top of page

SESSION: 7th May, 2025 {SATSANG}

|| नारायण नारायण ||

         

7th May 2025 बुधवार सत्संग का सारांश । सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


राज दीदी ने सत्र की शुरुआत करते हुए कहा कि यदि आपको अपने जीवन में धन संबंधित बरकत-बढ़ोतरी चाहिए तो आपको ईमानदारी से काम करना होगा क्योंकि इस राह में सकारात्मक ऊर्जा है। लेकिन ज्यों ही आप ईमानदारी के रास्ते से हटे और बेईमानी के रास्ते पर चलने लगे तो उसकी नकारात्मक ऊर्जा आपके जीवन में बरकत-बढ़ोतरी नहीं होने देंगी। जैसे ही आप बेईमानी की राह को चुनते हैं तो सबसे पहले आपको झूठ का सहारा लेना पड़ता है। 


शेयरिंग : १ एक NRSP ने शेयर किया कि मैंने 30 लाख रुपए का प्लॉट खरीदा पर मैंने दूसरों से कहा कि मैंने 20 लाख रुपए में खरीदा है। राज दीदी ने उनसे पूछा कि लोग तो बड़ा कर बोलते हैं, तुमने कम करके कैसे बताया..?? तो उसने कहा कि उस प्लॉट के इर्द-गिर्द और भी प्लॉट्स है, कोई बेचने आएगा तो उनसे कह दूंगा कि मैंने यह 20 में लिया है और आपको कितने में बेचना है। सौदा होने के बाद में उस व्यक्ति ने जगह नपवाई तो उसकी कीमत 20 लाख ही थी। उस व्यक्ति के झूठ की वजह से उसकी जगह सिकुड़ गई। मार्केट में लोगों तक झूठी अफवाह फैलाने के चक्कर में वह बात उनको खुद को लग गई। 


शेयरिंग : २ एक महिला ने कहा, मैंने 23 लाख का फ्लैट लिया लेकिन लोगों को बताया कि मैंने 30 लाख में लिया है। लॉकडाउन की वजह से उनका इंस्टॉलमेंट देना रह गया था। लॉकडाउन खुलने के बाद वे बैंक के पास गए और उनसे कहा कि इंस्टॉलमेंट शुरू करवा दो तो बैंक वालों ने कहा कि पहले 700000 रूपए का लोन चूका दो उसके बाद ही इंस्टॉलमेंट शुरू होगा। उनको वही प्रॉपर्टी 23 की जगह 30 में पड़ गई। 


शेयरिंग : ३ एक मां ने शेयर किया कि मेरी बेटी ने 10000 रूपए का सेकेंड हैंड लैपटॉप खरीदा, जब खरीदा तब बढ़िया चल रहा था, उसने अपने दोस्तों से कहा कि मैंने 20000 का खरीदा है। जब से 20000 का बताया तभी से उस लैपटॉप पर बारंबार रिपेयरिंग का खर्चा होने लगा। उस लैपटॉप पर रिपेयरिंग का ज्यादा पैसा लग गया और आज वह लैपटॉप कबाड़ में है। यह देख लो झूठ का अंजाम।


शेयरिंग 4: एक व्यक्ति ने कहा कि हमने बच्चों के लिए 5000 की कार खरीदी है। हम लोग गांव में रहते हैं, वहां के लोगों ने पूछा की कितने की है तो हमने कहा 20000 की है। जब से झूठ बोला तब से उस कार में रोज रिपेयरिंग का खर्चा होने लगा, जब  उसपर पूरा 20000 लग गया तो उसके बाद वह एक दिन भी इस्तेमाल में नहीं आई। समझो की कितनी कीमत चुकानी पड़ती है झूठ की आप लोगों को।


राज दीदी ने आगे कहा कि इन सब एग्जांपल से आप समझ जाइए कि  यदि आपको बरकत बढ़ोतरी चाहिए तो ईमानदारी और वफादारी की राह पर चलना होगा। जितने का सामान लिया है उतने का ही बताइए, आपके स्टैंडर्ड में कोई कमी नहीं होगी, सच की आभा कुछ अलग ही है।


