SESSION: 2nd October, 2024 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Oct 2, 2024
- 8 min read
|| नारायण नारायण ||
2nd October 2024 बुधवार सत्संग का सारांश ।
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
राज दीदी ने इस सत्र में कहा कि धन के लिए हमें हमेशा सकारात्मक एवं उचित शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए। धन के लिए हम जिन शब्दों का प्रयोग करते हैं, धन हमारे साथ वैसा ही व्यवहार करता है। हमारे घर में बरकत, बढ़ोतरी हो रही है, यदि आप इन शब्दों का इस्तेमाल करेंगे तो अवश्य ही आपके धन में बरकत, बढ़ोतरी, प्रचुरता होगी। राज दीदी ने कहा कि खर्च शब्द का इस्तेमाल करने की बजाय हमें इन्वेस्टमेंट शब्द का इस्तेमाल करना चाहिए, ऐसा करने से हमें कुछ न कुछ रिटर्न में जरूर मिलता है।
राज दीदी ने आगे कहा कि आजकल के पेरेंट्स अपने बच्चों के बारे में गलत शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जैसे हमारे बच्चे बहुत खर्चा करते हैं और उन्हें पैसों की परवाह नहीं है। इन शब्दों का इस्तेमाल ही आजकल के बच्चों को खर्च करने में प्रोत्साहित करता है। आपको यह कहना चाहिए कि मेरे बच्चे एक-एक पैसे का सदुपयोग करते हैं और पैसों की कदर करते हैं। इसका सीधा इंपैक्ट, आपके बच्चों के पैसा इस्तेमाल करने के तरीके पर पड़ेगा। पड़ोसी के बच्चे क्या करते हैं, क्या नहीं करते है उसकी निंदा, चुगली आपको नहीं करनी चाहिए। आपको यदि किसी के बारे में कोई बात पता है तो वह आप तक ही सीमित रहनी चाहिए। आपको यदि किसी की अच्छी आदतों के बारे में पता चले तो उसकी चर्चा जगह-जगह पर करनी चाहिए।
राज दीदी ने आगे कहा कि आप डेली रूटीन में जिस किसी को भी पैसा देते हैं, चाहे उससे बारगेनिंग करने के बाद देते हो फिर भी फाइनल अमाउंट देने के बाद उस व्यक्ति को 2, 5 या 10 रूपए अतिरिक्त दे दीजिए। उसे यह कह कर दीजिए, यह आपके गल्ले में रखिएगा, नारायण आपको बरकत देंगे। किसी को भी पेमेंट करते वक्त 10 का नोट भी रिटर्न में मिले तो उस नोट की कदर कीजिए और मुस्कुराते हुए रिसीव करिए। उस 10 रूपए के नोट में इतनी ताकत है कि वह आपके पास 10 करोड रुपए खींच कर ला सकता है। रिक्शे वाले का मीटर यदि 46 रूपए हुआ है और आपने उसे 50 का नोट दिया तो रिटर्न में मिलने वाले चार रुपए के सिक्कों का इस तरीके से स्वागत कीजिए जैसे आप सोने की गिन्नियों का करते हैं। आप अपने घर में जिस भी स्थान पर धन को रखते हैं, जैसे – पर्स, बैग, ड्रावर, लॉकर इन सभी चीजों का नियमित रूप से धन्यवाद करें। जब भी पैसा निकालते हो या रखते हो तो यह कहिए कि मैं जब भी यहां पर पैसा रखती हूं या निकलती हूं तो मुझे धन में बरकत, बढ़ोतरी प्रचुरता होती है। किसी को भी पैसा देते वक्त मुस्कुरा कर दीजिए, जरा भी मुंह बनाकर मत दीजिए। आप यदि किसी को मुंह बनाकर पैसा देते हैं तो आपकी नेगेटिव तरंगे उन पैसों के साथ चली जाती है और वह नोट लौट कर आपके पास जल्दी नहीं आता है। फॉर एग्जांपल यदि आपके घर में आए हुए मेहमान के साथ आप उचित व्यवहार नहीं करते हो तो क्या वह आपके घर वापस आएगा…???? यह सेम फॉर्मूला पैसों पर भी लागू होता है।
