SESSION: 30th NOVEMBER, 2022 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Nov 30, 2022
- 7 min read
दैविक बुधवार सत्संग का सारांश ३० नवंबर २०२२
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
राज दीदी कहते हैं की राघव अपने शिष्यों को समझा रहे थे कि आपको सबको सुख देना होगा, खुशी देनी होगी। राघव के एक शिष्य ने प्रश्न किया कि यह कैसे संभव है कि हम हमेशा दूसरों को सुख देते रहे..?? तब राघव ने शिष्य को एक सत्य घटना बताइ।
*उत्तर :* एक गांव में एक संत पधारे जो चेहरा देखकर आपका भूत, वर्तमान, भविष्य सभी बता देते थे। वे Face Reading में इतने माहिर थे कि उनकी सभी कहीं बातें सत्य निकलती थी, Net To Net बताते थे। सुबह से ही गांव वाले एक-एक करके उनके पास अपनी समस्याओं का समाधान लेने के लिए आते जा रहे थे। शाम के वक्त उनका प्रवचन शुरू हुआ और हजारों की भीड़ थी उनके प्रवचन में। जैसे ही प्रवचन खत्म हुआ उन्होंने Point Out करके कुछ 50 लोगों (उनमें से अधिकांश लोग के मन में यह भरा हुआ था कि इसने मेरे साथ बुरा किया, उसने मेरे साथ ऐसा किया, मुझे उससे बदला लेना है) को रुकने के लिए कहा और बाकी सब चले गए। इन सभी को दूसरे कमरे में बैठाया गया। सभी अपने- अपने आसन पर बैठ गए, गुरुजी ने सभी से पूछा कि मैंने यहां आप सभी को क्यों रोका है। उनमें से एक चतुर था उसने कहा कि गुरुजी आपने हमारी भलाई के लिए हमें रोका है, बाकी सब ने भी उसकी हां में हां मिला दी। गुरुजी सभी का चेहरा गौर से देख रहे थे और बोले कि मैं चेहरा देखकर सब कुछ बता देता हूं, तभी एक व्यक्ति बोला कि आपकी तो कही बात अक्सर सिद्ध होती है। सुबह आप सभी मुझे मिलकर गए थे मैंने यह देखा की कल शाम 7:00 बजे आप सभी की मृत्यु हो जाएगी। तभी 7 घंटे बजे टंग-टंग, गुरुजी ने कहा कल भी 7:00 बजेंगे लेकिन उसके पहले आप सभी की मृत्यु हो चुकी होगी। इतना सुनते ही लोगों ने रोना-धोना शुरू कर दिया, जो चतुर था उसने कहा की कुछ लोग तो खड़े-खड़े खत्म हो जाते हैं, पता भी नहीं चलता और हम तो कितने भाग्यशाली है कि गुरुजी की कृपा से हमें 24 घंटे का समय मिला है। मैं तो सबसे पहले घर जाऊंगा और अपनी Will बनाऊंगा ताकि मेरे पीछे से मेरे परिवार के लोगों को कोई तकलीफ ना हो। दूसरे ने कहा मैंने मेरे परिवार को बहुत दुख और तकलीफ दी है, सबसे पहले मैं मां से जाकर माफी मांग लूंगा कि मुझे माफ कर दो। तीसरे ने कहा मुझ पर जिसने भी अत्याचार किये है मैं उन सभी को यही बैठे-बैठे माफ कर दूंगा। बाकी सभी भी अपना-अपना बोलना शुरू कर दिये कि मैं जाकर यह काम करूंगा। उसी दौरान गुरुजी ने कहा आपने जो-जो सोचा है वो सब जाकर कर लो लेकिन आप अपने दोस्त को या घरवालों को, किसी को भी यह बता नहीं सकते कि कल शाम 7:00 बजे तक ही हमारा जीवन है, हमारी मृत्यु होने वाली है यह आप बता नहीं सकते। आपने किसी को भी यह बताने के लिए अपना मुंह खोला उसी क्षण आपकी मृत्यु हो जाएगी। यह जो 24
घंटे की Golden Opportunity आपको मिली है वह भी आपके हाथों से चली जाएगी। गुरु जी ने कहा की 7:00 बजने के 15-20 मिनट पहले आप सभी मेरे पास आ जाइएगा तो हम भजन कीर्तन शुरू कर सकेंगे ताकि अंतिम सांसे जब निकले ईश्वर का स्मरण करते हुए निकले, जिससे स्वर्ग के दरवाजे आपके लिए खुले हुए मिले। घर में रहोगे तो चिंता में रहोगे, यहां आकर भजन कीर्तन करोगे तो मोक्ष की प्राप्ति होगी। दूसरे दिन 6:40 – 6:45 तक सभी मेरे पास आ गए, एक ने कहा मैंने वसीयत बना दी है ताकि मेरे परिवार को कोई कष्ट ना हो। दूसरे ने कहा मैंने जीवन में जिस किसी को भी तकलीफ दी थी उन सभी से माफी मांग ली है। तीसरे ने कहा मैंने सभी को क्षमा कर दिया है, जिस किसी ने भी मुझे कष्ट दिया था अभी मेरे मन में किसी के प्रति भी कोई गर्दिश नहीं है, जिन लोगों ने मुझे ताने मारे मैं Hurt नहीं हुआ, उन्हें माफ करता चला गया क्योंकि उन्हें यह पता नहीं है कि क्या होने वाला है और सभी अपना-अपना बताने लगे। सभी ने अच्छे-अच्छे कार्य किए। एक शिष्य का ध्यान घड़ी पर गया, घड़ी मे 6:55 बजे थे, उसने कहां हम सभी ने अच्छे-अच्छे कार्य किए हैं, घड़ी 7:00 बजने को अग्रसर है, गुरुजी कृपया भजन कीर्तन शुरू करा दीजिए ताकि हम सभी के लिए स्वर्ग का द्वार खुला मिले। कीर्तन शुरू हुआ, राम-राम का स्मरण होने लगा तभी 7:00 का घंटा बजा, एक-एक करके सातवा घंटा बजा, 7:00 बज गए तो सभी ने यह कहा कि 7:00 बज गए और हम सभी जिंदा है, गुरु जी यह कैसे हुआ..?? गुरुजी आपने तो कहा था कि हम सभी आज 7:00 का वक्त नहीं देख पाएंगे और हम सभी ने देख भी लिया और सुन भी लिया और हम सभी जिंदा है यह कैसे संभव हुआ..?? क्योंकि आपकी वाणी आज तक सच हुई है। गुरुजी ने कहा की शास्त्रों के अनुसार जब तुम्हारी कुंडली देखी गई तो आज 7:00 बजे तक ही तुम्हारा जीवन तय था लेकिन पिछले 24 घंटों में जो आप सभी ने अच्छे कर्म किए उसका सुख भोगने के लिए आप सभी को आगे का जीवन मिल गया है। इन 24 घंटों में क्षण भर भी आपके मन में आया क्या कि मुझे दूसरों को दुख देना है..?? उन सभी को तो पता था कि 24 घंटे उनके हाथ में है लेकिन हमें नहीं पता है कि 24 Second भी हमारे हाथ में है क्या। तो संभव है ना दूसरों को सुख देना, खुशी देना ताकि आजीवन आप Hurt न हो।
*मुख्य शब्द :* खुशियां प्रदान करना, भगवान का नाम स्मरण करना, अच्छे कर्म करना।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी ����
