SESSION: 15TH FEBRUARY, 2023 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Feb 15, 2023
- 6 min read
Updated: Feb 15, 2023
नारायण नारायण
*15 फरवरी 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।*
*सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।*
राज दीदी ने सत्र का वर्णन कल्याणी, अध्यात्मा गुरु Dada J. P. Vaswani और विष्णु भगवान के माध्यम से किया है।
कल्याणी ने समुद्र किनारे एक घटी घटना के बारे में वर्णन किया है। कैसे कोई व्यक्ति इतनी विपरीत अवस्था में भी ईश्वर का आभार प्रकट कर सकता है। उस समुद्र ने उस व्यक्ति के पूरे परिवार को निघल लिया उसके बावजूद भी वह आभार प्रकट करने आता है कि उसे बेटी एवज में दी।
कल्याणी कहती है के उस दिन मैंने अपने जीवन का बहुत बड़ा सबक सिखा, मुझे तो ईश्वर ने बहुत कुछ दे रखा है, फिर भी मैं हमेशा शिकायत ही करती रहती हूं। उस दिन से मैं नियमित रूप से उन चीजों के लिए ईश्वर का आभार प्रकट करती हूं जो मुझे ईश्वर ने दे रखी है। आप यकीन मानिए जिस दिन से मैं ईश्वर का आभार प्रकट कर रही हूं, उस दिन से मेरी दुनिया ही बदल गई है, वरना मैं पहले तनावग्रस्त रहती थी और अब सप्त सातारा जीवन जी रही हूं।
आभार के बाबत अध्यात्म गुरु Dada J. P. Vaswani ने बहुत सुंदर बात लिखी है। Dada J. P. Vaswani लिखते हैं कि ईश्वर ने हम पर बहुत इनायते बरसा रखी है जिसका हमें तो एहसास ही नहीं है। हम सारा समय शिकायतें ही करते रहते हैं, जैसे हमारे पास यह नहीं है, वह नहीं है। Dada J. P. Vaswani कहते हैं, जब भी कोई व्यक्ति तनावग्रस्त या चिंताग्रस्त या समस्याओं से ग्रस्त मेरे पास आता है तो मैं उससे सिर्फ एक ही बात कहता हूं, *”Count Your Blessings”.!* न सिर्फ गिनो बल्कि लिखो, List बनाओ। तब आपके पास धन्यवाद शब्द भी उसे देने के लिए छोटा पड़ जाएगा। आभार की तुलना Dada J. P. Vaswani South Africa में पाए जाने वाले एक फल से करते हैं। Tasty Berry की खासियत यह है कि उस फल को खाने के बाद आप कितना भी तीखा खाए, कड़वा खाए, कसीला खाए आपको मीठा ही लगेगा। मनुष्य अगर नियमित रूप से आभार प्रकट करें तो वह जीवन का सकारात्मक रुख देखने के लिए बाध्य हो जाएंगे। एक सुंदर प्रसंग की चर्चा करते हुए Dada J. P. Vaswani लिखते हैं – तीर्थ यात्रियों का एक समूह पहाड़ों पर यात्रा कर रहा था। यात्रा लंबी थी, थकावट भरी थी, रास्ते सक्रे थे, फिसलन भरे थे। खून जमा देने वाली ठंड पड़ रही थी। उनके पास जो कुछ भी खाने को था वह खत्म होते जा रहा था, समस्याएं बढ़ती ही जा रही थी। ऐसे में एक निर्णय लिया गया कि आज रात जहां भी रुकेंगे वहां एक सभा बुलाई जाएगी। जो – जो समस्याएं हैं उस पर चर्चा की जाएगी, उसके बाद आगे बढ़ेंगे।
रात्रि में सारे यात्री एक धर्मशाला में रुके। सभा के लिए ठंड के कारण लकड़ियां जला दी गई थी, सभी बरामदे में गोल घेरा बना कर बैठ गए। उनमें से एक व्यक्ति ने कहा कि सभा आरंभ करने से पहले हम ईश्वर का आभार प्रकट कर लेते हैं कि इतनी विपरीत परिस्थिति होने के बावजूद भी जिंदा है, सही सलामत है, खुदके पैरों से चलकर यहां तक पहुंचे हैं। लिखते हैं Dada J. P. Vaswani कि उस व्यक्ति का इतना भर कहना था और सारे के सारे आभार प्रकट करने में व्यस्त हो गए, समस्याएं शिकायतें भूल गए।
आभार के बाबत शास्त्रों में एक बहुत सुंदर कथा का वर्णन किया गया है। नारद जी विष्णु भगवान से मिलने विष्णु लोक जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा की एक पक्षी कड़ी धूप में समुद्र किनारे रेत पर धीरे-धीरे जा रहा था। नारद जी ने पक्षी से पूछा कि तुम यहां क्या कर रहे हो..?? इतनी धूप में क्यों परेशान हो रहे हो, कहीं और क्यों नहीं चले जाते। पक्षी ने नारद जी से कहा आप मेरे लिए एक वृक्ष की व्यवस्था कर दीजिए। जैसे ही नारद जी विष्णु लोक पहुंचे उन्होंने वह दृश्य का वर्णन विष्णु भगवान से किया। विष्णु भगवान ने 1 मिनट नमन किया और कहा की इस पक्षी के भाग्य में क्षणभर की भी छाव नहीं है, तो मैं वृक्ष कैसे लगा दूं..! नारद जी के आग्रह पर विष्णु भगवान ने कहा की उस पक्षी को हर पल हर क्षण प्रकृति का धन्यवाद करना चाहिए और थोड़ी तपस्या करनी चाहिए, कभी एक पैर पर खड़ा होना चाहिए तो कभी दूसरे पर। नारद जी ने विष्णु भगवान जी के कहे मुताबिक सब कुछ पक्षी से कह दिया और वहां से चल पड़े। कुछ दिन बाद नारद जी ने देखा कि हरा – भरा, फलों से भरा पेड़ है और वह पक्षी वहां खिलखिला रहा है। नारद जी के मन में विचार आया कि विष्णु भगवान ने मुझसे ऐसा क्यों कहा। नारद जी ने विष्णु भगवान से पूछा, तो विष्णु भगवान ने कहा जैसे ही आपने उस पक्षी को आभार प्रकट करने के लिए बोला, उसी क्षण से पक्षी ने इतना धन्यवाद किया कि मैं उसे वह देने के लिए बाध्य हो गया जो उस के भाग्य में नहीं था। मनुष्य हर पल आभार प्रकट करें तो उसे जीवन में वह भी मिल जाता है जो उसके भाग्य में नहीं होता।
*मुख्य शब्द :* कृतज्ञता, आभार प्रकट करना, भाग्य
