top of page

SESSION: 9 NOVEMBER, 2022 {WEDNESDAY}

Updated: Nov 9, 2022

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश ९ नवंबर २०२२

सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


*राज दीदी ने Goregaon Centre पर आने वाली एक सत्संगी के जीवन की सार्थकता दर्शाई है। ये हमारे Centre के लिए ऐसा Achievement था जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।*


एक महिला ने Share किया कि उनके संबंध उनके बेटे के साथ अच्छे नहीं थे। तो बहु – बेटे दूसरे शहर में रहने चले गए और वह महिला कई बार मुझसे कहती कि वो मुझे Phone नहीं करता है उसकी कोई खबर भी मेरे पास नहीं है। तो हमने उनसे कहा कि कोई बात नहीं आप उसे Phone कर लिजीये। वो जब अपने बेटे को Phone करती तो वो Phone नहीं उठाता था और यदि उठाता भी था तो Phone पटक देता था और चिल्लाता कि Phone क्यों करती हो मुझे। वो महिला उसके बेटे को कहती कि मन कर रहा था तेरी आवाज़ सुनने का इसलिए मैंने Phone कर लिया। पर वो यह कहकर वापस Phone रख देता कि दुबारा कभी मुझे Phone मत करना, मैं तुम्हारा Phone Receive ही नहीं करूंगा।

वह शाम को उसकी Society में १५-२० महिलाओं के साथ Garden में बैठती है, जो महिला उस वक्त उपस्थित नहीं होती उसकी सब निंदा, बुराई, चर्चा करती हैं। वह महिला नियमित रूप से सत्संग आती, उसने दो – तीन हफ्ते लगातार निंदा के विषय पर सुना। एक दिन जब वह सत्संग से गई तो उसने अपनी सहेलियों से कहा कि आप लोग निंदा करोगे तो मैं Garden में नहीं बैठुगी, न तो मैं अपने मुंह से किसी की निन्दा करूंगी और न ही किसी की निन्दा सुनुंगी और Walk करके घर चली गई। चौथे दिन उसके बेटे का चलाकर Phone आया, उसने कहा कि मां आप कैसे हो, सातवें दिन उनका लड़का उनसे Bombay मिलने आया और उसने यह शब्द कहे मुझे अभी आप लोगों के लिए कुछ करना है।

निंदा में असल में होता क्या है वो जरा सा ध्यान देकर आप लोगों को देखना है। शास्त्र की सरल भाषा आप तक पहुंचा रहे हैं इसके माध्यम से कई प्रश्नों के उत्तर आपको मिल जाएंगे, कई समस्याओं का समाधान भी मिल जाएगा। मानो हम A है और कोई परिचित साथ में हैं वह B है और C भी हमारे परिचित ही है, परPractically C वहां मौजूद नहीं है। भाइयों और बहनों आप सभी को समझदारी से यह सुनना है – जब दो व्यक्ति उस व्यक्ति की चर्चा करते हैं जो उस वक्त वहां मौजूद नहीं है। निंदा, चुगली या बुराई करते हैं तो हम अपने सिर उनके कर्मों की गठरी ले लेते हैं। जब हम अच्छे विचार, व्यवहार और वाणी का सदुपयोग करते हैं तो हमारा उद्देश्य अपने खाते में अच्छे कर्म जमा करने का होता है और जब हम किसी के लिए गलत सोचते हैं, किसी के बारे में गलत बोलते हैं या किसी का कुछ गलत करते हैं तो हमारे खाते में गलत कर्म जमा होते जाते हैं। आप अगर अनुपस्थित व्यक्ति की निन्दा के लिए सिर्फ उसका नाम भी ले लेते हैं तो आपका Connection उस व्यक्ति के कर्मों के साथ जुड़ जाता है और तुरंत उसी क्षण उसके गलत कर्म आपके खाते में जमा हो जाते हैं और ये काम बहुत Fast Fast होता है। यदि हम कहते हैं कि हम तो चुपचाप सुन रहे थे और बुराई तो दुसरा कर रहा था लेकिन जितना रस ले लेकर आप सुन रहे थे आपके खाते में भी उस व्यक्ति के गलत कर्म जमा हो जाते हैं। उन गलत कर्मों से वह तन और धन की हानि भोगता, रोग – शोक – पतन भोगता, वो सारे गलत कर्म आपके खाते में चले जाते हैं। मनुष्य का स्वभाव है कि प्रशंसा करते हैं तो बढ़ा – चढ़ा कर करते हैं और निंदा मिर्च मसाला डालकर। जैसे ही आपने बुराई की आपके अच्छे कर्म उसके खाते में जमा हो जाते हैं। कई लोगों को हम समाज में देखते हैं जो गलत होने के बावजूद सुखी जीवन जीते है। उसका Reason यह है कि उन गलत लोगो कि बुराई अच्छे लोग बहुत अधिक तादाद में कर देते हैं तो उनके सारे गलत कर्म अच्छे लोगो के Account में बहुत Easily Transfer हो जाते हैं। इसीलिए वो गलत लोग सुख भोगते है और उनके गलत कर्मों का आपके तन, मन, धन पर तुरंत असर होता है। *माता – पिता, गुरु – संत, की तो ग़लती से भी बुराई मत कीजिए, यदि किसी से सुनते भी है तो यह जवाब देना है कि वो आपके माता – पिता है और आपको उनके बारे में कुछ भी नहीं बोलना है। उनके खाते से हमें गलत कर्म नहीं लेना है।* अभी आप सोच लिजीए कि कोई भी समस्या, तकलीफ या परेशानी आपकी Life में है तो आपको सिर्फ अपने आप से प्रश्न करना है कि क्या मैं किसी की बुराई कर रही हूं..?? तो दादी के दरबार में आज निन्दा, चुगली, बुराई इसी क्षण से छोड़ दीजिए।