मलाड, मुंबई
Summary of Divine Wednesday Satsang 30 November 2022
The satsang is brought to you from The Treasure box of RajDidi’s Divine satsangs. Rajdidi began the satsang with The story of Raghav. Raghav was explaining to his disciples that they should give happiness and only happiness to everyone. A disciple of Raghav asked how is it possible that we always give happiness to others..?? Then Raghav shared a true incident to the disciple.
A saint visited a village , he used to predict past, present, future by looking at ones face. He was so expert in Face reading that all his words came out to be accurate and true. Since morning the villagers started coming to him to get their problems resolved. The saints discourse started in the evening and there was a crowd of thousands of people in his discourse. As soon as the sermon was over, he pointed out some 50 people (most of them had thoughts of complaints, and revenge in their mind ). All of them were made to sit in one room. Guruji asked everyone why did he ask them to stay back after the satsang. One of them was clever, he said that Guruji wished their welfare that is why he asked them to wait after the satsang. Guruji was looked at everyone’s face carefully and said ‘I can predict everything by looking at ones face,” One person said that Guruji’s words often proved true.Guruji said that when he saw them in the morning, He saw that tomorrow at 7:00 pm they all will die. On hearing this, people started crying, the one who was clever said that
some people die suddenly, but they are so lucky that by the grace of Guruji, they got 24 hours. One person shared that he would go home and make his Will so that his family members do not face any problems after his demise . The other man said that he had caused a lot of pain and trouble to his family, he would go and apologize to his mother and seek forgiveness .The third one said whoever had wronged him.,
He would forgive them all . Everyone was saying that they would finish their pending works soon . Guruji said, go and do whatever you have thought, but you cannot tell your friends or your family members, that your life is only till 7:00 pm tomorrow. You will die the moment you open your mouth to tell anyone this.This 24- hour Golden Opportunity that you have got will also go out of your hands. Guru ji said ‘if you all come to me 15-20 minutes before 7:00 o’clock, then we can start bhajan kirtan so that when the last breath comes while chanting the name of God, the doors of heaven will be opened for them. If they stay at home, they will be worried, if they come for satsang and do bhajan kirtan, then they all would get salvation”. On the second day around 6:40 – 6:45pm everyone came to Guruji, one of them said that he made a will so that his family does not face any trouble. The other one said that He apologized to all those whom he had hurt in his life. The Third one said, He has forgiven everyone, whoever had hurt him , now he had no grudge against anyone, everyone started telling their own experiences . Everyone did good work. A disciple's attention went to the clock, it was 6:55pm. In the clock, he said that we all have done good deeds, the clock is going towards 7:00, Guruji please start the bhajan kirtan so that doors of heaven open for them . Kirtan started, the chanting of Ram-Ram started, then the clock bell rang at 7:00, the seven bells rang one by one, when it was 7:00, everyone said that it was 7:00 and still. All were alive, Guruji . How did this happen..?? Guruji you had said “we all will not be able to see the time of 7:00 today and we all have seen and heard and we all are alive, how is this possible..?? your words have come true till date’. Guruji said that according to the scriptures, when your horoscope was seen, your life was fixed till 7:00 pm today, but all of you have got extention in life span ,to enjoy the good deeds done by you in the last 24 hours. . In these 24 hours, even for a moment did it occur to you all that you should hurt others..??
Didi said All of them knew that 24 hours are in their hands but we do not know whether 24 seconds are there in our hands. So, it is possible to give only happiness and joy to others.
*Key words* Happiness, Good deeds, Joy,
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards Mona Rauka ��
नारायण नारायण दीदी
दीदी आपके साथ जुड़कर इतना तो तय कर लिया है कि हमेशा सबके सुख की ही कामना करनी है और सबके अच्छे के लिए प्राथना करनी है ।
दीदी आपके साथ जुड़कर समय कैसे बीत जाता पता ही नहीं चलता । धन्यवाद दीदी