SESSION: 12th February, 2025 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Feb 12
- 11 min read
|| नारायण नारायण ||
12th February 2025 बुधवार सत्संग का सारांश ।
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
यह प्रश्न उत्तर सत्र है।
नारायण नारायण दीदी.! आजीवन खुश रहने का मंत्र।
प्रश्न : हमने किसी का भला किया फिर भी उसने हमारे साथ गलत व्यवहार किया, दोबारा हमें मौका मिला फिर हमने अच्छाई जताई और हमारे द्वारा की गई अच्छाई का उस पर असर हुआ और उसमें परिवर्तन आया, इस बाबत कोई सत्य प्रसंग हो तो बताएं, ताकि सामने वाला कैसा भी व्यवहार करें पर हम अच्छा ही व्यवहार करते रहे। हमें अच्छा करने की प्रेरणा मिलती रहे अन्यथा सामने वाले को गलत व्यवहार करते देख हमारे मन में भी उसके प्रति गलत करने का भाव ना चाहते हुए भी आ ही जाता है। सत्संग में यह बारंबार सुनने के बाद भी कि हमें दूसरों के साथ अच्छा ही व्यवहार करना चाहिए, हम अच्छा व्यवहार नहीं कर पाते हैं और सामने वाले के प्रति हमारे मन में नकारात्मक विचार चलते रहते हैं।
राज दीदी ने अध्यात्म गुरु मिस्टर राघव जो नारायण शास्त्र के रचयिता है के माध्यम से बताया। राघव कहते हैं कि इस धरती पर आया हुआ हर एक मनुष्य खुश रहना चाहता है, हर एक व्यक्ति की खुश होने की व्यवस्था अलग-अलग होती है। हम आपको वह सब पाने की तकनीक बताएंगे जिससे आपको जीवन में खुशी मिले। जो चीज आपको आसान लगे वह आपको फॉलो करनी है। Is It clear..?? आपको अपनी सेहत और स्वाद को देखते हुए मंत्र को select करना है।
राज दीदी ने आगे कहा कि मिस्टर राघव ने द्वितीय विश्व युद्ध का एक प्रसंग बताया। एक जापानी सैनिक को कंधे पर गोली लग गई थी और वह दर्द से कराह रहा था। एक भारतीय सैनिक ने उसे जमीन पर पड़ा हुआ देखा और उसके मन में यह भाव आया कि अंत समय में क्या दुश्मनी करना और वह भारतीय सैनिक जापानी के लिए चाय का एक प्याला ले आया। जैसे ही वह उसे चाय पिलाने लगा तो जापानी ने भारतीय सैनिक के सीने में चाकू घोप दिया। Coincidentally उन दोनों सैनिकों को एक ही अस्पताल में भर्ती किया गया। इलाज के बाद जब भारतीय सैनिक को होश आया तो ward boy उसके लिए चाय लेकर आया। दो पलंग छोड़कर जापानी सैनिक लेटा हुआ था, उसे देखकर भारतीय सैनिक के मन में फिर से भाव आया कि वह चाय का प्याला जापानी को पिला दिया जाए। वह उसे लेकर जापानी के पास गया और चाय देकर कहने लगा कि उस दिन मैं तुम्हें जब चाय दे रहा था तो इस भाव से दे रहा था कि तुम्हें अच्छा महसूस होगा और आज यह सोच कर दे रहा हूं कि मुझे अच्छा महसूस होगा कि तुम्हें चाय पिलाने की मेरी मंशा पूरी हो गई। उस जापानी की आंख भर आई और उसने कहा, मैं आपकी सद्भावना के आगे नतमस्तक हूं। जापानी के साथ दुश्मनी होते हुए भी भारतीय सैनिक ने उसके साथ अच्छा व्यवहार किया लेकिन जापानी ने इसकी एवज में भारतीय सैनिक के साथ बुरा व्यवहार किया। इन सब चीजों के बावजूद भी फिर से मुलाकात होने पर भारतीय सैनिक ने प्रतिशोध लेने की नहीं सोची और जापानी के साथ अच्छा व्यवहार ही किया। राघव कहते हैं की साधारण लोग बदला लेने की भावना रखते हैं और असाधारण लोग माफ करने की भावना रखते हैं। जापानी ने भारतीय सैनिक की सद्भावना देखकर कहा कि मुझे अब समझ में आ गया है कि आखिर क्यों भगवान बुद्ध का जन्म भारत में ही हुआ था। मिस्टर राघव कहते हैं कि मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा जन्म भारत देश में हुआ, जिसे संतों की भूमि कहा जाता है।