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी ����
मलाड, मुंबई
Narayan Narayan
The Summary of Wednesdays satsang on 15 th February 2023.
*The satsang is brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s Divine satsang.*
Raj Didi narrated the session through the stories of Kalyani, Spritual Guru Dada J.P. Vaswani and Lord Vishnu.
Kalyani describes an incident that occurred on the beach. How can a person express gratitude to God even in such an adverse situation.?? The sea swallowed up the entire family of that man, yet he comes often to the beach to express his gratitude that he was given a daughter in return. Kalyani says, that day she learned a big lesson of life. God has given her a lot, yet she was always complaining. From that day she regularly expressed gratitude for those things which God had given her.
Since the day she started expressing gratitude to God, her world changed, otherwise she used to be stressed and now she is living a seven star life. Spiritual Guru Dada J. P. Vaswani has written a very beautiful article about gratitude. He writes that God has showered many blessings on us, which we do not even realize. We keep complaining all the time that we donot have this, we donot have that. Dada J. P. Vaswani says whenever a person comes to him with any problems, he tells him only one thing *”Count Your Blessings.!* Donot just count but write, make a list. Then you will also fall short of thanking words to express gratitude.
Dada J. P. Vaswani compares gratitude to a fruit found in South Africa. *The Tasty Berry*, The specialty of Tasty Berry is that after eating that fruit, no matter how spicy or bitter you eat, it will taste sweet only. The people who show gratitude regularly, will see a positive attitude towards life. Referring to a beautiful incident, Dada J. P. Vaswani writes – A group of pilgrims were travelling on the mountains. The journey was long, exhausting, the roads were slippery. The weather was freezing cold, whatever food they had was getting over, the problems were increasing. In such a situation, a decision was taken that a meeting would be called wherever they would stay that night. Whatever problems are there would be discussed and then they would move forward. All the travellers stayed in a Dharamshala for the night, everyone sat in a circle in the Berandah. One of them said that before starting the meeting, we should express our gratitude to God that despite such adverse circumstances, we are alive, safe and sound, has reached here by walking. He writes that the person expressed so much gratitude that everyone got busy in expressing gratitude, forgot the problems and complaints.
A very beautiful story has been described in the scriptures regarding gratitude. Once Narad ji was going to meet Lord Vishnu. On the way he saw that a bird was walking slowly on the sand, on the beach under the scorching sun. Narad ji asked the bird what are you doing here..?? Why are you walking in so much heat..?? Why don’t you go away..?? The bird said to Narad ji, you arrange a tree for me. As soon as Narad ji reached Vishnu Lok, he described this scene to Lord Vishnu. Lord Vishnu Thought for one minute and said that there is no shade in the fate of this bird even for a moment, so how can we give a tree.! On the request of Narad ji, Lord Vishnu said that – that bird should thank nature every moment and do some penance, sometimes standing on one leg and sometimes on the other. Narad ji told everything to the bird as told by Lord Vishnu and left from there. After few days, Narad ji saw that there is a green tree full of fruits and that bird is chirping happily up and down on the tree . A thought came in the mind of Narad ji that why did Lord Vishnu spoke lie to him. Narad ji asked Lord Vishnu, then Lord Vishnu said that as soon as you spoke to the bird to express gratitude, from that very moment the bird thanked so much that Lord Vishnu was bound to give him what was not in his destiny .
If a man expresses gratitude at every moment, then he gets that which is not even in his destiny.
*key term :*
Gratitude, Destiny
Narayan Dhanyawad
Raj didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka��
Comments