राज दीदी ने आगे कहा कि धन और मन का घनिष्ठ संबंध है। आज तक सभी की मानसिकता यह थी कि धन है तो मन खुश है, लेकिन नारायण शास्त्र यह दावे के साथ कहता है कि मन खुश हो तो धन अवश्य आएगा ही। खुश मन धन को आकर्षित करता है। मन खुश रखना आपके हाथों में है, आपका मन जितना खुश होगा उतना ही धन आपको बरकत देगा। एक विशेष सूचना – क्रोध की अवस्था में धन को कभी भी हाथ नहीं लगाना चाहिए और यदि आपको इमरजेंसी में हाथ लगाना पड भी जाए तो मन ही मन राम राम एक, राम राम दो का निरंतर जाप करते जाईए, ऐसा करने से आपके भीतर का नेगेटिव भाव पैसों तक नहीं पहुंचेगा। आप यदि किसी के साथ ट्रेवल कर रहे हैं और किराया शेयर करना हो तो आप यह सोचकर पैसा नहीं देते हैं कि सामने वाला दे देगा। वहां 500, हजार बचाने के चक्कर में न जाने आपको कितने हजार खर्च करने पड़ जाएंगे। वैसे ही यदि सामने वाले के देने तक आपने भी पैसा बाहर निकाल लिया लेकिन आपसे पहले उसने पेमेंट कर दिया तो उसका इंपैक्ट आप पर नहीं पड़ता है क्योंकि आपकी नियत अच्छी थी। धन की हमें कदर करनी चाहिए, जितनी कदर हम अपने धन की करते हैं उतनी ही कदर हमें दूसरों के धन की भी करनी चाहिए क्योंकि घर में हमें सुख, शांति सेहत, समृद्धि लानी है। नारायण नारायण नारायण नारायण
राज दीदी ने आगे कहा कि Mr. AL Koran नामक एक बहुत पहुंचे हुए लेखक है जिन्होंने उनकी पुस्तक “How to Attract Money” में लिखा है कि हम धन को आकर्षित कैसे करें। बहुत सुंदर तकनीक है और यह आजमाई हुई भी है and it’s working. आप किसी को भी धन देते हो तो मन ही मन में यह बोल कर दीजिए, “नारायण नारायण..!! आइ लव यू, आइ लाइक यू, आइ रिस्पेक्ट यू, आप जिनके यहां भी जा रहे हो उसको बरकत देना, उसका काम अच्छे से करके मेरे पास मल्टीप्ल होकर आ जाना।“
राज दीदी ने आगे कहा कि हमारे जीवन को सुख, शांति, सेहत, समृद्धि से भरने की यह बहुत ही सुंदर तकनीक है। आपके घर में जितने भी लोग हैं सभी इकट्ठे बैठकर ग्रुप प्रेयर्स किया कीजिए, एक साथ बैठकर सवामणि करनी है, राम राम 108 + राम राम 21
राज दीदी ने आगे कहा कि नारायण शास्त्र कहता है जो फल आपको राजश्री यज्ञ से मिलता है और अश्वमेध यज्ञ से मिलता है वही फल आपको सामूहिक प्रार्थना के माध्यम से भी मिलता है। यदि आप सामूहिक यज्ञ करना चाहते हैं और आपके घर के मेंबर्स अवेलेबल नहीं है तो आप अपने गुरुदेव की फोटो को सामने रखकर भी सामूहिक प्रार्थना शुरू कर सकते हैं। एक दिन ऐसा होगा कि आपके परिवार के सभी सदस्य आपके साथ बैठकर सामूहिक प्रार्थना करने लगेंगे।
हमारे जीवन में लक्ष्मी जी का हाथ हो, मां सरस्वती जी का साथ हो, गणेश जी का निवास हो और नारायण का आशीर्वाद हो!! हम सभी के जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो, प्रकाश ही प्रकाश हो, प्रकाश ही प्रकाश हो!!