*मुख्य शब्द :* निन्दा, चुगली, बुराई न किसी की करें और न ही किसी की सुने।


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद


सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी

मलाड, मुंबई



Summary of Divine Wednesday Satsang 9 November 2022.

The Satsang is brought to you from theTreasure box of RajDidi’s Divine Satsang .

Raj Didi shared a true life incident of a satsangi who regularly attended Raj Didi’s satsang . This was indeed an achievement for NRSP. The woman shared that her relationship was not good with her son.The son and daughter-in-law shifted to another city . The satsangee shared many times with didi that her son never called her , she doesnot have any news of him. Didi explained her that if doesnot call she should call him. Whenever she used to call her son, he would not pick up the phone and even if he did, he would just slam the phone and shout why she called up. The woman would tell her son that she called up to hear his voice, But he would just slam the phone saying that she should not ever call him. Sometimes he would not receive her phone.

The satsangee once told Didi that in the evening after finishing her walk she sits in the garden with few other women of her society. They discuss and gossip about other women, who were not present at that time.The woman was regular in the satsang, she listened for two to three weeks continuously on the subject of gossip.

One day when she went to the the garden, she told her friends that if they would gossip or criticize others then she would not sit in the garden, neither would she criticize anyone nor listen to anyone’s negative talks. She avoided them and would go home after walking. On the fourth day her son called her, he said, how are you mother’, on the seventh day the son came to meet her in Bombay and he said these words * I have to do something good for you and papa now.*

What actually happens when one gossips ?? Didi said that the message is given in simple language in the scriptures . many will get answers to their questions. Suppose you are ‘A’ and some acquaintance is with you, he is B and C is also familiar to you , but C is not present there. When two persons discuss the person who is not present at that time . When we criticize or gossip, we take their karmas in our account. When we make good use of thoughts, behavior and speech, then our aim is to accumulate good deeds in our account and when we think wrong for someone, speak wrong about someone or do something wrong to someone their Wrong deeds are deposited in your account.

When you take the name to criticize the person who is not present, then you get connected to him and his wrong deeds get deposited in your account and this works is very fast. If you say that you were listening silently and not talking negative about anyone ,but since you were taking lot of interest while listening… The wrong deeds of that person get deposited in your account. If due to those wrong deeds, he is destined to suffer ill health ,loss of wealth, sorrow, pain .. all those baddeeds go into your account.

It is the nature of human beings that when they praise, they exaggerate and same when they condemn . As soon as you talk negative your good deeds get deposited in his account. We see many people in the society who live a happy life, despite doing wrong.The reason is that many people discuss their wrong deeds and their bad karmas get transferred very easily in the account of good people.That is why those wrong people enjoy happiness and their wrong deeds have an immediate effect on, mind ,body and wealth of people who discussed their negative deeds .

Never talk ill about Guru Parents and saints, even if you hear someone talking negative about them , Donot say anything negative but explain them that they are your parents and you should not say anything negative about them.


Now you think that if there is any problem in your life, then you only have to ask yourself ‘ am I doing evil to anyone..?? So leave gossip ,complaints criticism ..


*Key words.

Gossip, Criticism., achievement

Narayan dhanyawad

Raj Didi Dhanyawad

Regards Mona Rauka ��

Recent Posts

See All
SESSION: 2 NOVEMBER, 2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश २ नवंबर २०२२ सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। लगभग दो साल पहले मैं कल्याण...

 
 
 
SESSION: 26 OCTOBER, 2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश २६ अक्टूबर २०२२ सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। राज दीदी ने सत्र की...

 
 
 
SESSION: 19 OCTOBER, 2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश १९ अक्टूबर २०२२ सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। *विषय :* घर घर में सुख,...

 
 
 

1 Comment


Dolly Santuka
Dolly Santuka
Nov 16, 2022

Itna sundar msg.. Mann shan't aur puri tarah se badal gaya.. Aaj se mera vrat hai.. Vrat mei jaise khane ka hum karte hai waise mei bolne ka karungi.. Kisi ki ninda,chugli,burai nhi karungi.

Narayan please mujhe shakti de samarthya de ki mei apne aap ko isi path par chalao

Guru Maa ki jai ho 🙏🏽

Narayan Narayan 🙏🏽

Like
  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page