top of page

SESSION : 1st NOVEMBER, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण

1st November 2023 बुधवार सत्संग का सारांश।


सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


नारायण नारायण नारायण नारायण

राज दीदी ने सत्र की शुरुआत नारायण प्रार्थना से की। राज दीदी ने श्रीमती निधि का लिखा हुआ प्रसंग राधिका के माध्यम से बताया। राधिका लिखती हैं कि ढ़ाई साल पहले की बात है, मेरा एक करीबी रिश्ता जो मेरे जीवन में बहुत अधिक महत्त्व रखता था, उसके साथ मुझे बहुत बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा था। उसका असर यह हुआ कि मैं बेहद डिस्टर्ब हो गई, मेरा खुद पर से विश्वास हट गया। इसका असर मेरे काम पर भी हुआ और मैं एक दम निराशा में डूब गई।


आगे लिखती हैं राधिका कि एक दिन के बाद है, मैं अपने ध्यान साधना में बैठी हुई थी। मुझे ऐसा महसूस हुआ कि जैसे मेरे गुरु ने मुझसे कहा हो कि “राधिका तुम्हें क्या चाहिए बोलो”, और उस पर काम करो फिर तुम देखोगी कि यह प्रकृति, ये ब्रह्मांड, ये पूरी कायनात ही तुम्हारी सहायता के लिए आ गई है, तुम्हारे सपने पूरे करने के लिए। आगे लिखती हैं राधिका कि एकाएक मुझे याद आया कि कुछ समय पहले ही मैंने अपने गुरु के सांनिध्य में एक कोर्स किया था और कोर्स में हमारे गुरु ने बहुत सीधी, सरल भाषा में बहुत गहरी बात हमें समझायी थी, हमसे कहा था कि कल्पना करो कि ये तुम्हारा मन है, इसे हमें आठ भागों में बांटना है। जो एक भाग है ये हमारा चेतन मन है, यानी हमारा कॉन्शस माइंड है और जो बचे सात हिस्से ये हमारा अवचेतन मन है यानी सब कॉन्शस माइंड है।


हमारे चेतन मन से कई अधिक शक्तिशाली हमारा अवचेतन मन है।

हमारे गुरु ने हमें बताया कि जब सबकॉन्शस माइंड का बिलीफ सिस्टम मजबूत होता है तब जो भी हम अपने जीवन में पाना चाहते हैं, उसे हासिल करना बेहद आसान हो जाता है। राधिका आगे कहती है कि हमारे गुरु ने बताया


जो भी हम वादा करते हैं, जो भी हम कमिटमेंट करते हैं, हमें उसे पूरा करना होगा।

फॉर एग्जाम्पल : आपने सोचा कि कल से रोज सुबह मैं 5:00 बजे उठूंगी। आप को रोज़ 5:00 बजे उठना पड़ेगा और नियमित उठना होगा। धीरे – धीरे इस अवचेतन मन को आपके शब्दों पर विश्वास होने लगेगा और ये मजबूत होता चला जाएगा और फिर धीरे – धीरे जैसें इससे आप वादे करते चले जाएंगे, छोटे या बड़े और वैसे-वैसे आप वादे पूरे भी करते चले जाएंगे। आप जो जीवन में पाना चाहते हैं, उसे भी पाना आपके लिए बेहद आसान बन जाएगा।


राधिका लिखती हैं कि मैंने इसे आज़माने की सोंची, इससे आत्मसात करने की सोंची क्योंकि मैं निराशा के गर्त से बाहर निकलना चाहती थी, जो मेरा आत्मविश्वास था वह खो चुकी थी, उसे मैं वापस लाना चाहती थी। शुरू – शुरू में मैंने छोटे – छोटे प्रयोग करने शुरू किये। मैंने डिसाइड किया कि कल से मैं 4:00 बजे उठूंगी और मैंने उठना शुरू कर दिया।आधा घंटा मेडिटेशन करूँगी, एक घंटा एक्सरसाइज करूँगी, एक घंटा अच्छी किताबें पढूंगी और यह सब मैंने शुरू कर दिया।


धीरे – धीरे मैंने महसूस किया कि मैं भीतर से मजबूत होती जा रही हूँ। जब मुझे महसूस होने लगा कि मैं भीतर से मजबूत होती जा रही हूँ, मैंने बड़ी – बड़ी चुनौतियां स्वीकार करनी शुरू कर दी और मुझे भीतर से जीत का आभास होने लगा। अब जो ढ़ाई साल पहले मेरे सामने बहुत बड़ी चुनौती थी, वो चुनौती मुझे अब छोटी नजर आने लगी। मैंने उस पर काम करना शुरू किया और मैंने देखा की वो रिश्ता मेरे करीब आता जा रहा है और आज ये अवस्था है कि वह हमारे बीच उस रिश्ते के साथ मेरे आपसी संबंध बेहद मजबूत हो गए हैं और दिन प्रतिदिन मजबूत होते जा रहे हैं।


