SESSION: 8th MARCH, 2023 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Mar 8, 2023
- 6 min read
नारायण नारायण
*8 मार्च 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।*
*सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।*
*यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*
*प्रश्न : १* सामने वाले व्यक्ति ने मन के प्रतिकूल कहा, हम वहां से हट गए हमने कुछ नहीं कहा, शांत रहे और विचारों में नकारात्मकता आ गई उसका कर्म बनेगा क्या..?? राज दीदी ने कहा सामने वाले ने नकारात्मक कहा पर आपने जवाब नहीं दिया, आपके स्वभाव में ही नहीं है जवाब देना। वाणी, व्यवहार हमारे बस में है, विचार हमारे बस में नहीं है। आप निरंतर वाणी का सदुपयोग करते हैं और अगर आपने जरा भी Negative नहीं बोला तो आपके कर्म नहीं बंधते। स्वामी चिदानंद जी महाराज भी यही कहते हैं कि ऐसी अवस्था में तुम्हारे कर्म बिल्कुल भी नहीं बंधते। आप वाणी का सदुपयोग नहीं करते और निरंतर नकारात्मक शब्दों का उपयोग करते हैं, तब आपके कर्म बंधते हैं। हम वाणी और व्यवहार को संभाल लेते हैं तो नारायण कहते हैं, मैं विचारों को संभाल लूंगा तो आपके कर्म नहीं बंधेंगे।
*प्रश्न : २* बच्चों को पढ़ाते वक्त हमें कभी-कभी जोर से बोल देना पड़ता है तो क्या हमारे कर्म बंधते हैं..??
राज दीदी कहते हैं कि हम समझते हैं आपको बच्चों को डांटना पड़ता है, जोर से बोलना पड़ता है लेकिन बच्चों के सामने जोर से बोलने का आपका intension बच्चों को सुधारने के लिए है, तो आपके कर्म नहीं बंधते। Second चीज आपको यह ध्यान रखना है कि मुख से जोर से बोलते वक्त भी नकारात्मक शब्दों का प्रयोग ना करें। बच्चों को आप यह कह सकते हैं कि तुम महात्मा गांधी हो, सरदार पटेल हो ताकि बच्चों तक Positive Vibrations जाए। बच्चों को पढ़ाते वक्त यदि आप गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं तो आप के कर्म बंधते हैं। राज दीदी ने एक Nrsp के बारे में बताया कि उनके Husband का Relation किसी close के साथ में Narayan Help था और जैसे ही उन्होंने विनम्रता की साधना की और उनके Husband ने Changes आए, उन्होंने सब बातों को let go कर दिया और उनके रिश्ते सुधर गए।
*प्रश्न : ३* यदि घर के बड़े गलत हो तो हमें क्या करना चाहिए..??
राज दीदी ने कहा हमें शांत रहना चाहिए और निरंतर घर के बड़ों को देवदूत भेजने चाहिए। राज दीदी ने उनसे कहा कि आप विनम्रता धारण करिए और वाणी का सदुपयोग करिए। हमारे घर के बड़े कितने भी गलत हो या कुछ भी कहे, Nrsp के पास बस एक ही option है, हमें हमारे घर के बड़ों को respect देनी चाहिए, हमें उनमें नाही गलतियां निकालनी है और ना ही दोषारोपण करना है। हम यह चाहते है की हमारे घर के बड़ों का भविष्य सुधरे। तो हमें निरंतर Love, Respect, Faith, Care के माध्यम से उनके लिए देवदूत भेजने चाहिए, उनके चक्रो को Heal करना चाहिए। हमें अपने आप को सवारना है और बड़ों से सिर्फ आशीर्वाद ही लेना है और उनका आदर ही करना है और यदि आप Nrsp को चुनते हैं तो second choice है ही नहीं हमारे पास।
राज दीदी ने एक और Nrsp के बारे में बताया कि वह अपने स्वभाव के विपरीत जबरदस्ती विनम्रता का गहना पहने हुए हैं। राज दीदी कहते हैं कि हम में से कई लोगों के लिए विनम्रता धारण करना चुनौतीपूर्ण होता है, *”I Agree with That”*. जिनसे यह साधना नहीं हो पा रही है वह शुरुआत में मौन धारण करना शुरू कर दे ताकि नकारात्मक शब्द मुख से नहीं निकले और आपका कर्म नहीं बंधेगा। सामने वाला कितना भी जोर से बोले, मेरी आदत है कि मैं विनम्रता से ही उत्तर देती हूं, ऐसा स्वभाव आपका बन जाएगा।
राज दीदी ने एक शेयरिंग के बारे में बताया कि कुछ लोग अंतिम क्षणों में थे और उन्होंने बहुत सफलता हासिल कर रखी थी, जीवन में हासिल करने को कुछ भी नहीं बचा था, सब कुछ हासिल कर चुके थे। उनसे जब पूछा गया कि और भी कुछ मनसा है क्या पाने की, और अधिक जीवन मिलता है तो आप क्या पाना चाहेंगे, उन सभी का एक ही उत्तर था की आपसी संबंधों को पोषित करना चाहेंगे। जैसे ही politeness वाणी में आ गई तो स्वाभाविक है कि हमारा Ego निकल जाए और संबंध अच्छे हो जाए। हमें अपने जीवन में यह चीजें अपनानी हैं, यह Affirmation देना है कि मेरी आवाज में politeness है। सामने वाला आपकी विनम्रता से प्रभावित हो जाएगा। हमारे भीतर मां लक्ष्मी, मां सरस्वती जी का वास है लेकिन यह activate तभी होती है जब हम विनम्रता धारण करते हैं।
*मुख्य शब्द :* विनम्रता, politeness, कर्म, वाणी का सदुपयोग
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी ����
मलाड, मुंबई
Narayan Narayan The Summary of Wednesday’s satsang of 8