I Love You, I Like You, I Respect You, God Bless You, God Bless You, God Bless You यह कहते हुए राज दीदी ने इस सत्र को विराम दिया।
मुख्य शब्द : Money, Happiness, Vibrations
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
|| Narayan Narayan ||
The Summary of Divine Wednesday Satsang of 2nd October 2024.
The Satsang is brought to you from the Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsang.
Raj Didi said in this session that we should always use positive and appropriate words for money. The words we use for money, we get same vibrations from the money. If you say there is prosperity in our house then there will definitely be prosperity, and abundance in your life. Raj Didi said that instead of using the word expenditure, we should use the word investment, by doing this we definitely get something in return.
Raj Didi further said that today’s parents use wrong words about their children, like our children spend a lot and they do not care about money. The use of these words encourages today’s children to spend more. You should say that my children make good use of every penny and value money. This will have a direct impact on the way your children use money. You should not criticize or gossip about what your neighbour’s children do or do not do. If you know something about someone, it should remain with you only. If you come to know about someone’s good habits, you should discuss it everywhere.
Raj Didi further said that whoever you give money in your daily routine, even if you give it after bargaining, even then after giving the final amount, give that person 2, 5 or 10 rupees extra. Give it to him saying that keep it in your cashbox, Narayan will bless you. While making payment to anyone, if you get a 10 rupee note in return, then value that note and receive it with a smile. That 10 rupee note has so much power that it can pull 10 crore rupees to you. If the rickshawwala meter is 46 rupees and you gave him a 50 rupees note, then welcome the four coins that you get in return in the same way as you welcome gold coins. Wherever you keep money in your house like purse, bag, drawer, locker, thank all these things regularly. Whenever you take out money, say that whenever I keep it here or take it out, I get blessings of progress and abundance in money. While giving money to anyone, give it with a smile, do not make a face. If you give money to someone with a face, then your negative vibrations go with that money and that note does not come back to you soon. For example, if you do not behave properly with the guest who comes to your house, then will he come back to your house…???? This same formula applies to money as well.
Raj Didi further said that money and mind are deeply connected to each other. Till date, everyone’s mindset was that if there is money, the mind is happy, but Narayan Shastra claims that if the mind is happy, money will definitely come. A happy mind attracts money. Keep your mind happy, the happier your mind is, the more money you will attract. Special advice – one should never touch money in a state of anger and even if you have to touch it in an emergency, then keep chanting Ram Ram Mala in your mind, by doing this your negative vibrations will not reach the money. If you are travelling with someone and have to share the fare, then you do not pay money thinking that the other person will pay. There, in the process of saving 500, who knows how many thousands you will have to spend. Similarly, if you took out the money before the other person pays, but he made the payment before you, then it does not impact you because your intention was good. We should respect everyone's money, as much as we respect our own money, because we have to bring happiness, peace, health and prosperity in the house.
Raj Didi further said that there is a very famous author named Mr. AL Koran who has written in his book “How to Attract Money” that how we can attract money. This is a very beautiful technique and has been tried and tested and it works. When you give money to anyone, say this in your mind, “Narayan Narayan..!! I love you, I like you, I respect you, bless the place where you are going, do his work well and come back to me in multiples.”
Raj Didi further said that this is a very beautiful technique to fill our life with happiness, peace, good health and prosperity. All the people in your house should sit together and do group prayers. You have to sit together and chant Sawamani, Ram Ram 108 + Ram Ram 21.
Raj Didi further said that Narayan Shastra says that the fruit you get from Raj Suya Yagya and Ashvamedha Yagya, the same fruit you get through group prayers. If you want to do group prayers and your family members are not available, then you can start group prayers by keeping your Gurudev’s photo in front of you. One day it will happen that all the members of your family will sit together with you and start group prayers.
May Goddess Lakshmi’s hand be in our life, may Goddess Saraswati be with us, may Lord Ganesha reside there and may Narayan’s blessings be there!! May there be only light in all our lives, may there be only light, may there be only light!!
Raj Didi concluded the session with blessings for everyone.
Key Words : Money, Happiness, Vibrations.
Narayan Dhanyawaad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka 🙏
Comentarios