आगे लिखती हैं राधिका मैं वादे करती जाती, उन्हें पूरा करती जाती और भीतर से मजबूत होती चली गई। मुझे मेरे काम के लिए बड़े – बड़े अवार्ड्स मिल रहे थे। मैं ऐसे लोगों को हील करती जा रही थी जिनके बारे में कहा जाता था कि इनका स्वस्थ होना असम्भव है। मैं दिन प्रतिदिन नई – नई ऊंचाइयों पर पहुँच रही थी, जिसकी मैंने कभी कल्पना नहीं की थी।


आगे लिखती हैं राधिका लेकिन एक डर अभी भी मेरे भीतर था, जो बचपन से था कि मुझे कार ड्राइव करने में बहुत डर लगता था। मैं बड़ी हुई, मैंने कार चलाना सीखा। लेकिन फिजियोथेरेपिस्ट होने की वजह से कई एक्सीडेंट केस मेरे सामने आते हैं और मैं बेहद डर जाती हूं, अगेन कार ड्राइव करने से लेकिन मेरा मन था कि मैं कार ड्राइव करूँ। एक दिन ध्यान साधना के दौरान वापस मेरे गुरु ने मुझे महसूस कराया कि “राधिका तुम्हें क्या चाहिए बोलो”, उस पर काम करो और फिर देखो यह पूरी कायनात ही तुम्हारी सहायता करने आ गई है‌, तुम्हारे सपने पूरे करने के लिए और मैंने हिम्मत की और कार ड्राइव करना शुरू कर दिया। आज मेरी खुद की बीएमडब्ल्यू है जिससे मैं खुद ड्राइव करती हूँ।


आगे लिखती हैं राधिका कि कई बार मुझे आश्चर्य होता है क्योंकि मैंने गुरु की एक बात मानी, इस पर काम किया और मैं कहाँ से कहाँ पहुँच गई। अब तो मैंने ठान लिया है कि मुझे वादे भी सोच समझ कर करने होंगे, जिन्हें में पूरा कर सकती हूँ वही कमिटमेंट मुझे करना है क्योंकि मुझे इससे मजबूती मिलेगी। मैंने तो ठान लिया, आपका क्या इरादा है?



नारायण नारायण

राज दीदी ने आगे श्रीमती कल्याणी का प्रसंग श्रीमती वृंदा के माध्यम से बताया।


श्रीमती कल्याणी लिखती है कि जब भी हम कोई प्रतिकूल परिस्थिति देखते हैं, विपरीत परिस्थिति देखते हैं तो झट से प्रतिक्रिया व्यक्त कर देते हैं, रिऐक्ट कर देते हैं। हालांकि हम बोलने के बाद पछताते हैं लेकिन बोलकर जो परिस्थिति थी उसे भी अस्त-व्यस्त कर देते हैं। 95% लोगों को देखा गया है कि वह रिएक्ट करने के बाद पछताते हैं कि मुझे इस तरह से रिऐक्ट नहीं करना चाहिए था, बात और बिगड़ गई।


आगे लिखती हैं कल्याणी कि आखिर हम रिएक्ट करते क्यों है.? इसलिए कि हमारे भीतर यह प्रबल भाव है कि सब कुछ मेरे कंट्रोल में होना चाहिए, मेरे मुताबिक होना चाहिए, मेरे एक्सपेक्टेशन के अनुसार होना चाहिए और जब ऐसा नहीं होता तो हमें महसूस होता है कि सब चीजें हमारे हाथ से निकलती जा रही है और ऐसे में हम रिऐक्ट कर बैठते हैं।


हमें समझना होगा कि व्यक्ति, चीजें, परिस्थितियां इन्हें हम कंट्रोल नहीं कर सकते,

हम सिर्फ अपने आप को कंट्रोल कर सकते हैं।

फिर इस चीज का समाधान क्या है..?

