SESSION: 30th April, 2025 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- 18 hours ago
- 12 min read
|| नारायण नारायण ||
30th April 2025 बुधवार सत्संग का सारांश ।
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
विषय : ननद और भाभी के रिश्तो की पैकेज डील।
राज दीदी ने सत्र की शुरुआत करते हुए कहा, हम सब चाहते हैं कि हमारे तन, मन, धन, संबंध स्वस्थ रहे। यह सभी एक दूसरे से connected है। इनमें से यदि एक चीज भी अस्वस्थ होती है तो उसका सीधा असर सब पर पड़ता है और यदि इनमें से कोई एक चीज भी मजबूत होती है तो वह बाकी चीजों को भी थोड़ी-थोड़ी मजबूती प्रदान कर देती है। हमारे पास तीन साधन है – विचार, वाणी और व्यवहार (एक्शन)। हमारे तन, मन, धन, संबंध और हमारे विचार, वाणी, व्यवहार एक दूसरे से connected है। एक स्वस्थ तो दूसरा स्वस्थ और यदि एक अस्वस्थ तो दूसरा अस्वस्थ। कई बार हमसे कुछ ऐसे एक्शन्स हो जाते हैं जो गलत होते हैं लेकिन हमें इस बात का एहसास नहीं होता है कि वह गलत है, इस वजह से हमारे तन, मन, धन, संबंध और स्वस्थ हो जाते हैं। ज्यों ही हमने हमारे एक्शन्स और वाणी सुधारे वैसे ही हमारे तन, मन, धन, संबंध स्वस्थ हो जाएंगे।
Confession : 1 एक NRSP को बहुत इगो था और वह अपनी ननद का सम्मान नहीं करती थी, उस NRSP को ऐसा लगता था कि उसकी ननद को झुकना चाहिए और उसको नहीं। उस NRSP की बेटी और पति ने समझाया लेकिन उसे कुछ समझ नहीं आया। उनकी बेटी ने Radiant Star Course किया हुआ था और उसने अपनी मां से कहा कि NRSP में कहते हैं कि हमें झुकना चाहिए। उस NRSP ने कहा कि बेटी के कहने पर मैं झुकी। जब तक मुझ में इगो था तब तक सारे रास्ते बंद थे और जैसे ही मैंने मेरी ननद को मान सम्मान देना शुरू किया तो मेरे लिए समृद्धि के सारे मार्ग खुल गए।
Confession : 2 एक NRSP ने कहा कि Financial Issues के कारण उनके घर का बंटवारा हुआ था और उनकी ननद को हिस्सा चाहिए था। इस वजह से उन NRSP के बेटा और बेटी अपनी बुआ से नाराज हो गए थे और उनके बेटे ने कहा कि यदि बुआ घर आएगी तो उनका बेटा घर छोड़कर चला जाएगा। उस NRSP की ननद ने कहा कि मैं बच्चों से बात करने घर पर आती हूं तो उस NRSP ने अपनी ननद को घर पर आने से मना कर दिया, उन्होंने अपनी ननद से कहा कि प्लीज आप मत आना, नहीं तो मेरा बेटा घर छोड़कर चला जाएगा। इस बात का रिजल्ट यह हुआ कि एक दिन उनके बेटे ने उनसे यह कहा कि आप आपकी बेटी को इस घर में आने से मना कर दीजिए, यदि वह यहां आई तो मैं आपके साथ नहीं रहूंगा, आपको मेरे साथ रहना है तो आपकी बेटी यहां नहीं आनी चाहिए। NRSP ने कहा कि मैंने अपनी ननद के साथ गलत किया तो मेरी बेटी का भी मेरे घर में आना बंद हो गया। NRSP ने कहा मैं क्षमा चाहती हूं और सभी से यह कहना चाहती हूं की बहन बेटियों को घर पर आने से कभी नहीं रोकना चाहिए, मैंने अपनी ननद से माफी मांग ली है।