राज दीदी ने आगे कहा कि हमारे माता-पिता ने हमें क्षमा करना सिखाया है, हम भी अपने बच्चों को क्षमा करना ही सीखाते हैं। शास्त्र भी कहता है कि बदला लेना पाप है और क्षमा करना पुण्य है।
नारायण शास्त्र कहता है कि जब हम अच्छाई को चुनते हैं तो पॉजिटिविटी को आकर्षित करते हैं और जब बुराई को चुनते हैं तो नेगेटिविटी को आकर्षित करते हैं। सामने वाले ने चाहे जैसा व्यवहार किया हो फिर भी आपने उसके साथ अच्छे से व्यवहार किया तो आप पॉजिटिविटी को आकर्षित कर लेते हैं और ज्यों ही आपके भीतर बदले का भाव आता है तो आप नेगेटिविटी को अपने जीवन में आकर्षित कर लेते हैं।
राज दीदी ने आगे कहा कि यदि किसी ने आपके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया तो आपको अपनी अच्छाई की क्वांटिटी और ज्यादा बढ़नी होगी। अच्छाई की क्वांटिटी के साथ-साथ आपको आपकी अच्छाई की क्वालिटी भी सुधारनी होगी। राज दीदी ने आगे कहा कि लोग सोचते हैं कि हमारी कुंडली में ऐसा लिखा हुआ है फिर भी हमारे जीवन में ऐसा क्यों नहीं हो रहा है। कुंडली में है लेकिन जीवन में नहीं है इसका कारण आपको अच्छे से समझना होगा।
किसी से अनबन होने पर आप उस व्यक्ति से झगड़ा करके या बिना झगड़ा किए उस व्यक्ति के ऊपर कोर्ट केस करने के निर्णय तक पहुंच जाते हैं। कोर्ट केस करने से आपका समय, धन और एनर्जी सब इस्तेमाल होती है। कोर्ट केस करने से हम सामने वाले की नेगेटिविटी अट्रैक्ट करते हैं। आप यदि यह कह कर केस छोड़ देते हैं कि उसको ऊपर वाला दंड देगा, तो भी आपके मन में जो बदला लेने का प्रतिशोध है वह आपके भीतर नेगेटिविटी ले आता है। आप यदि कर्म का कहकर छोड़ते हैं कि उसका कर्म वह जाने और मेरा कर्म मैं जानू, उसके बाद भी सामने वाले से फिर से मुलाकात होने पर वह आपको चार बातें सुनाता है लेकिन आप उसे कुछ नहीं कहते हैं। आपके इर्द-गिर्द आपके दोस्त खड़े रहते हैं और वे भी आपको उकसाते हैं कि तुम क्यों चुप बैठे हो। वे लोग आपके शुभचिंतक नहीं होते हैं।
राज दीदी ने आगे कहा, हमने देखा है कि ऐसे लोग शुभचिंतक नहीं होते हैं क्योंकि हम समाज के क्षेत्र में लगभग 25-30 सालों से है। यदि किसी के घर में भाइयों के बीच तनाव का माहौल है और उनकी बात बंटवारे तक पहुंच गई हो तो उनके घर का वातावरण अस्वस्थ हो जाता है। ऐसे में यदि उन भाइयों में से कोई एक भाई उनके घर की बातें अपने किसी मित्र से शेयर करता है और वह मित्र सब सुनकर उसे उकसाता है कि तू तेरा हक नहीं छोड़ना, तो वह मित्र उनका शुभचिंतक नहीं है, यदि शुभचिंतक होता तो बंटवारे का नाम सुनते ही अपने मित्र को राय देता की मित्र तुम शांत रहना। तुम्हारे हक में जो होगा वह तुम्हें मिलेगा, हक का कहीं नहीं जाएगा।
राज दीदी आगे कहते हैं कि जब आप अपना हक मांगते हो तो नेगेटिविटी अट्रैक्ट करते हो और जब माता-पिता अपनी खुशी से कुछ देते हैं तो आप पॉजिटिविटी को अट्रैक्ट करते हो और आशीर्वाद स्वरुप आपका हक स्वत: ही आपकी झोली में आ जाता है। कानून अलग है, शास्त्र अलग है।
नारायण शास्त्र कहता है कि लड़कर पाई हुई प्रॉपर्टी का आप ना तो उपभोग कर सकते हैं और ना ही उपयोग कर सकते हैं। जब आप कहते हैं की पिता की संपत्ति पर बेटे का भी तो अधिकार होता है, तो नारायण शास्त्र कहता है कि पिता का भी आपकी संपत्ति पर उतना ही अधिकार है। आपको कमाने लायक किसने बनाया..?? किस बेस पर खड़े हैं आप लोग..??
