top of page

SESSION: 16 NOVEMBER, 2022 {WEDNESDAY}

Updated: Nov 16, 2022


दैविक बुधवार सत्संग का सारांश १६ नवंबर २०२२

सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


*राज दीदी ने Expectations पर उदाहरण देते हुए सत्र की शुरुआत की।*


एक सेठ ने अपने नौकर के पीछे मेहनत, धन, समय, Efforts सब लगाया। नारायण

शास्त्र कहता है कि ये चीजें हमारे साथ भी होती है, हम जरासा किसी के लिए कुछ करते हैं तो तुरंत

Expectations कर बैठते हैं। हम जैसे ही सामने वाले से अपेक्षाएं रखते हैं तो दुःख उसके साथ निश्चित

रूप से आने ही वाला होता है। सफलता नौकर के भाग्य में थी, सेठ को तो ईश्वर ने सिर्फ माध्यम

बनाया है, नौकर की सफलता उसके पिता के माध्यम से नहीं थी बल्कि उसके सेठ के माध्यम से थी,

इसमें सेठ का कोई हाथ नहीं है, वो सिर्फ माध्यम बने हुए हैं।

सेठ ख़ुश था इसलिए वह नौकर के पीछे मेहनत, धन, समय, Efforts लगा रहा था,

यदि वह खुश नहीं होता तो इसके पीछे इतना सब लगाता क्या..?? नौकर मेहनत करके आगे बढ़ता जा

रहा था इसलिए सेठ को नौकर के पीछे लगाने में आनंद आ रहा था। अगर नौकर मेहनत नहीं करता तो

सेठ उसके पीछे इतना सब लगाता क्या..?? जब तक सेठ ने लगाया उसे खुशी मिल रही थी, सेठ का

भाग्योदय होता जा रहा था। पर जैसे ही इसने अपेक्षाएं रखी वैसे ही उसने अपने आप को वहां पर रोक

दिया। जो चीजें सेठ ने नौकर के पीछे लगाई है, सेठ को उम्मीद है कि वो मुझे वापस लौटाये। ये

Parcel जो सेठ ने अपनी तरफ से नौकर को दिया था वो जब नौकर ने वापस नहीं लौटाया तो Second

Person होता है नारायण जो इन चीजों को हमें लौटाता है। ये निश्चित है कि तुम्हारी चीजें किसी ने

नहीं लौटाई तो नारायण शास्त्र कहता है कि सारी चीजें मेरे जिम्मे आ जाती है, फिर मैं तुम्हें Interest

के साथ लौटाता हूं। हमें बहुत घमंड होता है कि हम है तो इसका काम हो रहा है अन्यथा कोई दूसरा

नहीं करके दे सकता था। पर ऐसा नहीं है, वो चीजें नौकर के भाग्य में थी। ईश्वर ने सेठ को माध्यम

बनाया, क्यूं बनाया..?? और भी कई सारे लोग थे। सेठ को माध्यम बनाया गया था नौकर को Support

करने के लिए, क्योंकि उसका कोई कर्म फलित होने जा रहा था, कोई बहुत बड़ा Jackpot सेठ के भाग्य

में था पर Certain करम उसे रोक रखें थे। प्रभु की कृपा से सेठ माध्यम बना और नौकर के लिए इतना

सब किया ताकि उसे नारायण से Jackpot मिले लेकिन वो सेठ तो उसी लाभ – गणित में रह गया जो

चीजें उसने नौकर के पीछे लगाई थी इसलिए उसके हाथ से Jackpot छुट गया।

कोई बहुत बड़ा कर्म या Jackpot उदय होने आता है तब ईश्वर हमें माध्यम चुनता है

कि इतना सा उठा ले ताकि तेरा आगे का रास्ता Clear हो जाए, पर हम उसी में घूमते रहते हैं इसलिए

वो चीज हमारे हाथ में नहीं आ पाती। जब भी हमें किसी की मदद करने का मौका मिले तो ये हमें अच्छे

से समझना है कि हम सिर्फ माध्यम है क्योंकि दूसरो को ज्ञान देना होता है तो हम सहज ही बोल देते हैं

कि तुम तो माध्यम थे और उसने मेहनत से अपना कमा लिया, पर जब यही चीजें खुद पर आती है तो

हम Return चाहते हैं और Expectations रखते हैं। तो ईर्ष्या, द्वेष, क्रोध हमारे भीतर आते हैं उसकी

वजह से हमारी उर्जा, Aura नकारात्मक हो जाती है, तो हमारे भाग्य में लिखी हुई चीज भी हमारे हाथ

में नहीं आ पाती। *यदि वो सेठ कह देता कि यह तो तुम्हारी ही मेहनत है मैं तो सिर्फ महज एक

माध्यम था, तुम आगे बढ़ो तो सेठ की Company आगे नहीं बढ़ती क्या..?? कई गुना आगे बढ़ती

उसकी Company और कहां पर चीजें आकर रुक गई।*

Mr. A ने किसी लड़की पर समय और धन ये भाव से लगाया कि अच्छे संस्कार

की लड़की है, इसपर पैसा लगा रहा हूं और अंत में इसे बहु बनाकर अपने घर ले जाऊंगा, मेरा घर

फलित हो जायेगा। जब लड़की ने मना कर दिया और वो मान जाता कि जहां तेरा मन है वहां शादी