राज दीदी ने आगे कहा कि प्रॉपर्टी में बेटो और बेटियों का बराबर का हिस्सा होता है। पहली बात तो यह कि जब बटवारा हो रहा हो तो बेटियों को बराबर का हिस्सा दे देना चाहिए, यदि वे मना करे तो बात अलग है। बहन बेटियों ने अगर अपना हिस्सा मांगा तो उनका हिस्सा आपको उन्हें तुरंत दे देना चाहिए था क्योंकि उस पर उनका पूरा हक है और जब आपके बच्चों ने यह कहा कि बुआ का घर में आना बंद कर दो तो आपको आपके बच्चों को यह शिक्षा देनी चाहिए थी कि उनका हक है और हमें उनका हिस्सा उन्हें देना चाहिए। उन NRSP ने कहा कि उस समय उनकी वैसी व्यवस्था नहीं थी। इस पर राज दीदी ने कहा कि आप उन्हें कह सकते थे कि अभी मेरे पास नहीं है, जब मेरे हाथ में आएगा तो मैं आपको दे दूंगी।
Sharing : 1 एक NRSP ने कहा कि उनके पति बहुत ईमानदारी से बिजनस करते थे और वह NRSP भी उनके पति के बिजनेस के लिए रेगुलरली प्रेयर करती थी फिर भी उनका यह प्रश्न था कि उनके हस्बैंड की बिजनस में growth क्यों नहीं हो रही थी..?? उस NRSP ने कहा कि बहुत सोचने पर मुझे समझ में आया कि मेरी गलती कहां पर हो रही है। मेरी ननद जब घर पर आती है तो मैंने उनका कभी भी अनादर नहीं किया है, ऐसा मैं मानकर चल रही थी। वह महीने में 20 दिन अपने माता-पिता से मिलने आती है और मुझे अपने हेल्पर के द्वारा पता चलता था लेकिन मैं कभी भी उनसे मिलने नहीं जाती थी। उनको जो भी चाय नाश्ता करना होता था वह मेरी सासू मां हेल्पर से बनवा कर दे देती थी। मेरे ऐसे व्यवहार से मेरी ननद का अनादर होता है इस चीज का मुझे एहसास नहीं था। मेरी ननद कभी-कभी थोड़ी देर में बैठकर निकल जाती थी और कभी-कभी ढाई तीन घंटा भी बैठती थी। जिस दिन ढाई दिन घंटा बैठ जाती थी तो मैं अपने हस्बैंड से कहती थी कि कैसे इन लोगों को टाइम मिल जाता है कि पूरा पूरा दिन घर छोड़कर पीहर में आकर बैठ जाते हैं। जिस दिन आधे घंटे में चली जाती थी तो भी मेरा यह ताना रहता कि माता-पिता के पास नाम के लिए आते हैं क्या..?? मैं उनकी निंदा, चुगली, बुराई जरूर करते थी। जैसे ही मुझे अपनी गलती का एहसास हुआ तो मैंने अपने आपको परिवर्तित करने का निश्चय किया। इस बार जब ननद आई तो मैं चला कर उनके पास गई और उन्हें प्रणाम किया और जो भी नाश्ता बनवाना था वो चाहे मैंने हेल्पर से बनवाया हो लेकिन मैंने ही उन्हें attend किया और मैंने ही उन्हें serve किया और जब वे वापस जा रहे थे तब उन्हें में लिफ्ट तक छोड़ने भी गई। निकलते समय उनके चेहरे पर स्माइल थी और मेरी सासू मां भी खुश लग रही थी। आश्चर्य तो मुझे तब हुआ कि मेरे इस व्यवहार को हफ्ता भर भी नहीं हुआ था और मेरे हस्बैंड ने मुझसे आकर कहा कि एक बहुत बड़ी डील फिक्स हो गई है जिसके बारे में हमने सोचा भी नहीं था।
Sharing : 2 एक NRSP ने कहा कि मेरी तीन बेटियां हैं और तीनों की शादी हो गई है। मेरी एक
