SESSION: 25th September, 2024 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Sep 25, 2024
- 6 min read
|| नारायण नारायण नारायण नारायण ||
25th September 2024 बुधवार सत्संग का सारांश।
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
राज दीदी ने इस सत्र में एक मराठी प्रवचन के आधार पर हमें मार्गदर्शन दिया। मराठी प्रवचन कर्ता ने कहा कि मैंने कुछ दिनों पहले आशा भोसले जी का इंटरव्यू सुन था। उस इंटरव्यू में आशा दीदी ने कहा कि वह एक बहुत ही गरीब परिवार से है। उनके सब भाई बहनों की उम्र बहुत लंबी रही। लता दीदी 94 साल की होकर खत्म हुई। दूसरी बहन 75 की है, उनका भाई 84 वर्ष का है और डायबिटीज, बीपी किसी को भी नहीं है और सबके पास गुड नेम, फेम, मनी है यह आप सब जानते हैं। आशा भोसले जी ने आगे कहा “तुम्हाला काय वाटते यांचा माघे काय कारण असेल..??” हम लोग अच्छे नेम और फेम के साथ इतनी उम्र तक इतनी आगे पहुंचे हैं इसका क्या कारण हो सकता है..?? कई celebrities के ऊपर उंगली उठी है लेकिन इन सबके नाम पर कभी भी कोई उंगली नहीं उठी। इनका नाम हमेशा respect के साथ लिया गया है। आशा दीदी ने कहा कि वे लोग जब छोटे थे तब लता दीदी ने “कुठे तरी ऐंकले होते” (कहीं पर सुना था) यदि माता-पिता के चरण धोकर पीते हैं “तर आयुष्य वाढतो” (उम्र लंबी होती है)। यह सुनने के बाद लता दीदी ने तय कर लिया था कि यह तो मुझे करना ही है और पिताजी हमें उनके पैर धोने नहीं देंगे यह भी उन्हें पता था। एक दिन उनके पिताजी सो रहे थे तो लता दीदी ने उनके पैरों तले पानी डाला, पानी डालते ही वह उठ गए और पूछने लगे कि क्या कर रहे हो..?? उन्होंने यह कहा कि पिताजी आपके पैरों में हम मसाज कर रहे हैं। लता दीदी को उनके पिताजी ने कहा कि अभी मैं सो रहा हूं अभी मसाज मत करो। तब तक लता दीदी एक गिलास पानी उनके पैरों पर डाल चुकी थी। वह चरणामृत लता दीदी और उनके सभी भाई, बहनों ने पिया। उसका नतीजा यह है कि आज उन सभी को गुड नेम फेम, मनी की प्राप्ति हुई है।
राज दीदी ने आगे कहा कि हम सभी यह जानते हैं माता-पिता के चरणों में स्वर्ग होता है। नारायण शास्त्र कहता है यह असल में चरणामृत है। राज दीदी ने आगे कहा कि कुछ दिनों पहले उनके पास काउंसलिंग के लिए एक कपल आया था। उनकी उम्र लगभग 35 से 40 के बीच की होगी। जो लेडी महिला इस कपल को साथ लेकर आई थी उन्होंने कहा कि वे अपने आप को खत्म करने जा रहे हैं, वे चारों तरफ से परेशानियों से घिरे हुए हैं, उनके पास और कोई ऑप्शन बचा नहीं है। राज दीदी ने कहा कि जैसे-जैसे वे मुझे अपनी परेशानियों के बारे में बता रहे थे वैसे-वैसे मुझे वह मराठी चित्रपट की बात याद आई। वह लेडी ने राज दीदी से कहा कि उनकी सासू मां बिस्तर पर है। राज दीदी ने उनसे कहा कि जिस तरह से आप भुगत रहे हैं, कर्म तगड़े है आपके। कुछ दिनों तक उन्होंने follow किया और फिर उन्होंने अपनी शेयरिंग साझा की। राज दीदी ने उनसे कहा कि आप अपने achievement का ऑडियो मैसेज share कर दो ताकि दूसरों को भी आपकी तरह फायदा हो।
“नारायण नारायण दीदी, जैसे आपने कहा कि हर सुबह माता के चरण धोकर पानी पीना है वैसे ही जीवन से सारी परेशानियां चली गई। उनके घर पर हमेशा नारायण हेल्प सिचुएशन रहती थी, जबकि अभी सिर्फ लव, रिस्पेक्ट, फेथ, केयर भरा वातावरण रहता है। उनकी सासू मां उन्हें नेगेटिव शब्द बोलते थे, वह भी शांत हो गए हैं। पैर धोकर अमृत पीने की साधन की वजह से वे उन्हें ढेर सारी ब्लेसिंग देते हैं। उनके हस्बैंड जो frustrated रहते थे वह भी शांत और पॉजिटिव हो गए हैं। बिजनेस में भी उन्हें काफी नए ऑफर्स मिल गए हैं। एक डील थी जो काफी टाइम से नहीं हो पा रही थी, उसका भी सामने से कॉल आया और वह फाइनल हो गई। राज दीदी हमें इतनी इंस्टेंट और सरल साधना बताने के लिए आपका और नारायण का असीम असीम धन्यवाद है, धन्यवाद है, धन्यवाद है। दीदी, We Love You, we Like You, we Respect you. उस लेडी के हस्बैंड ने शेयर किया कि दीदी आपने हमसे कहा था कि माता-पिता के चरण धोकर पीने से क्या चमत्कार होता है। उनकी माता जी में जितनी भी नेगेटिविटी थी, तकलीफें थी उसकी वजह से वह कपल depressed थे। यह साधना करने की वजह से हमें इतनी पॉजिटिविटी मिल रही है, पॉजिटिव होप मिल रहा है। उन्हें काफी सारे पैसे मार्केट में लोगों को रिटर्न करने थे। एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ पुलिस कंप्लेंट भी की थी, जिसका नोटिस उनके पास आया था। वह डरते डरते पुलिस स्टेशन गए। उन्होंने कहा कि माता जी का चरणामृत पीकर, आपके आशीर्वाद से यह विचारधारा के साथ, full confidence के साथ पुलिस स्टेशन गए कि सब कुछ अच्छा हो जाएगा। उनकी जो भी सिचुएशन थी सच-सच उन्होंने पुलिस स्टेशन में बता दिया। पुलिस कमिश्नर से उन्होंने एक साल का टाइम मांगा और सारे documents दिखा दिए। पुलिस कमिश्नर ने भी उनकी बात पर agree किया। उनका स्टेटमेंट लिया और उन्होंने कहा ऐसे ऐसे करके वह उनके पैसे चुकाएंगे और जरुर चुकाएंगे। आज के दिन वह कपल इतना relaxed है कि माता के चरणों का चरणामृत उनके जीवन में चमत्कार सा हो गया है। एक client था जो उनकी बात नहीं मान रहा था और उसने भी उनकी बात मानी और यह चमत्कार उनके जीवन में हुआ।
