top of page

SESSION : 28th JANUARY, 2024 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण

28th January 2024 बुधवार सत्संग का सारांश।

सत्र आप तक राज दीदी के दैविक सत्संगों के खजाने से लाया गया है।


राज दीदी ने इस सत्र में Organisers और NRSP की Senior साधिकाओं का धन्यवाद किया। 

राज दीदी ने अपने परिवार जनों को visualise करके कार्मिक हीलिंग की राम राम की एक माला करवा कर सत्र की शुरुआत की।

।।नारायण, नारायण, नारायण, नारायण, नारायण।।


राज दीदी ने सत्र में कहा कि  एक बार नारद जी एक लम्बी लिस्ट लेकर घूम रहे थे, जिसमें उन लोगों के नाम थे जो निरंतर प्रभु का स्मरण करते रहते थे।  लोगबाग आकर हमसे पूछते है कि मेरा भी नाम है ना..? मैं भी निरंतर प्रभु का स्मरण करता हूं। सभी  कहने लगे हम भी करते है, हम भी करते है, हम भी करते है। सबका नाम उसके अंदर था, एक जन का नहीं था। उसे बड़ा दुःख हुआ की मैं भी निरंतर प्रभु का स्मरण करता हूँ, फिर मेरा नाम उसमें क्यों नहीं है.?  मेरा नाम क्यों नहीं है.?  एक हफ्ते बाद पुनः नारद जी विचरण करने आए।  ब्रह्मांड में पुनः लिस्ट निकाली, इसमें उनका नाम है जिनका प्रभु स्मरण करते हैं, इस लिस्ट में उसका नाम था, वह राजी हो गया। अगर पहली लिस्ट में हमारा नाम नहीं है तो दूसरी लिस्ट में आएगा ही, यह सोचकर हमें खुश रहना चाहिए।


राज दीदी ने आगे कहा यदि आप भी चाहते है कि निरंतर आपके जीवन में भी चमत्कार घटते रहे, यह हर एक व्यक्ति चाहता है, तो हमें क्या करना होगा..? 


राज दीदी ने सत्य प्रसंग पर आधारित एक बात राघव के माध्यम से कहीं। राघव लिखते हैं कि हमारी कंपनी में 31 st December को हर साल Party होती है। ये fixed  नियम है, ये व्यवस्था है,  ये सिस्टम है कि कम्पनी पार्टी करती है और हम लोगों को एक fixed रकम बताई जाती ह, रिटन गिफ्ट का सर्टेन अमाउंट हमारे बॉस कि तरफ से हमें मिलता है। इस रकम में या तो तुम cash ले लो या कोई gift ले लो। बोनस दीपावली पर मिलता है वो अलग चीज़ है। 


ये जो 31 st December की Party होती है, बहुत अच्छी party होती है और उसमें हम cash लेके जाए या कोई gift item लेके  घर जाएं, हमें रिटन गिफ्ट   हमारी  ही चॉइस का मिलता है और साथ ही साथ यह व्यवस्था भी है कि 500 लोग कंपनी में कार्यरत है। हर एक व्यक्ति को 100-100 रूपया कंट्रिब्यूट करना होता है, पार्टी के लिए नहीं,  100-100 रूपया कंपनी के हर एक कर्मचारी से लक्की ड्रा के लिए लिया जाता है। सब मिलाकर 50000 Rupees का लक्की ड्रा बनता है, तो जिसको भी लक्की ड्रा लगता है उसको पूरे 50000 रूपए मिलते हैं।  राघव आगे लिखते हैं कि हर साल की तरह इस साल भी कंपनी द्वारा यह व्यवस्था की गई थी। मैंने 100 रूपए काउंटर पर दिए और जब मैं चिट पर अपना नाम लिखने लगा तो मेरे मन में ये भाव आया कि हमारी ऑफिस में सफाई कर्मचारी है, उसके बेटे की तबियत ठीक नहीं है, उसके बेटे का ऑपरेशन करवाना है, पर उसके पास पैसों की व्यवस्था नहीं है। कितना अच्छा हो यदि उसको लॉटरी लग जाए तो उसका सारा काम हो जाएगा। कई समय से वो ऑपरेशन को टालती जा रही है क्योंकि पैसों की व्यवस्था उसके पास नहीं है। अब राघव लिखते हैं, क्योंकि मैं अपना नाम लिख चुका था पर जैसे ही मेरे भीतर भाव आया मैंने अपना नाम काट दिया और उसका नाम लिख दिया। हालांकि मुझे पता था कि 500 लोग इस लॉटरी में शामिल होंगे। पता नहीं है,  संयोग हो या ना हो, पर मैं उसका नाम लिख देता हूँ। अपना नाम काटा और उस महिला कर्मचारी का नाम लिख दिया। राघव कहते हैं कि मन ही मन मैं प्रार्थना कर रहा था कि आज तो प्रभु चमत्कार दिखा दो, आज तो  कृपा कर दो कि ये लॉटरी उस महिला कर्मचारी के खाते में आ जाए। निरंतर मेरी प्रार्थनाएँ चल रही थी और मैं देख रहा था कि हर एक व्यक्ति प्रार्थना कर रहा था और मैं समझ रहा था कि सब चाह रहे थे कि मेरी आ जाए, मेरी आ जाए। जैसा कि हमेशा होता है, हम लोग प्रार्थना करते थे। Party खत्म हुई, बॉस स्टेज पर आइ और उस डब्बे को उछाला गया यह देखने के लिए कि किसका लक्की ड्रा  निकलता है, सबकी धड़कन बढ़ रही थी और मैं निरंतर प्रार्थना कर रहा था कि प्रभु आज तो चमत्कार दिखा दो कि उस महिला के खाते में लॉटरी आ जाए और उसके बच्चे का ऑपरेशन हो जाए। बॉस ने चिट्ठी निकाली और वह आशुतोष ने सुन लिया, उस महिला का नाम उसमें आ गया और मैं बारंबर धन्यवाद करता चला गया कि प्रभु मैंने प्रार्थना की आपने सुन ली, चमत्कार दिखा दिया, कृपा दिखा दी।  आपका असीम धन्यवाद है, असीम धन्यवाद है,  असीम धन्यवाद है। 