ननद है और उनकी शादी को काफी समय हो गया है। छोटी वाली बेटी की शादी बहुत बड़े घर में हुई है। हर त्यौहार पर मैं मेरी बेटियों को घर पर बुलाकर उनका मनपसंद खाना बनवाती थी और बहुत कुछ देकर उन्हें विदा करती थी, तीसरे नंबर की बेटी को हमेशा मैं अधिक दिया करती थी क्योंकि वह बहुत बड़े घर में ब्याही थी। जब यह सब मेरी सासू मां देखती तो मुझे आकर कहती थी कि मेरी बेटी को भी बुला लो। मैं उनकी बात को यह कहकर अनसुना कर देती थी कि वे तो आपको मिलने आती ही रहती है। ननद का सिंधारा तब करती थी जब वह अपनी मां से मिलने आती थी, अलग से नहीं बुलाती थी। जब वह अपने माता-पिता से मिलने आती थी तो जो साड़ियां और चीज़ें मैं यूज़ नहीं करती थी वह उन्हें दे देती थी लेकिन वह चीजें कोरी (unused) होती थी। जब भी तीनों बेटियां आती थी तो तीसरे नंबर की बेटी कभी भी संतुष्ट नहीं होती थी और कहती थी कि यह क्या दे दिया, यह क्या दे दिया। दूसरे नंबर की बेटी गुस्सा हो जाती थी और कहती कि हमेशा इसको अतिरिक्त देते हो फिर भी यह मुंह फूलाती है। मेरी जो फर्स्ट नंबर की बेटी है वह बहुत समझदार है, वह कुछ नहीं कहती है। तीनों बेटियों को बहुत कुछ देने के बावजूद भी जब भी वे घर से निकलती थी तो नाराज होकर ही निकलते थी।
राज दीदी ने कहा यह महिला हाल ही में NRSP से जुड़ी है। इनको जिन्होंने NRSP से जोड़ा उन्होंने इनसे कहा कि हमारा आजकल लेटेस्ट यही टॉपिक चल रहा है। उस महिला ने ठान लिया कि अब से मैं मेरी ननद और तीनों बेटियों को बराबर का हिस्सा दूंगी। इस बार ठाना तो ऐसा सहयोग हुआ कि मेरे पति ने एक त्यौहार के मौके पर मुझे बहुत ही लिमिटेड अमाउंट दिया, यह देखकर मुझे आश्चर्य हुआ कि जब मैंने ठान लिया कि चारों को बराबर का हिस्सा दूंगी तो मेरे हाथ में कमती रकम क्यों आई..?? फिर भी मैं चारों के लिए बराबर का सामान लेकर आई। जब मैंने उन चारों को साथ में बुलाया और बराबर का दिया तो मेरी ननद और सासू मां की खुशी देखने लायक थी। आश्चर्य तो मुझे तब हुआ कि कमती देने के बावजूद भी इस बार मेरी तीसरे नंबर की बेटी ने कोई नाटक नहीं किया जबकि हमेशा ज्यादा देने के बावजूद भी वह बहुत नाटक करती थी। इससे भी ज्यादा आश्चर्य मुझे तब हुआ जब तीसरे नंबर वाली बेटी की सासू मां का मुझे फोन आया कि आपने बहुत दिया, हमें बहुत अच्छा लगा। मैंने सोचा कि इतना देती थी तब तो कभी फोन नहीं आया और इस बार ऐसा कैसे हुआ..?? मेरे मन में यह भाव आया कि बुआ को देखकर तीसरी वाली बेटी ने नाटक नहीं किया होगा और अपने हस्बैंड से पैसे लेकर सामान खरीद कर सासु मां को दिखा दिया होगा। मैंने तुरंत मेरी बेटी को फोन लगाया और पूछा कि तूने ऐसा किया था क्या..?? उसने कहा, नहीं जो आपने दिया था वैसा का वैसा ले जाकर मैंने दिखा दिया था और मुझे खुद को आश्चर्य हुआ कि मेरी सासू मां ने इस बार आपको फोन करके प्रशंसा कैसे की..!!
