top of page

SESSION : 8th NOVEMBER, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण

8th November 2023 बुधवार सत्संग का सारांश।


सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


राज दीदी ने सत्र में विजय रत्नसुंदर सूर्य जी महाराज के माध्यम से कहा –


वे जैन मुनि है, संत है। वह अपने मुख पर पट्टी बांधते हैं। वसंत विजय रत्नसुंदर सूर्य जी महाराज कहते हैं कि एक बैंक में छे कैश काउंटर थे, बड़ा बैंक था‌। वहाँ पर कांच लगे रहते हैं और बाहर क्या हो रहा है वह मैनेजर अपने केबिन से देख सकता था। तीन नंबर वाले काउंटर पर सबसे अधिक लाइन होती है। बाकी कैश विड्रॉ करने वालों का काउंटर खाली ही पड़ा होता है। सभी कस्टमर तीन नंबर काउंटर पर से ही पैसे विड्रॉ करते थे जब कि वहां पर सबसे अधिक भीड़ होती थी।


तो एक दिन मैनेजर ने बाहर आकर उन लोगों से पूछा कि बाकी काउंटर खाली है फिर भी आप लोग वहाँ जाकर क्यों नहीं पैसे विड्रॉ कर लेते, यहाँ लाइन में खड़े हुए हो। तो किसी ने कहा कि जब मैं यहाँ से, इस तीन नंबर काउंटर से विदड्रॉल लेकर जाता हूँ तो मेरा बिज़नेस बहुत बढ़िया चलता है। किसी ने कहा घर में बरकत बहुत होती है, किसी ने कहा जब यहाँ से पैसा लिया और वहाँ जाकर बच्चों की फीस भरी तो उनकी पढ़ाई मैं भी फरक आया। किसी ने कुछ कहा और किसी ने कुछ कहा। मैनेजर को बड़ा आश्चर्य हुआ। किसी ने कहा कई बार दूसरे काउंटर से भी पैसा लेके देखा, पर वो फलित नहीं हुआ, इसलिए समय लगेगा चलेगा, पर हम इसी काउंटर से विड्रॉ करेंगे। यह सुनकर मैनेजर को बड़ा आश्चर्य हुआ। वो तीन नंबर काउंटर पर जो कैशियर बैठा हुआ था उसके पास गया और बोला कि इनको कैश देते वक्त तुम कुछ करते हो क्या..? बोला नहीं सर, सिर्फ इतना करता हूँ कि जब टोकन आता है और मुझे कैश देना होता है तो ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि

“जिस मकसद से भी ये लोग रुपया विड्रॉ करके ले जा रहे हैं, उन्हें बहुत बरकत देना, उनका काम बहुत अच्छे से कर देना।

बस यही प्रार्थना करता हूँ सर और कुछ भी नहीं करता। आगे कहते हैं विजय रत्नसुंदर सूर्य जी महाराज कि, मैनेजर यह सुनकर धक्क रह गया। उसके बाद वह अपने कैबिन में जाकर बैठा तो ये एहसास हुआ कि इस बैंक में 200 लोग काम करते हैं और हर एक व्यक्ति ने बैंक से लोन ले रखा है, सिवाय उस अकेले व्यक्ति के और जब लोग उसे मजाक में छेड़ते हैं कि तुम इकलौते हो जिसने लोन नहीं ले रखा है, बाकी सब के ऊपर लोन है, तो वह कहता है कि

“बहुत है मेरे पास, ईश्वर का दिया हुआ बहुत है।”

महाराज जी ने आगे कहा कि, मैनेजर ने एनालाइज किया कि आज मुझे यह रहस्य पता चला कि “इसकी बरकत कैसे होती है,” जबकि सारे लोग लोन लेकर बैठे हैं।


राज दीदी ने आगे श्रीमति लक्ष्मी के माध्यम से कहा। श्रीमति लक्ष्मी कहती है कि उन्होंने फर्स्ट कंडीशन बतायी कि आपको डेली एक्सरसाइज करनी ही होगी क्योंकि तन ही स्वस्थ नहीं होगा तो बाकी सब चीजें आप कैसे करोगे। रेग्युलर 5 मिनट से शुरू करें, 10 मिनट से शुरू करे ऐसा ना करें कि हफ्ते में हमने 1 दिन दो घंटा कर लिया, फिर 1 घंटे का कोटा पूरा। पार्टी में जा के ढेर सारा खा लेते हो, हफ्ते भर नहीं खाते हो ऐसा है क्या..? रोज़ खाना खाते हैं, तो रोज़ एक्सरसाइज भी करनी चाहिए। रेग्युलर एक्सरसाइज करने से आपका तन स्वस्थ होगा, यह आपका वील पावर बढ़ाएगा और आपका वही वील पावर आपसे नियमित एक्सरसाइज भी करवा लेगा। जिस दिन आपका एक्सरसाइज करने का मन नहीं होगा तो आपका विल पावर आपको पुश करेगा। रोज़ 60 मिनट करते हैं, आज 55 मिनट करिए, पर करना है।