राघव आगे लिखते हैं कि जब लॉटरी निकल रही थी तब प्रार्थना तो सभी कर रहे थे और मुझे ये समझ में आ गया कि हमेशा हम लोग खुद के लिए प्रार्थना करते थे। वैसे ही इस वक्त भी सब लोग अपनी-अपनी प्रार्थना लेकर बैठे होंगे, पर उस महिला की लॉटरी लग गई। जब उसकी लॉटरी निकल आइ तब तालियां सब लोग बजा रहे थे और ऐसा दिखा रहे थे कि हम लोग बहुत खुश हैं कि उसकी लॉटरी लग गई। राघव कहते हैं कि मैं खुश था कि मैंने प्रार्थना की और तुरंत मेरी प्रार्थना सुन ली गई, उसके बाद उस महिला को 50000 रूपए का जो लिफाफा था वह दे दिया गया और जो chits का बॉक्स था वह बॉस ने मेरे हाथ में देकर कहा कि  इसे डस्टबिन में डाल दो। जब मैं जा रहा था तो मैं सहज ही सबके नाम पढने लगा।  किसने क्या क्या लिखा है.? मैंने पहली चिट्ठी उठाई, उस महिला के नाम की थी। मैंने दूसरी चिट्ठी उठाई, उस महिला के नाम की थी। मैंने तीसरी चिट्ठी उठाई, वह भी उस महिला के नाम की थी। राघव आगे लिखते हैं कि उस दिन  उस 100 रूपए के नोट ने मुझे बहुत बड़ा सबक दिया कि हम हमेशा चाहते हैं कि हमारा जीवन चमत्कारों से लबालब भरा रहे। है ना.? वो तो हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन हाँ, आप दूसरों के जीवन में छोटा-छोटा सहयोग देकर चमत्कार कर सकते हैं। जब आप दूसरों के जीवन में चमत्कार करते हैं तो निश्चित है कि आपके जीवन में चमत्कार होने शुरू हो जाएंगे।  


तो सार  यह है कि यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में निरंतर चमत्कार हो तो आपको पहले दूसरों के जीवन में चमत्कार करना होगा, ऐसा करने से निश्चित ही आपके जीवन में चमत्कार होने शुरू हो जाएंगे। राज दीदी ने आगे कहा कि  रोज़ रात को आत्म चिंतन करें कि आज मैंने किसको क्या कंट्रिब्यूट किया, क्या दिया, क्या मुझे मिला.? इतने सारे उपहार मिले.? मैंने क्या दिया.? ये सोचो कि जो आपने दिया है वही आपके साथ जाने वाला है, जो लिया है वो साथ में नहीं जाने वाला। तो रोज़ रात आत्मचिंतन करे।


राज दीदी ने आगे कहा एक दिन मैंने हेलपर को प्रेम से एक एप्पल दिया, दिया ना आपने.!!  वो भी count होगा। आज मेरे हेल्पर ने ऐसा काम किया कि मैं दो शब्द सुना सकती थी पर मैं शांत रही, यह भी मैंने कंट्रीब्यूट किया।  छोटी-छोटी चीजें जैसे आपने उसे गर्म चाय बना कर पिलाई, मौसम के अनुसार फल दिए‌, ये सारे contributions हैं आपके। आपने किसी के बारे में कुछ सुना और उनके लिए प्रार्थना की, ये भी कॉन्ट्रिब्यूशन है आपका।


।।नारायण, नारायण, नारायण, नारायण।। 

ये जीवन में चमत्कार घटित होने के रास्ते है जो आपको सीधी सरल भाषा में बता दिए गए हैं।


मुख्य शब्द : परोपकारी जीवन, अपने साथ दूसरों के लिए भी प्रार्थना करें, 7 star life 


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई




Narayan Narayan

The Summary of Divine Wednesday Satsang of 28th January 2024.