राज दीदी ने आगे कहा कि ऐसा क्यों होता है, इसका एक लाइन में यह जवाब है कि हमें अपनी बहन बेटियों का अनादर कभी भी नहीं करना चाहिए।
राज दीदी ने आगे कहा कि जब आपके घर में कन्या का जन्म होता है तो आप अपने रिश्तेदारों को समाचार कैसे देते हो..?? पहली कन्या होती है तो आप बहुत अच्छा से कहते हैं कि लक्ष्मी जी का आगमन हुआ है। दूसरी, तीसरी या जितनी भी कन्या हो तो उत्साह भले ही कम हो जाता होगा लेकिन मुख से यही निकलता है कि फिर से लक्ष्मी जी आ गई है। बेटी हुई या कन्या हुई इन शब्दों का इस्तेमाल अधिकांशतः नहीं ही होता है। यह सदियों पुरानी प्रथा है। हम नवरात्रों में भी कन्या की पूजा बहुत भाव चाव के साथ करते हैं। उनका पैर धोना, उनको गिफ्ट्स देना, हम उनका बहुत मान सम्मान करते हैं। आपने आज जो भी चार – पांच कैसीज सुने हैं उन सब में मूल कारण सेम ही है। जैसे ही इगो को साइड में रखकर ननद का मान सम्मान करना शुरू किया तो समृद्धि के सारे द्वार खुल गए। सेकंड में भी आपने सुना कि जैसे ही ननद के लिए दरवाजे बंद किए वैसे ही खुद की बेटी के लिए भी दरवाजे बंद होने की अवस्था आ गई। सोचिए यदि आप अपने घर की लक्ष्मी का अनादर करेंगे तो क्या अवस्था और क्या व्यवस्था। आप ननदों को बेटियों के बराबर तो नहीं दे सकते हैं, I can Agree with that. लेकिन मान सम्मान में तो आपका पैसा नहीं लगता है ना। पीठ पीछे निंदा, चुगली, बुराई करके आप आपके घर में समृद्धि के मार्ग को बंद कर देते हैं। लक्ष्मी जी के साथ केवल धन जुड़ा हुआ है, ऐसा नहीं है। अभी तक हमें ऐसा मालूम था कि यह सिर्फ धन की लक्ष्मी है। एश्वर्य और समृद्धि साथ में जुड़े हुए हैं तो इनके साथ आदर, सम्मान और अप्रिशिएसन भी जुड़े हुए हैं। आपने देखा होगा कि पैसे वालों को आदर जल्दी मिलता है। हम झट से कमेंट भी पास कर देते हैं कि देखो पैसे वाला है तो इसको कैसा मान सम्मान मिल रहा है, छोटा सा काम किया और कितना अप्रिशिएसन मिल रहा है, इतनी कद्र हो रही है इसकी क्योंकि वो पैसे वाला है। हमको यह समझना होगा कि यह सारी चीजें लक्ष्मी जी के साथ जुड़ी हुई है। यह सारा पैकेज डील है जो साथ में आता है। जब आप बहन बेटियों का अनादर करते हो तो आपके होते होते काम भी रुक जाते हैं। खाली एक ही चीज अस्वस्थ होती है ऐसा नहीं है, आपके मन को अस्वस्थ करने वाले ढेर सारे काम हो जाते।
मुख्य शब्द : Respect, Prosperity, Property, Appreciation.
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
|| Narayan Narayan ||
The Summary of Divine Wednesday Satsang of 30th April 2025. The Satsang has been brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsang.
Subject :- Relationship of Nanad and Bhabhi.
Raj Didi said, “We all want our mind,body, wealth and relations to be healthy. It is all connected to each other. If one of these things is unhealthy then it’s direct impact is on all and if one of these things is strong, then it provides strength to the rest of the things. Our body, mind, wealth and relationship and our thoughts, words and behaviour is connected to each other. If one is healthy then all are healthy, if one is unhealthy then the others become unhealthy. Many times we behave in a manner which is wrong but we do not realize that it is wrong, because of this, our body, mind, money, and relationship become unhealthy. As we improve our behavior our mind, body, wealth and relationships become healthy
Confession : 1 A NRSP had very big Ego and she did not respect her sister-in-law, the daughter and husband of that NRSP tried to explain her that she should give due respect to everyone, but she did not understand anything. Her daughter is ‘Radiant Star’ she told her mother that as a NRSP we should be humble and polite. The lady ignored what her daughter told, everything in her life was blocked because of her egoistic behavior. As soon as she started respecting her sister-in-law all the paths of prosperity opened for her.