हमारे भीतर जो प्रबल भाव है कि सब कुछ मेरे अनुसार होना चाहिए, मेरे एक्सपेक्टेशन के अनुसार होना चाहिए। हमें इस भाव को छोड़ना होगा क्योंकि यह आपके जीवन को बेहतर नहीं बनने देगा, इसे छोड़ना होगा। हमें एक सुंदर सा इग्ज़ाम्पल दिया है कल्याणी ने, जो सत्य भी है।


राधा नाम की एक लड़की जिसका जन्म बेहद गरीब परिवार में हुआ था लेकिन आज वह एक आई.ए.एस ऑफिसर के पद पर आसीन हैं। यहाँ से वो वहां तक कैसे पहुंची..?? ये बात तब की है जब राधा सातवीं कक्षा में थी। परीक्षाएं हो चुकी थी, नतीजे का इंतजार हो रहा था और राधा उस वक्त एवरेज विद्यार्थी थी, पर उसे विश्वास था कि मैं पास तो हो ही जाऊंगी, लेकिन जब नतीजे निकले तो वो असफल घोषित हुई। ऐसे में उसका दुखी होना, डिस्टर्ब होना, चीखना – चिल्लाना स्वाभाविक था, लेकिन आश्चर्य उसने दूसरा रास्ता पकड़ा। वो रिज़ल्ट सुनकर, नतीजा सुनकर एकदम शांत रही, 10 मिनट तक शांत बैठी रही फिर उसने वापस कन्फर्म किया कि हकीकत में मेरा रिजल्ट क्या है..?? पता चला कि वो फेल हो गई है। इसे उसने शांति से स्वीकार किया और बैठी और विचार किया कि अब मुझे क्या करना है। उसके मन में भाव आया की मुझे आगे तो पढ़ना ही पढ़ना है और आगे बढ़ना भी है। बस उसी क्षण अपने कमरे में गईं जहाँ उसकी पुस्तकें रखी हुई थी। वो खन का drawer उसने व्यवस्थित किया, टाइम टेबल बनाया कि पिछली बार मुझसे क्या गलतियाँ हो गई जिसकी वजह से मैं सफल नहीं हो पाई और मेहनत करनी शुरू कर दी। नतीजा हमें पता है कि इस बार उसके नंबर पिछली बार से कई अधिक आए और इसके बाद उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।


जो उर्जा वह रिएक्ट करने में खर्च करती थी, बजाये उसके उस ऊर्जा को उसने संरक्षित किया और नया मोड़ दिया, अपने विचारों को नया मोड़ दिया और आज वो उस ऊँचाई पर पहुंची भी गई। तो हमें क्या करना चाहिए..??


जब परिस्थितियां विपरीत हो तो हमें समझ लेना है कि सब कुछ हमारे कंट्रोल में नहीं है, 10 मिनट शांति से बैठ जाए क्योंकि जो उर्जा रिएक्ट करने में खर्च करते हैं, वहीं ऊर्जा शांति से बैठने पर आप तक ही सीमित रहती है, बाहर नहीं निकलती है और 10 मिनट बाद में आपको एहसास होता है कि अब हमें क्या करना है, कौन सा रास्ता पकड़ना है, बजाय रिएक्ट करने के, कुछ हम क्रिएट कर सकते हैं ना..??


उसी ऊर्जा को हमें कुछ क्रिएट करने में लगाना चाहिए

और जब आप इस तरह सोचेंगे तो आप पाएंगे कि जीवन और सुंदर तथा बेहतर और बेहतर होता जा रहा है।


‌।।नारायण नारायण नारायण नारायण।।

सत्र की पूर्णावती में राज दीदी ने इस विश्व के लिए प्रार्थना की। विश्व की सुरक्षा, सेहत और समृद्धि के लिए राम राम का जाप करवाया।


आई लव यू, आई लाइक यू, आई रिस्पेक्ट यू

।।नारायण नारायण नारायण नारायण।।


*मुख्य शब्द :* Meditation, Firm Decision, Efforts, Calm & Positive, Dedication, Don’t React but Create, Seven Star Life


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई





Narayan Narayan

The Summary of Divine Wednesday Satsang of 1st November 2023.


The Satsang has been brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s Divine satsangs.

Raj Didi started the session with Narayan Dhanyawaad Prayer.


Raj Didi narrated the incident written by Mrs. Nidhi through Radhika.

Radhika writes that it was two and a half years ago. She was facing a huge challenge with a close relationship of hers, who was very important in her life. The effect of this was that she was extremely disturbed. She lost confidence in herself. This affected her work as well and she was totally depressed. Radhika further writes that one day, she was sitting in meditation. She felt as if her Guru asked her “Radhika, what do you want, tell me? You work on it and you will see that this nature, this entire universe has come to help you, to fulfill your dreams”.


Radhika further writes that suddenly she remembered that sometime ago she had done a course under her Guru and in the course, the Guru had explained a very deep thing in a very simple language, he had asked them to imagine that they have a mind, they have to divide it into eight parts.


The one part is our conscious mind, and all other seven parts is subconscious mind.

Our subconscious mind is much more powerful than our conscious mind.

The Guru Said that when the belief system of the subconscious mind is strong, then whatever we want to achieve in our life, it becomes very easy to achieve. Radhika further says that their Guru told them

“Whatever we promise, whatever we commit, we have to fulfill it”.

