन ले लिया है और यही फाइनल डिसीजन है, यही सही है। आप डिसीजन ले लेते हैं और अब उसे सही साबित करना आपके हाथ में है।
मुख्य शब्द : सही निर्णय, जरूरी, गैर जरूरी।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
.
.
.
.
.
.
.
|| Narayan Narayan ||
The Summary of Divine Wednesday Satsang of 19th February 2025. The Satsang has been brought to you from the treasure box of Raj Didi’s Divine Satsang.
This is a question and answer session.
Q :- We are always confused, we are not able to make the right decisions at several times, how to take right decisions…..???
Raj Didi said, “Someone asked that he is always stressed, Didi said she would adddress both the queries simultaneously that is how to remove stress and confusion..? Raj Didi conveyed her message through Mr. Raghav Spiritual Guru, Mr. Raghav gave a very beautiful definition of what we have to do now..?? Let‘s see first how we can remove stress. Spiritual Guru Mr. Raghav writes that we have to do two types of work in our lives. A) Necessary and B) Not necessary. We put so much time and energy in not –necessary things, that we do not get time for necessary work and then the stress is created.
For Example: students do not study all year round, they chat on mobile, when exam time comes there is stress, It is very important for us to exercise. When we tell our sisters to do exercise, they say that they are so busy that they do not get time to exercise. The second question we ask them, do you chat on Mobile..?? WhatsApp ?? If you have time to chat on mobile and send messages on WhatsApp and do not have time to exercise…?? You must understand exercise is necessary for good health.
Didi further explained that it is better to do necessary things first and if time permits then you can do other things which are not –necessary. Do exercise first, see WhatsApp later. Don’t put your time and energy into unnecessary things. Do the necessary things first, after that think about doing not necessary things if you follow this then there will be no stress..?? Now come to another question, confusion..?? When do we get confused..?? When we have more than one choice. Like I do this, or that, go here or there watch TV or sleep… choice confuses you. If you have four sarees you have to choose amongst them which one to wear..?? No matter how many sarees a woman has she feels she does not have many sarees. Didi said women are fond of branded purses, they go to the store, shop keeper shows 15-20 purses. You choose two purses out of all with the help of your friend. Now there is still confusion about which one to buy. Each thing has plus and minus points so according to your priority decide which one will be better for you. Raghav has also written a very good thing that every thing has plus and minus points isn‘t…??? Like A plus point in one purse may be you can only take it to the party. It cannot be used for daily purposes, it is delicate, it is the minus point. Isn’t..?? So you have to take paper and pan and write down plus and minus of both slowly you will become expert. Write plus and minus point of both and tally what is more beneficial for you then take it. Didi gave one more example that you people go to buy sarees, you tell the shop keeper, that you want sarees in range of 10-15 thousand. He will show 15-20 sarees. There are two more women with you, one of them will say that this color is good, the other will say that print is good, this border is good, that is good, then you choose one saree and put it on one side..?? The shopkeeper keeps an eye on you. As you put one saree aside. He push back all the remaining sarees. Doesn’t he…??? The funny thing is that he cuts blouse piece of that saree keep it aside and shows you more sarees, you tell him that you wanted to take one saree and you have already chosen one. He requests you to see more if you agree and see more you may like more sarees. So in the same way you took one purse, Now what happens to a lady with a weak mind..?? Her friends tell her it would have been good if she had picked up the other one, the friend might give you many reasons why the other one which you left was better then you have to say, that you have taken the correct decision and that is the final decision. You take the decision and now it is in your hands to prove it right.
Main Words : Right Decision, Necessary, Not –necessary.
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka 🙏
Comentários