हमारे शास्त्र इतना अच्छे से इशारा करते हैं, हमें संदेश देते हैं। महाभारत में दुर्योधन ने कहा कि पांच गांव भी नहीं दूंगा। दुर्योधन लड़ा और युद्ध हार गया। उसने उस प्रॉपर्टी का ना तो उपभोग किया और ना ही उपयोग किया। कुछ मिला क्या दुर्योधन को..?? भगवान श्री राम 500 साल बाद भी अयोध्या में राज कर रहे हैं। राम जी ने तो उनके हक का भी छोड़ दिया था।
राज दीदी कहते हैं कि जो व्यक्ति आपको उकसाता है वह आपका शुभचिंतक नहीं है। वह व्यक्ति आपको भड़काने के बाद सारी नेगेटिविटी खुद के अकाउंट में अट्रैक्ट कर लेता है। उन जैसे व्यक्तियों को लगता है कि वे सबकी मदद कर रहे है फिर भी परेशानियां उनका पीछा क्यों नहीं छोड़ती है।
और जो आपसे कहता है कि तुम शांति रखो, अपने कर्तव्य का पालन करो, जो तुम्हारे भाग्य में है वह तुम्हारी झोली में आ जाएगा। आप उत्तेजित हो पर वह आपको शांत करता है that means वह आपका शुभचिंतक है।
Is It clear..??
राज दीदी ने आगे कहा कि आपने कोई बात यह कह कर छोड़ दी कि उसका कर्म उसके साथ और मेरा कर्म मेरे साथ लेकिन उसके कुछ सालों बाद आपको यदि उस व्यक्ति के बारे में यह पता चला कि उस व्यक्ति की परिस्थिति अब विपरीत है और ऐसा सुनते ही यदि आपके मन में यह भाव आया कि उसने मेरे साथ बुरा व्यवहार किया था तो उसके साथ तो ऐसा होना ही था, आप यदि ऐसा सोचते हैं तो आप आपके भीतर नेगेटिविटी अट्रैक्ट कर लेते हैं, यदि आप ऐसा भाव रखते हैं कि “नारायण, मैंने उसे माफ कर दिया है और अभी आप भी उसे माफ कर दीजिए” तो आपकी झोली में पॉजिटिविटी का पैकेज जमा हो जाएगा। इसके बाद यदि आप इसका जिक्र और लोगों से करते हैं कि उसके ऐसा करने के बावजूद भी मैंने उसे माफ कर दिया तो वह पॉजिटिविटी आपके अकाउंट से deduct होती चली जाती है। सामने वाले को माफ करने के बाद आपको वह chapter then and there close कर देना चाहिए, उसकी चर्चा आपको कहीं नहीं करनी है। हम मारवाड़ी लोग त्योहार के टाइम पर कथा कहानी सुनते हैं और अंत में कहते हैं “कहता क, सुणता क, हुंकारा क, भरता न आपण सारे परिवार न दिए।“
मुख्य शब्द : Feel Good, Humility
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
.
.
.
.
.
.
|| Narayan Narayan ||
The Divine Wednesday Satsang of 12th February 2025.
The Satsang has been brought to you from the treasure box of Raj Didi’s Divine Satsang.
This is a question answer session.
Topic : Aajeevan khush rehne ka mantra.
Q : We did good for someone, yet he behaved negatively with us, again we got the chance, and we did good for him and this time our good behavior had good impact on him if there is such any true incident please share so that we get motivated to behave in a good manner irrespective of the behavior of another person other wise when we see other person behaving in negative manner we also tend to behave in the same manner though we are taught in the Satsang to behave in a positive manner, still we sometimes think negative about another person.
