SESSION: 23rd April, 2025 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- 2 days ago
- 3 min read
|| नारायण नारायण ||
23rd April 2025 बुधवार सत्संग का सारांश ।
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
राज दीदी ने इस सत्र में एक मराठी प्रवचन के आधार पर हमें मार्गदर्शन दिया। मराठी प्रवचन कर्ता ने कहा कि मैंने कुछ दिनों पहले आशा भोसले जी का इंटरव्यू सुन था। उस इंटरव्यू में आशा दीदी ने कहा कि वह एक बहुत ही गरीब परिवार से है। उनके सब भाई बहनों की उम्र बहुत लंबी रही। लता दीदी 94 साल की होकर खत्म हुई। दूसरी बहन 75 की है, उनका भाई 84 वर्ष का है और डायबिटीज, बीपी किसी को भी नहीं है और सबके पास गुड नेम, फेम, मनी है यह आप सब जानते हैं। आशा भोसले जी ने आगे कहा “तुम्हाला काय वाटते यांचा माघे काय कारण असेल..??” हम लोग अच्छे नेम और फेम के साथ इतनी उम्र तक इतनी आगे पहुंचे हैं इसका क्या कारण हो सकता है..?? कई celebrities के ऊपर उंगली उठी है लेकिन इन सबके नाम पर कभी भी कोई उंगली नहीं उठी। इनका नाम हमेशा respect के साथ लिया गया है। आशा दीदी ने कहा कि वे लोग जब छोटे थे तब लता दीदी ने “कुठे तरी ऐंकले होते” (कहीं पर सुना था) यदि माता-पिता के चरण धोकर पीते हैं “तर आयुष्य वाढतो” (उम्र लंबी होती है)। यह सुनने के बाद लता दीदी ने तय कर लिया था कि यह तो मुझे करना ही है और पिताजी हमें उनके पैर धोने नहीं देंगे यह भी उन्हें पता था। एक दिन उनके पिताजी सो रहे थे तो लता दीदी ने उनके पैरों तले पानी डाला, पानी डालते ही वह उठ गए और पूछने लगे कि क्या कर रहे हो..?? उन्होंने यह कहा कि पिताजी आपके पैरों में हम मसाज कर रहे हैं। लता दीदी को उनके पिताजी ने कहा कि अभी मैं सो रहा हूं अभी मसाज मत करो। तब तक लता दीदी एक गिलास पानी उनके पैरों पर डाल चुकी थी। वह चरणामृत लता दीदी और उनके सभी भाई, बहनों ने पिया। उसका नतीजा यह है कि आज उन सभी को गुड नेम फेम, मनी की प्राप्ति हुई है।
मुख्य शब्द : चरणामृत, माता-पिता का आशीर्वाद, चमत्कार।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
.
.
.
.
.
|| Narayan Narayan ||
The Summary of Wednesday Satsang of 23rd April 2025. The Satsang has been brought to you from the Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsang.
Raj Didi gave us guidance based on a Marathi discourse. The Marathi Speaker said a few days back he heard Asha Bhosle‘s interview. In that interview, Asha didi said that she is from a very poor family. All her brother sisters lived a long successful life Lata Didi lived for 94 years. The other sister is 75, her brother is 84 and no one has diabetes or BP or any other diseases and everyone has a good name, fame, money. Asha Bhosle ji further said : What could be the reason for this according to you..?? Ashaji and her siblings names has always been taken with respect. Asha Didi shared that when they were small, Lata Didi had heard (somewhere) if you wash your parents feet and drink (Charna Amrit) then you live a long happy life. After hearing this, Lata Didi decided that she has to do this and she also knew that their father would not allow her to wash his feet and drink that water (Charna Amrit). One day their father was sleeping, Lata Didi poured some water on his feet, he got up and asked what were you doing..?? Lataji said that she was massaging his feet. Her father told Lata Didi that since he was sleeping no massage is required. By then, Lata Didi had poured a glass of water on his feet. That (Charna Amrit) Lata Didi and all her brothers and sisters drank. The result is that today all of them have good Name, Fame and Money.
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka 🙏
Komentáře