नारायण नारायण दीदी आपके चरणों में कोटि-कोटि नमन।“
मुख्य शब्द : चरणामृत, माता-पिता का आशीर्वाद, चमत्कार।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
|| Narayan Narayan Narayan Narayan ||
The Wednesday Satsang of 25th September 2024
The Satsang has been brought to you from the Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsangs
Raj Didi gave us guidance based on a Marathi discourse. The Marathi Speaker said few days back he heard Asha Bhosle ji’s interview. In that interview, Asha didi said that she is from a very poor family. All her brother sisters lived a long successful life Lata Didi lived for 94 years. The other sister is 75, her brother is 84 and no one has diabetes or BP or any other diseases and everyone has good name, Fame, Money, Asha Bhosle ji further said : What could be the reason for this according to you.? Ashaji and her siblings names has always been taken with Respect. Asha Didi shared that when they were small, Lata Didi had heard (somewhere) if you wash your parents feet and drink (Charnamrit) then you live a long happy life. After hearing this, Lata Didi decided that she has to do this and she also knew that their father would not allow her to wash his feet and drink that water (Charnamrit). One day their father was sleeping, Lata Didi poured some water on his feet, he got up and asked what are you doing..?? Lataji said that she was massaging his feet. Her father told Lata Didi that since he was sleeping no massage is required. By then, Lata Didi had poured a glass of water on his feet. That (Charnamrit) Lata Didi and all her brothers and sisters drank .The result is that today all of them have Good Name, Fame and Money.
Raj Didi further said that we all know that there is heaven in parents feet. Raj Didi further said that a few days back a couple had come to her for counselling. Their age must be between 35 to 40 years. The woman who brought this couple For counselling said that they were planning to commit suicide. They are surrounded by troubles and have no more options left. Raj Didi said that as the woman was telling about their troubles, Didi recalled that Marathi discourse. The Lady told Raj Didi that her mother-in-law was bedridden. Raj Didi told the couple that they were suffering because of their past karmas. Didi guided the gentle man to wash his mother’s feet and drink that (charnamrit). After few days all his problems were resolved. Raj Didi asked him to send his audio sharing so that other people get benefitted. The woman shared that since they started drinking (charnamrit).
All the problems were resolved. Their home was always in Narayan Help Situation now it is filled with positive energy of love, Respect, Faith Care. Her mother-in-law used to speak negative words, she also has calmed down, now she gives them lots of blassings. Her husband who was always irritated has also become calm and positive. They have also got some new offers in business. There was a deal which was pending since longtime, it has been finalized. The lady conveyed immense gratitude to Raj Didi for giving such simple tips to lead seven star life. The lady said “We Love You, we Like You, we Respect you. The lady’s Husband shared that previously they were both depressed. After they started drinking (charnamrit) of mother’s feet their attitude became positive. They had lots of debt. One client filed a police complaint against them. He went to the police station after drinking Charnamrit. He told the truth about his financial condition to the police. He requested one year time from the Police Commissioner. The Police Commissioner agreed and granted one year time to him to return money to his clients. Today, the couple is so relaxed the (charanamrit) of mother’s feet have got a miracle in their life.
Main words :
“Charanamrit” Parents blessings, miracles.
Narayan Dhanyawaad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka 🙏
Kommentarer