For example, when you think that from tomorrow you will wake up at 5:00 am every day? You have to wake up at 5:00am every day. Gradually, this subconscious mind will start believing in your words and it will become stronger and then gradually you will start making promises to it. Big or small, it will get stronger and stronger as you complete it. It will be very easy for you to achieve what you want in life. Radhika writes that she thought of trying it, thought of assimilating it because she wanted to get out of the pit of despair in which her confidence had been lost. She wanted to bring it back. In the beginning she started doing small experiments. She decided that from tomorrow she will wake up at 4:00 am She started to wake up at 4 am. She will meditate for half an hour, she started doing it, she will do exercise for an hour, she started doing it, she will read good books for an hour, she started reading.


Gradually she felt that she was becoming stronger from within. When she started feeling that she was becoming stronger from within, she started accepting bigger challenges. She started feeling victory from within. Now the challenge which was a very big challenge for her two and a half years ago, now seemed small. Radhika started working on it and she saw that that relationship was getting closer to her and today that relationship and her relationship with herself has become very strong and is getting stronger day by day.


Radhika, kept making promises, kept fulfilling them and became stronger from within. She was healing such people about whom it was said that it is impossible for them to be healthy, day by day she was reaching new heights, which even she had not imagined.


Radhika writes further, but there was still a fear within her which was there since childhood she was very afraid of driving a car. As she grew up, she learned to drive a car. But being a physiotherapist, she would come across many accident cases and she got very scared of driving a car again. Though she really wanted to drive a car. One day the same thing happened. During her meditation her Guru said Radhika what do you want? Tell me, work on it and then see, this entire universe has come to help you, to fulfill your dreams and she started to drive car. Today Radhika has her own BMW which she drives herself.


Radhika further writes that sometimes she feels surprised because she accepted and followed sincerely one message of the Guru, worked on it and achieved her goals. Now Radhika has decided that she has to think carefully about making promises so that she can fulfill them in her life. She has to make the same commitment because of which she became strong.




Raj Didi further narrated the story of Mrs. Kalyani through Mrs. Vrinda.


Kalyani writes that whenever we see an adverse situation. We immediately react . Although we regret after speaking, by speaking we also spoil the situation which was already adverse. 95% of the people feel. That after reacting, they regret that they should not have reacted in this way, and made the matters worse.


Kalyani further writes: Why do we react? Because there is a strong feeling within us that everything should be under our control. It should happen according to us, it should happen as per my expectation and when it does not happen, then we feel that everything is going out of our hands and in such a situation we react.


We have to understand that we cannot control people, things, circumstances, we can only control ourselves.

Then what is the solution? There is a strong feeling within us that everything should be according to me, according to my expectations. We have to leave this feeling because it will not allow our life to become better. We have got to give it up. Kalyani has given us a beautiful example, which is also true, a girl named Radha, who was born in a very poor family. But today is holding the post of an IAS officer. How did she get it?


This incident happened when Radha was in seventh class. The examinations were over, the results were awaited and Radha was an average student at that time, but she was confident that she would pass, but when the results came out, she was declared failed. In such a situation, she was sad and disturbed ? It was natural to cry, to shout, but to her surprise she took different path. She remained completely calm after hearing the result. She sat quietly for 10 minutes. She accepted this failure calmly and sat down to think about what to do next. A feeling came in her mind that she has to study hard and also move ahead. Just at that moment she went to her room where her books were kept. She made a time table, worked on what mistakes she had made last time due to which she could not succeed and started working hard. Result were out and Radha's marks were much higher than last time and after that she never looked back.


Instead of spending the energy in reacting, she conserved that energy and gave it a new twist, gave a new twist to her thoughts and today she has reached that height. So what should we do?


When circumstances are adverse, we have to understand that everything is not in our control. Sit quietly for 10 minutes, because the energy that you spend in doing a favorite act, when you sit quietly, the same energy remains limited to you and comes out. After 10 minutes you realize what do we have to do now, what path do we have to take, instead of reacting, we can create something, right?


We have to use the same energy to create something

And when you think like this, you will find that life is becoming more beautiful and better.


Narayan Narayan Narayan Narayan

At the end of the session, Raj Didi prayed for the world and chanted Ram Ram for the safety, health and prosperity of the world.


I love you, I like you, I respect you.

Narayan Narayan Narayan Narayan


*Key words:* Meditation, Firm Decision, Efforts, Calm & Positive, Dedication, Don’t React but Create, Seven Star Life


Narayan Dhanyawaad

Raj Didi Dhanyawad

Regards

Mona Rauka 🙏


Recent Posts

See All

1 Comment


usha Sharan
usha Sharan
Nov 02, 2023

Thanks a lot for lessons

Like
  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page