Confession : 2 A NRSP shared that during ancestral property distribution, her sister-in-law asked for her share because of this, the son and daughter of NRSP were very angry with their Bua and the son said that if the Bua came to visit them then the son would leave home. The NRSP lady informed her sister-in-law and told her not visit them. The result was that one day her son told them that you refuse your daughter to come to this house, if she came here he would not stay with his parents, the NRSP said since she did wrong with her sister-in-law and told her not to visit them the same thing happened to her daughter, she also stopped coming to their house. The NRSP apologised to her sister-in-law.
Raj Didi further said that both sons and daughters have equal right on parental property. The daughters should be given equal share, if they refuse, then it is a different thing. Didi said, if your children object then explain to them that the daughters of the family have equal rights and they should be given their share.
Sharing : 1 A NRSP said that her husband used to do business very honestly and she also did prayer for his business prosperity regularly yet the business was not flourishing.. the NRSP introspected and understood the reason when her sister-in-law visited her in-laws she never welcomed her.
The sister-in-law would visit her in-laws frequently, the NRSP would send her helper to prepare tea and snacks for them but she never went herself to meet her sister-in-law. She didn’t realize that this behavior was disrespectful towards her in- laws and sister-in-law. The lady would gossip about her sister-in-law to her husband and would often say how these people get time they leave their own house and sit in Parents home for the whole day. She always gossiped about her sister-in-law. When she realized her mistake she decided to change herself. This time when her sister-in-law visited her parents. The lady herself went to her in-laws home and prepared tea and snacks for sister-in-law and served them. After tea the when the sister-in-law was leaving for her home the lady escorted her sister-in-law till the lift. The Sister-in-law was happy with this gesture and left with a smile on her face and the mother-in- law also seemed to be happy. Within a week a miracle happened her husband got a big deal in business.
Sharing : 2 One NRSP shared that she has three daughters and all three have been married. The youngest daughter is married in a very rich family. The lady used to invite her daughters to every festival and give them many gifts. The lady always gave more to the third daughter because she was married in a rich family. Her mother in law would request her to invite her sister-in-law also along with her daughters but she would just ignore her. Whenever her sister-in-law visited them she would do sindhara for her and give her sarees and things which she herself was not using. Whenever three daughters visited for festivals, the third number daughter was never satisfied with the gifts given to her Despite giving so much to the three daughters, they were never happy. Raj Didi said this woman recently got connected to NRSP. The woman decided that she would give similar gifts to her
Sister-in-law and her three daughters. The lady bought similar gifts on ‘sindhara’ for her sister-in-law and three daughters.
Her mother In law and husband were very happy to see this. All the daughters were also happy even the third number daughter did not crib. Even more surprising was when the mother-in-law of the third-number daughter called and expressed gratitude and said, they liked the gifts very much. The lady understood very well that one should never disrespect the sisters and daughters of the family.
Raj Didi further said that when a daughter is born in your home, how do you give news to your relatives..?? When the first daughter is born , you say that Lakshmi ji has arrived. After arrival of second daughter, the enthusiasm decreases but still say Lakshmiji has come again. This is centuries-old practice. We also worship girls during Navratras. Wash their feet, give them gifts, we respect them very much. The reason for all the four – five cases shared is the same. As soon as Ladies started respecting their sister in law’s, all the doors of prosperity opened. Think if you disrespect your house’s lakshmi, what shall be the situation. By gossip, disrespect, you close the path of prosperity in your home. Only money is associated with Lakshmi Ji, isn’t so. So far we knew that wealth is associated with laxmiji. Abundance and prosperity are also associated with, respect and appreciation. Didi emphasised that you must have seen that wealthy people get respect and appreciation. We have to understand that prosperity respect, appreciation all this things are associated with Lakshmi ji. It is a package deal that comes together. When you disrespect your sister’s daughters, your success is blocked.
Key Words : Respect, Prosperity, Property, Appreciation.
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka 🙏
Comments