Raj Didi conveyed her message through the spiritual guru Mr. Raghav author of ‘the Narayan Shastra.’ Raghav says that every man who is born on earth wants to be happy, every person’s reason for being happy is different. Didi said she would share many techniques which would bring joy in your life and you can choose any one which you can follow easily and stay happy in life. Is it clear..?? You have to select the mantra to stay happy according to your health and taste.
Raj Didi further elaborated that Mr Raghav shared the context of World War II. A Japanese soldier was shot on the shoulder and he was groaning with pain. An Indian soldier saw him lying on the ground and thought that he should just forget the enmity and help the soldier so he got a cup of tea for the Japanese soldier. When the Indian soldier bent down to feed tea to an injured Japanese soldier, the Japanese soldier pierced a knife in his chest. Coincidentally both of them were admitted to the same hospital. After treatment, when the Indian soldier regained
Consciousness, the ward Boy brought tea for him. The Japanese soldier was lying on a nearby bed. The Indian soldier again felt that he should give tea to the Japanese soldier. He went to a Japanese soldier and gave him tea and said that when he gave him tea the other day his intention was to make the Japanese soldier feel good and today he offered him tea because it would make him feel good because his intention of giving tea to a Japanese soldier was completed. The Japanese soldier was overwhelmed and he said, he salutes the humility of the Indian soldier. In spite of the war, the Indian soldier treated the Japanese soldier very well. The Japanese soldier behaved badly with the Indian soldier despite all these things the Indian soldier did not think of revenge and again behaved with kindness towards the Japanese soldier. Raghav says that ordinary people carry the feeling of revenge while extraordinary forgive. The Japanese saw the goodwill of the Indian soldier and said that he now understood why lord Buddha was born in India. Mr Raghav says,” I am lucky that I was born in India which is called the land of The Saints.” Raj Didi further said that our parents taught us to forgive and we also teach forgiveness to our children. The Scriptures also say that taking revenge is sin and forgiveness is good virtue. Narayan Shastra says that when we choose the good we attract positivity when we choose evil we attract negativity. No matter how the other person behaves, still you treat him well, you attract positivity but if you get a feeling of revenge, you attract negativity in your life.
Raj Didi further said that if no one has behaved well with you then you have to improve both quantity as well as quality of your goodness. Raj Didi further said that people think that something good is written in their horoscope, yet why is this not happening in their lives. Didi said, you will have to understand this properly. If you have differences with someone you take the decision to file a court case against that person. Your money and energy, your time is all wasted. If you drop the case by saying that God will only punish him, this feeling of revenge will attract negativity in your mind. If you leave it by saying this is all karma and when you meet him again you do not say anything negative. Your friends invite you to behave negatively with him. They are not your well-wisher.
Raj Didi further said, “We have seen such people are not well-wishers. Didi said if someone’s house has a stressful environment among brothers, because of the division of ancestral property. In such a case if one of those brothers shares the things with a friend and that friend instigates him to fight his brothers for his right in property such friends are not well-wishers, if the friend advises him to keep calm and he would get what is rightfully his.
Raj Didi further says that when you fight for your rights, you attract negativity and when parents give something with their happiness, you attract positivity and blessings.
Narayan scripture says that no one can enjoy the property which you attained by fighting with dear ones. When you say that a son has right over the property of father, Narayan scripture says that father also has the same right over the property of his son. Who raised you and gave you the best education?? our scriptures teach so well, give us messages. In Mahabharat Duryodhan said, that he would not give even five villages to pandavas from their ancestral property. Duryodhan fought and lost the war. He did not enjoy that property. Did Duryodhan get something..?? Lord Shri Ram is reigning Ayodhya even after 500 years. Ram ji left what was his rightfully.
Raj Didi says that the person who incites you is not your well-wisher. Sometimes a person thinks he is helping all yet why he is surrounded by problems. The person who tells you that you explain to him to keep calm, follow your duty, what is in your luck will come to you. You are upset but your friend calms you that means he is your well wisher. Is it clear..??
Raj Didi further said that you left something with the thought that his karma is with him and your karma is with you. After a few years you found out that he is unfavorable, you think that he did negative with you so he should suffer, then you would attract negativity in your life, if you have a feeling that “Narayan please forgive him” you will attract positivity. After this, if you discuss it with other people gossip about him that despite doing of his bad behaviour you forgave him then positivity will deduct from you’re account. After forgiving the other person, you should close that chapter there and then, you do not have to discuss it anywhere.
Key Words : Feel Good, Humility
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka 🙏
Comments