राज दीदी ने आगे कहा कि हमें जीवन में चार चीज़े स्वस्थ चाहिए – तन मन धन और हमारे आपसी संबंध। यदि आप वफादारी के मार्ग से हटकर बेवफाई के मार्ग पर अग्रसर हो गए तो आपके यह जीवन के साथ-साथ आने वाले बाकी के सारे जीवन भी बरकत बढ़ोतरी से वंचित रह जाएंगे। करते आप हो लेकिन भुगतना सारे परिवार को पड़ता है, यह बात लेडिस और जेंट्स दोनों को लागू होती है। लेडिस में एक स्पेशल ताकत होती है कि सामने वाले के एक्शन आंखों से ही पकड़ लेते हैं, यदि उसी समय डांटके उन्हें रोक दे तो उनकी कभी भी हिम्मत ही नहीं होगी आपको गलत तरीके से छुने की। यदि आपने आंखों का इशारा समझने के बावजूद भी मना नहीं किया और  yes का इशारा कर दिया तो उस दिन रात की आपकी नींद गायब हो जाएगी। अपनी आंखों से इशारा किया है या मोबाइल पर चैट किया है या उनसे मिलकर आए हैं या साथ में रहते हैं, जिसे समाज अनुचित कहता है, उसके सिम्टम्स बहुत नकारात्मक है। दूसरे करेंगे तो आपको अनुचित लगता है लेकिन आप करते हैं तो आपको उचित लगता है। फॉर एग्जांपल: ऐसे अनुचित कार्य करने वाले व्यक्ति का वजन बढ़ा हुआ है और वह वजन घटाने के लिए मेहनत कर रहा है फिर भी जब वह वजन कांटे के ऊपर खड़ा होता है तो उसका वजन बढ़ा हुआ आता है, वह सोचता है की पूरा दिन भूखा रहा फिर भी वजन कैसे बढ़ रहा है। कर्म किया है ऐंड यू हैव टू पे द प्राइस। अनुचित कार्य करने से आपको जो पल भर की खुशी हो रही है तो ध्यान रखिए कि यह कागज के फूल है और इनमें खुशबू नहीं होती है। जो क्षणिक सुख आपको महसूस हो रहा है उसकी ऐवज में आपके मन में डर घबराहट और बेचैनी जैसी चीजें  घर कर लेगी। यह वह क्षणिक सुख का प्राइस है। याद है आप लोगों को की पहले बार्टर सिस्टम हुआ करता था, यह वैसा ही है। जैसे ही आपने अनुचित कार्य किया, उसी क्षण से धन आपके पास आने ही नहीं वाला है, यदि आएगा तो भी आपका खर्चे पर खर्चा होता जाएगा। उस अनुचित संबंध पर आपका इतना ध्यान रहेगा की जो आपके उचित आपसी संबंध है वो छुटते चले जाएंगे, आपके हाथ में कुछ नहीं आने वाला।


मुख्य शब्द : ईमानदारी, वफादारी, बेईमानी, बेवफाई।


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई

.

.

.

.

.

.

|| Narayan Narayan ||


Summary of The Divine Wednesday Satsang – 7th May 2025. This satsang is brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsangs.


Raj Didi began the session by stating that if you desire prosperity and financial growth in life, you must work with honesty, as positive energy flows through the path of honesty. However, the moment you deviate from honesty and choose dishonesty, its negative energy will block your abundance. Dishonesty begins with lies.


Sharing 1: A Satsangee shared that he bought a plot for ₹30 lakhs but told others he bought it for ₹20 lakhs. Raj Didi asked, “People usually exaggerate—why did you understate?” He replied that since there were other plots around that area, he planned to tell future buyers he bought it for ₹20 lakhs to influence their pricing. Later, when a person measured the land before making a deal, the value turned out to be ₹20 lakhs only. Because of the lie, the value of his own land decreased. The false rumors he spread ended up hurting him.


Sharing 2: A woman shared that she bought a flat for ₹23 lakhs but told people she bought it for ₹30 lakhs. During the lockdown, she missed some installments. After lockdown, when she approached the bank to restart the installment, they asked her to first repay ₹7 lakhs of the loan. Eventually, she ended up paying ₹30 lakhs for a flat originally worth ₹23 lakhs.


Sharing 3: A mother shared that her daughter bought a second-hand laptop for ₹10,000, which initially worked well. But she told her friends she bought it for ₹20,000. After that, it constantly required repairs. The repair costs surpassed its value, and eventually, the laptop became junk. This shows the consequences of lying.


Sharing 4: A person said he bought a toy car for his kids for ₹5,000. He told others it cost was  ₹20,000. From the moment he lied, the car started needing repairs regularly. After spending ₹20,000 on it, the car became unusable. This sharing again reflects the cost one pays for lying.


Raj Didi emphasized that from these examples, we must understand: if you want prosperity and growth, you must walk the path of honesty and loyalty. Always speak the actual price of your belongings—your standard would not diminish, and the glow of truth is unique.


She added that we must maintain four aspects of life in a healthy state—body, mind, wealth, and relationships. If you move away from loyalty and toward betrayal, not only will your this life lack blessings, but your future lives will also be affected . Your actions affect your entire family—this applies to both men and women. Women have a special ability to detect inappropriate behavior just by someone’s look. If they scold the person immediately, that person will never dare to act improperly. But if, despite noticing, the woman silently gives a signal of agreement, she will lose her peace of mind.


Whether you use eye contact, texting, meeting, or living together in a way society deems inappropriate, the symptoms are highly negative. When others do it, you see it as wrong, but when you do it, you justify it. 


For example, someone trying to lose weight stands on a scale and finds their weight increased despite starving all day. These are the symptoms—you did the deed and now must pay the price. The momentary happiness from inappropriate actions is like paper flowers—they have no fragrance. In return for that fleeing pleasure, fear, anxiety, and restlessness take root in the heart.


Remember the old barter system? It is like that. As soon as you commit an inappropriate act, wealth stops flowing toward you. Even if it does, it goes away in continuous expenses. Your focus on the illicit relationship will cause your genuine relationships to suffer, and eventually, you‘ll be left with nothing.


Key Words: Honesty, Loyalty, Dishonesty, Betrayal.


Narayan Dhanyawad 

Raj Didi Dhanyawad 

Regards 

Mona Rauka 🙏


Recent Posts

See All

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page