March 2023 .
The satsang is brought to you from Raj Didi’s Treasure box of Divine satsang.*
*This is a question and answer session.*
Question: The other person said something negative, we did not react , remained calm but negativity cropped up in our thoughts, would it accumulate negative karma..??
Rajdidi said that the other person said negative but you did not answer . Speech and behavior is in our control, thoughts are not in our control. If you speak only good and positive words and if you do not speak negative at all, then you donot accumulate negative karmas . Swami Chitanandji Maharaj also says that in such a situation you do not accumulate any negative karma .If you donot disciplne your speech and use negative words continuously then your accumulate negative karmas . If you take care of your speech and behavior, then Narayan says that he would take care of your thoughts.
Question: 2 Sometimes we have to speak loudly while teaching children, so do we accumulate karmas.??
Raj Didi said that ,sometimes you have to scold the children, speak loudly, but your intention of speaking loudly is positive, you want children to improve , then your actions would not accumulate any negative karma . Second thing you have to keep in mind that do not use negative words even while speaking out loud. You can call your children Mahatma Gandhi, Sardar Patel so that positive vibrations reach the children. If you use wrong words while teaching children, then you accumulate negative karmas.
Raj Didi shared about one NRSP that her husband had Narayan help relationship with a close relative. When she started sadhna of humility her husband’s behavior changed towards that particular relative. He let go of everything and started talking to him their Relationship became harmonious.
Question: 3
What should we do if the elders of the house are wrong..?? Raj didi said that we should keep our calm and send devdoot to the elders of the house continuously. Rajdidi Said that you should practice humility and speak only good and positive words . No matter how wrong the elders of our family may be or whatever they say, NRSP has only one option, we should give respect to the elders of our family.We should neither find fault with them nor blame them. We want that the future of the elders of our family should improve, so we should continuously send devdoot of love , respect, faith care to them . Do chakra healing for them. Do not accuse or disrespect elders . We have to practice humility respect elders and take blessings from them. If you choose to be a NRSP then you donot have any second option . Raj Didi told about one NRSP who is practicing humility which is not originally in her nature. Raj Didi emphasised that Humility is a challenge for many of us, One who is not able to do this sadhna of humility should start keeping silence initially, so that you avoid negative words and you wouldnot accumulate any negative karma . No matter how loudly the other person speaks, you should make it a habit to answer politely .
Raj Didi shared a true incident that some people who were in the last phase of life . They had achieved a lot of success, there was nothing left to achieve in life, they had everything in life .When they were asked what else do you wish to achieve.. If you get one more life, all of them had only one answer that they would like to nurture mutual relationship. As soon as politeness comes in speech, it is natural that our ego is released and relations become good. We have to adopt these things in our life. We should say the affirmation ,” I am humble and polite” .The other person will be impressed by our humility. Maa Lakshmi and Maa Saraswati ji resides within us but it their energy gets activated only when we practice humility.
*key term :* karma, humility, politeness , Good words
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka ����
Comments