करके देता हूं तो वो लड़की इसके प्रति जीवन भर आभार प्रगट करती या नहीं..?? साथ ही कितनी दुआएं

भी देती और उन दुआओं से उसका भाग्योदय होता कि नहीं..?? *पर हम सहज ही अपेक्षाएं कर बैठते हैं,

अपेक्षाएं और दुःख का चोली दामन का साथ है।*

जहां आपने अपेक्षाएं रखी वहां दुःख आपकी झोली में आने ही वाला है। दुःख अकेला

नहीं आता, जैसे आपने देखा कि Negative Energy पुरा कुनबा साथ में लेकर आती है, Positive

Energy भी सारा कुनबा साथ में लेकर आती है। जहां भी आपको दूसरों की सहायता करने का मौका

मिलता है त्वरित कर दीजिए। तन, मन, धन से कर दीजिए। समझ जाइए कि जब हम अच्छे कार्य

करते हैं तो ईश्वर हमें दूसरों की मदद करने के लिए माध्यम चुनता है, इसके पीछे मेरा ही Jackpot

आने वाला है तो मुझ पर ईश्वर की बहुत बड़ी कृपा है। मुझ पर कुछ विशेष कृपा है तभी तो इतने सारे

लोगों में से मुझे चुना है, तो मुझे तो करना ही करना है और अपेक्षाएं नहीं रखनी है।


*मुख्य शब्द :* अपेक्षाएं, माध्यम, भाग्योदय, Jackpot


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी


मलाड, मुंबई


..Summary of Divine Wednesday Satsang 16 November 2022

The satsang is brought to you from The treasure box of RajDidi’s divine satsang *Raj Didi narrated few examples on Expectations.*

Didi began the session with story of a A rich man ( seth)he put hard work, money, time and efforts to train his servant. Narayan Shastra says that these things happen to us too, when we do even little for someone, we immediately start expecting. As soon as we keep expectations from the other person sorrow will definitely follow. Success was in the destiny of the servant, God made the rich man only a medium, the success of the servant was not through his father but through the rich man( Seth), he was only a medium.

The Seth was happy that is why he was putting hard work, money, time, efforts to train the servant, if he was not happy then why would he put so much efforts to train the servant..?? The servant was progressing by working hard, that’s why Seth was putting efforts for servants progress. If the servant did not work hard, would Seth have put so much .efforts.?? As long as Seth continued his efforts to train the helper, he was getting happiness, The Seth was progressing day by day. But as soon as he set expectations, he blocked the progress .The Seth expected that the things that Seth had used to train the servant, would be returned to him by his servant. This Parcel which Seth had given to the servant , if he does not return, then the second person is *The Narayan* who returns these things in multiples to us.

It is certain that if no one has returned your things, then it is responsibility of The Nàrayan to return you with interest. We feel that the work is being done because of me otherwise no one else could have done it. But it is not so, those things were in the luck of the servant. God made the richman a medium, why did he make..?? There were many other people too. The Seth was made the medium to support the servant, because some of his Karma was going to bear fruit, some huge Jackpot was in Seth’s fate but Certain Karma was holding him back. By the grace of God, Seth became the medium and did everything for the servant so that he could get the Jackpot from *The Narayan* but that Seth was busy calculating the profit – the things he had used for the servant’s success and progress, so the Seth missed the Jackpot . When some big karma or Jackpot ripes then God chooses us as a medium to do good deeds so that the road to success becomes smooth , but we donot realise , so we donot receive our Jackpot it slips from our hands. Whenever we get a chance to help someone, we have to understand that we are only a medium, when we preach others, then we easily say that you were a medium and he earned his hard work, but When these things happen to us, we want returns and keep expectations. So negative emotions like jealousy, malice, anger over power us because of that our energy, Aura becomes negative, then even the thing written in our destiny cannot reach us *If that Seth had said to the servant that this was his hard work, the Seth was just a medium, he should progress Seth’s company would have also progressed

Mr. ‘A’ invested time and money on a girl with the intention that she is a good valued girl and would make her his daughter-in-law and take her home.

His house will be blessed. When the girl refused to marry his son . He Should have agreed to get her married to boy of her choice .The girl would be so grateful to him for the rest of her life. At the same time, she would have really blessed him with her heart.But we easily create expectations . Expectations and sorrow go hand in hand.

Where you put expectations, sorrow is bound to come your way. Sorrow does not come alone, as you have seen that negative energy brings its whole family together, positive energy also brings the whole family together. When ever you get a chance to help others, do it immediately. Do it with body, mind and money. Understand that when we do good deeds, God chooses us as medium to help others.

Always think “There is some special blessings on us , that’s why we have been selected out of so many people, so we have to give our best .Donot keep any expectations.


*Key Words:* Expectations, Medium, Lucky, Jackpot.


Narayan Dhanyawad

Raj Didi Dhanyawad

Regards mona Rauka ��

Recent Posts

See All
SESSION: 9 NOVEMBER, 2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश ९ नवंबर २०२२ सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। *राज दीदी ने Goregaon Centre...

 
 
 
SESSION: 2 NOVEMBER, 2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश २ नवंबर २०२२ सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। लगभग दो साल पहले मैं कल्याण...

 
 
 
SESSION: 26 OCTOBER, 2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश २६ अक्टूबर २०२२ सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। राज दीदी ने सत्र की...

 
 
 

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page