top of page

SESSION: 22nd FEBRUARY, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण

*22 फरवरी 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।*

*सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।*


राज दीदी ने सत्र का वर्णन केशव के माध्यम से किया है।

हमें बहुत घमंड होता है कि हम है तो इसका यह काम हो रहा है, वर्ना नहीं होता। नारायण शास्त्र कहता है कि इसके भाग्य में ये चीजें थीं, ईश्वर ने आपको माध्यम बनाया है। आपको माध्यम क्यों बनाया ईश्वर ने..?? जब हम अच्छे कार्य करते हैं तो हमें किसी को Support करने के लिए ईश्वर द्वारा माध्यम बनाये जाते है। हमारा कोई बहुत बड़ा कर्म फलीत होने जा रहा था, उदय होने जा रहा था। कोई बहुत बड़ा Jackpot आपके भाग्य में था लेकिन Certain कर्म उसे रोक रखें थे। हमपर प्रभु की कृपा हुई कि तुम यहां पर इन चीजों को चुकाओं ताकि तुम्हारा आगे का रास्ता Clear हो जाए, हम तुम तक Jackpot पहुंचाएंगे। हम तो इसी लाभ – गणीत में रह जाते हैं कि वह हमें कभ Return करेगा और Expectations कर बैठते हैं। हमने Expectations की और Jackpot हमारे हाथ से छूट गया और वह चीजें हमारे हाथ में नहीं आ पाती। नारायण शास्त्र कहता है कि जो चीजें आपकी है, आपके भाग्य में है और यदि वह नहीं लौटायेगा तो सारी चीजें मेरे जिम्मे आ जाती है और मैं आपको Interest समेत वापस लौटाता हूं।

लोगों को ज्ञान देना बहुत सरल है। जब हम पर बात आती है तो हम Expectations कर बैठते हैं और इससे हमारी Aura नकारात्मक हो जाती है। जब भी आपको किसी की भी मदद करने का मौका मिले तो बिना Expectations रखते हुए उसकी मदद कर देनी चाहिए क्योंकि हमे पता होता है कि ईश्वर ने हमें माध्यम चूना है। अपेक्षाएं और दुख का चोली – दामन का साथ है। जहां अपेक्षाएं रखी, उम्मीदें रखी तो दुख आपकी झोली में आने ही वाला है। दुख अकेला नहीं आता, Negative Energy का पूरा कुनबा साथ में लेकर आता है। जहां भी आपको दूसरों की सहायता करने का मौका मिलता है तो त्वरित कर दीजिए।

तन, मन, धन से कर दीजिए‌। इसके पीछे आपका ही Jackpot आने वाला है और Positive Energy अपने पूरे परिवार को साथ में लायेगी। Positivity Spread करना है, ये बात आपकी समझ में आ गई तो आपके सारे त्योहार आनंदमय हो जायेगे। सुख, शांति, सेहत, समृद्धि Automatically आपके हिस्से में आ जायेगी। हम दूसरों का जीवन खुशी, आनंद, उत्साह से भरते है तो हमारे पास सुख, शांति, सेहत, समृद्धि आ ही जाती है।

Expectations को Side मे रखकर हम अपने रिश्तों को जितना भी तन, मन, धन से दे सकते हैं, उतना दें। हमे ये रहस्य समझ में आना चाहिए कि इसका यह काम करने के लिए मुझे सिर्फ माध्यम बनाया गया है। इसको तो वैसे भी सफलता मिलनी ही थी, हम अपने Efforts डाल कर सौदा कर रहे हैं। यदि वो चीजें इसके पास से Return नहीं आयी तो नारायण के पास से अवश्य ही आयेगी।

Nrsp Postive शब्दों को ही Promote करता है। *नारायण शास्त्र के अनमोल वचन, Treasure Book और सतयुग पुस्तिका”, ये Nrsp की तीन पुस्तिकाएं स्वयं पढ़ें और दूसरों को भी दे, Positivity फैलाएं‌।*


*मुख्य शब्द :* Positivity, Expectations, Return, Efforts, Narayan Shastra


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी

मलाड, मुंबई


Narayan Narayan The Summary of Divine Wednesday satsang.

The satsang is brought to you from The treasure box of RajDidi’s divine satsangs.* Raj Didi conveyed the message through Keshav. Keshav says “ when we do any work We feel very proud, that because of us this work is done, otherwise it would not have happened. Narayan Shastra says, that these things were in the destiny, God has made you the medium. Why did God make you the medium..?? When we do good deeds, we are made a medium by God to support someone. Some big Karma of ours was going to be fruitful, some big Jackpot was going to happen in our life but Certain Karmas were blocking it. We are blessed by God that you do certain things to help others so that your way ahead becomes clear, and Jackpot is given to you. We remain involved in the thought that when will other person will return us and keep on expecting. When we keep expectations the Jackpot moves out of our hands . Narayan Shastra says that the things which are yours are in your destiny, if you do not return them, then all those things are my responsibility and I will return them back to you with interest. It is very easy to give knowledge to people. When it comes to us, we make expectations and due to this our Aura becomes negative. Whenever you get a chance to help someone, you should help him without expecting any return because we know that God has chosen us as the medium. Expectations and sorrow go hand in hand. Where expectations are kept, hopes are kept, sorrow is going to follow.

Sorrow does not come alone, it brings the whole family of negative energy with it. Wherever you get a chance to help others, do it immediately. Do it with body, mind and money. Your Jackpot will surely follow this. Positive Energy will bring your whole family together.

You have to spread positivity, if you understand this, then all your festivals will become blissful. Happiness, peace, health, prosperity will automatically come to your share. If we fill the lives of others with happiness, joy and enthusiasm, then happiness, peace, health and prosperity come to us.

By keeping expectations aside, we can also give victory to our relationships with body, mind and money. We should understand this secret that I have been made only a medium to do this work. He had to get success anyway, we are making a deal by putting our efforts, if those things do not come back from him then they will come from Narayan.

*Nrsp promotes Postive words only.* Priceless words of Narayan Shastra, Treasure Book and Satyug booklet. * Read these booklets of Nrsp yourself and give it to others too.


*Key Words :* Positivity, Efforts, Return, Narayan Shastra


Thank you Narayan

Thank u Raj didi

With Best Regards

Mona Rauka

Malad, Mumbai


Recent Posts

See All
SESSION: 15TH FEBRUARY, 2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण *15 फरवरी 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।* *सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।* राज दीदी ने...

 
 
 
SESSION: 8TH FEBRUARY, 2023 {WEDNESDAY}

*नारायण नारायण* *8 फरवरी 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।* *सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।* राज दीदी ने...

 
 
 
SESSION: 1st FEBRUARY,2023 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण *1 फरवरी 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।* *सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।* राज दीदी ने...

 
 
 

Commentaires


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page