The Satsang has been brought to you from the Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsangs


Raj Didi commenced the session with Ram Ram chanting as blessings for karmic healing of participants and family members. 


Raj Didi said that once Narad ji was roaming around the universe with a long list, which had the names of those people who used to continuously chant the name of The Lord. People asked him if their names were in the list. Everyone’s name was in it, but  one person’s name was not in the list. He felt very sad, he said he also chants the name of The Lord religiously  then why his  name is  not there.? After a week, Narad ji came again to visit the earth with a new list, it had the names of those people whom God remembers, that person’s name was in the new list, he was very happy. 


Didi said, If our name is not there in the first list then we should be happy thinking that it will definitely appear in the second list. Raj Didi further said, if you also want that miracles should  happen  in your life, then  what do you  have to do..? Raj Didi shared a true story through Raghav. Raghav writes that there is a party every year in their company on 31st December. This  is a system that the company organizes a party and they get  certain amount as return gift from their boss. They have two options – to either take cash or take a gift. The bonus they get on Diwali is a different thing. This party of 31st December is a very good party and they return home with cash or any gift item. They get a return gift of their choice and at the same time there is a provision that Every person has to contribute Rs 100 for  lucky draw. Overall, a lucky draw of Rs 50,000 is made, so whoever gets the lucky draw gets the entire amount of Rs 50,000.


Raghav further writes that like every year, this year also this arrangement was made by the company. Raghav gave 100 rupees on the counter and when he wrote his name on the chit, the feeling came into  his  mind that there is a cleaning worker in their office, her son is not well, she has to get an operation done, but she has no money. Raghav thought that how wonderful it would be if she wins the lottery, all her work will be done. The worker has been postponing the operation for a long time because she does not have the money to arrange it.  But as soon as the thought occurred in his mind, Raghav crossed his name and wrote that female workers name. Although he knew that 500 people would participate in this lottery. Raghav says that in his mind he prayed  that  Lord please show a miracle, so that this lottery gets credited into the account of that female Employee. Raghav’s prayers were going on continuously and he was observing that every person was praying and he understood that they all were doing prayers so  that they get the lottery amount. The party ended, the boss came on the stage and the box was tossed to see who gets  the lucky draw. Raghav was continuously praying that God please show a Miracle today, the the lottery amount should go to the woman Employee, so that her child gets operated. The boss took out the letter and  the woman’s name was written on it. Raghav was overwhelmed, he expressed Gratitude to The Lord for showing the  Miracle.


Raghav further writes that when the lottery name was announced  everyone was doing prayer for themselves but when the woman won the lottery everyone clapped and pretended that they were very happy that she had won the lottery. Raghav says that he was happy that he  prayed and immediately his  prayers were  answered, after that the envelope containing Rs 50,000 was given to that woman Employee and the box of chits was given to Raghav to put it in the dustbin, Ragha instinctively started reading everyone’s names, to see  who has written what.? The first letter he picked had the woman’s name written on it. He  picked up the second letter it also had the name of that woman. Raghav picked up the third letter, that too had the name of the woman.


Raghav further writes, that day that 100 rupee note gave him a big lesson that, “we always want our life to be full of miracles. Isn’t it.?”  It is not in our hands, but yes, we can do wonders in the lives of others by giving small contributions. When we do miracles in the lives of others, it is certain that Miracles will start happening in our life. So the gist is that if you want that there  are continuous Miracles in your life, then you will have to first do Miracles in the others lives, by doing this, Miracles will definitely start happening in your life.


Raj Didi further said that every night, think what you have contributed to someone, what have you given, what have you received.? Got so many gifts.? What did you give.? Think that, only what you have given will go with you, what you have taken will not go with you. So introspect every night.


Raj Didi further said, one day I gave an apple to the helper with love, that will also counted. Today the  helper did such a work that I could have scolded him but I remained quiet, this is also counted in good karma. Small things like making him hot tea and giving him seasonal fruits. All these are your contributions. You heard something about someone and prayed for them, this is also your contribution. These are the ways one can attract Miracles in life.


Key words: Charity, Pray for everyone, 7 star life


Narayan Dhanyawaad 

Raj Didi’ Dhanyawaad 

Regards Mona Rauka 🙏


Recent Posts

See All
SESSION : 17th JANUARY, 2024 {WEDNESDAY}

नारायण   नारायण 17 जनवरी 2024 बुधवार सत्संग का सारांश। सत्र आप तक राज दीदी के दैविक सत्संगों के खजाने से लाया गया है। राज दीदी ने सत्र...

 
 
 

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page