राज दीदी ने आगे श्रीमती सुधा मूर्ति के माध्यम से कहा। श्रीमती सुधा मूर्ति कहती है कि देना है और ये सच्चाई है, नारायण शास्त्र भी यही कहता है कि ईश्वर ना मंदिर में, न मस्जिद में, न चर्च में विराजित हैं, ईश्वर तो इंसानों में रहता है। यदि उनकी सेवा करते हो तो ईश्वर प्रसन्न होता है। नारायण शास्त्र कहता है कि आपने 108 हनुमान चालीसा या सुंदरकांड के पाठ किये, कितना अच्छा लगता है ना और हम न जाने कितनों को फोन करके बोल देते हैं, पता है “आज मैंने 108 सुंदरकांड के पाठ किये। “पर यदि एक भी व्यक्ति आपकी बातों से हर्ट हुआ तो आपका सारा पुण्य उसके खाते में चला जाएगा और यदि आपने एक भी व्यक्ति को खुश कर दिया तो 108 सुंदरकांड का पुण्य आपके खाते में चला जाएगा।


बाहर आप कैसा व्यवहार करते हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, प्राथमिकता है कि घर के सदस्यों के साथ आप कैसा व्यवहार करते हो। बाहर सब लोग अच्छे बने हुए हैं और अच्छा साबित करने की होड़ भी रहती है। ये होड़ हमें घर के भीतर करनी है। अच्छी बातों की शुरुआत घर से ही करनी चाहिए। घर में उपहार दीजिए, बेस्ट से बेस्ट दीजिए। फिर बाहर दीजिए, पर देना शुरू कीजिये। फिर देखिए भीतर क्या परिवर्तन आते चले जाते हैं, यह चीजें आती हैं कि नहीं.?? आती है।


*मुख्य शब्द :* Prayers, in giving we believe, regular exercise, positive affirmations, Charity Begans at Home, Seven Star Life


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई





Narayan Narayan

The Summary of Divine Wednesday Satsang of 8th November 2023.


The Satsang has been brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsangs.


Raj Didi conveyed her message through an incident written by Vijay Ratnasundar Suryaji Maharaj. He is a Jain muni. Vijay Ratnasunder Suryaji Maharaj writes that there were six cash counters in a bank, it was a big bank. The manager could watch everyone in the bank from his cabin. Once he noticed that there was always long queue at counter number three. The other counters had only few people In the queue. One day the manager came out of his cabin and asked these people that the rest of the counters are free, why don't they go there and withdraw the money why they are standing in a long queue on the counter number three.


One person said that when he takes withdrawal from the counter number three, his business runs very well, the other person said that when he withdraws money from counter number three he receives lots of blessings in his house, while one person said that when he takes money from counter number three and pays the school fees of the children. There is improvement in their studies in this way everyone shared something positive about counter number three. The manager was very surprised. One person said that many times he tried withdrawing from other counters as well, but it did not work, so though it takes time, but he withdraws from this counter only. The manager was very surprised to hear this.


He went to the cashier sitting at counter number three and asked, “Do you do anything while giving cash to them..??” He said, that he just pays the amount as per token number, he prays to God that

“For whatever purpose these people are withdrawing the money, bless them that their work is very good..”

The cashier said that he just says well wishing prayer for them.

Vijay Ratnasundar further writes that the manager was amazed to hear this. After that, when he sat in his cabin, he thought that 200 people work in the bank and every single person has taken a loan from the bank, except that one person and when people tease him jokingly….. That you are the only one who has not taken a loan, everyone else has a loan, he says,

“I have enough, God has given me enough..”

The manager said that now he came to know the secret as to why this person is blessed while all the people have taken loans.


Raj Didi further conveyed her message through Shrimati Lakshmi.

Shrimati Lakshmi says that – To remain healthy you will have to do daily exercise because if your body is not healthy then how will you do anything else. Start regularly with 5 minutes gradually increase. It is not that one day you do one hour exercise and the quota of exercise for a week is completed…. When you go to a party and eat a lot, is it that you don't eat for a week, is that so.? If you want to eat daily, you should also exercise daily. By doing regular exercise, your body will be healthy, your will power will increase and your same will power will make you do regular exercise also.


If any day, you don't feel like exercising your will power, your will power will push you. If you do exercise regularly for 60 minutes, then your will power will push you to do for 55 minutes but it has to be done.


Raj Didi further said through Mrs. Sudha Murthy. Mrs. Sudha Murthy says that one has to give, and this is the truth, Narayan Shastra also says that God is neither present in a temple, nor in a mosque, nor in a church, God resides in humans. God is pleased if you serve him. Narayan Shastra says that you recited 108 Hanuman Chalisa or Sunderkand, it feels so good doesn't it and then you inform near dear ones that you recited 108 Sunderkand.” But if you make even one person happy, the virtue of 108 Sunderkand will go to your account.


The priority is to behave properly with your family members. Everyone behaves nicely with other people and there is a competition to prove yourself good. We have to do the competition of behaving well inside our home. Good things start from home. Give the best gifts at home, but start giving. And then see what changes come in your life.



*Key words:* Prayers, In giving we believe, Exercise, Affirmations, Seven Star Life.

Narayan Dhanyawaad

Raj Didi Dhanyawad

Regards

Mona Rauka🙏


Recent Posts

See All

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page