SESSION: 26th June, 2024 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Jun 26, 2024
- 6 min read
नारायण नारायण
26 th June 2024 बुधवार सत्संग का सारांश ।
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
नारायण, नारायण, नारायण, नारायण।
राज दीदी ने एक पॉडकास्ट के दौरान हमारा मार्गदर्शन करते हुए अपने मुख से कुछ बातें बताई।
आपके कहे हुए शब्द आपका जीवन बनाते हैं।
प्रश्न १ : राज दीदी आपने आपके जीवन में अब तक बहुत सारी चीजें देखी हैं। उसमें से एक कोई लाइफ लेसन ऐसा जो आप हमारे ऑडियंस के साथ में भी शेयर करना चाहोगे कि जीवन से क्या सीख सकते हैं।
राज दीदी ने कहा कि यदि आप सीखना चाहते हो तो जीवन हमें कदम – कदम पर कुछ न कुछ सिखाता ही है। जब हमारे जीवन में अच्छी घटना घटित होती है तब We are very happy. हैना.? खुश होते हैं, दूसरों से शेयर भी करते हैं, चर्चा भी करते हैं और वह बात बहुत समय तक हमारे दिमाग में रहती भी है। लेकिन यदि कुछ मन के विपरीत घटित हुआ, हम आहत हुए तो उन चीजों को स्वीकार करना, फिर मन में बसाए रखना, उसमें से कैसे बाहर निकलना है, यह जरूर हमने अपने जीवन में सीखा है। हमारा जीवन आपको बहुत ही आसान सा एवं जगमगाहट भरा दिख रहा होगा परंतु वैसा नहीं था। शुरू से जीवन में आप कह सकते हैं, स्ट्रगल रहा है, पर हमको वो स्ट्रगल है, ऐसा महसूस नहीं हुआ, क्योंकि मन में किन्तु परन्तु नहीं था। इसलिए जीवन आसानी से निकलता चला गया और हर वक्त हम जीवन से कुछ न कुछ सीखते चले गए। अभी भी अगर कभी ऐसा होता है कि कोई बात मन के अनुकूल नहीं होती है, तो हम उसमें देखते हैं कि यह परिस्थिति मुझे क्या संदेश देने के लिए आई है। बजाय आहत होने के आत्मचिंतन करते हैं। हम NRSP शब्दों पर बहुत फोकस करते हैं, जैसे कई लोग विचारों पर करते हैं कि अपने विचार आपको पॉजिटिव रखने चाहिए। निगेटिव मत सोचो, गलत मत सोचो, अच्छा सोचो, अच्छा सोचो। हम लोग जिस पर प्रवचन देते हैं, नारायण शास्त्र पर, नारायण शास्त्र शब्दों पर बहुत फोकस देता है। अब विचार देखो, मेरे भीतर क्या चल रहा है, आप नहीं पकड़ पाओगे। मैं क्या सोच रही हूँ, आप कैच नहीं कर पाओगे, लेकिन मैं क्या बोल रही हूँ, कौन से शब्दों का उच्चारण कर रही हूँ, वो आप पकड़ सकते हैं, उससे आप आहत भी हो सकते हैं, आप खुश भी हो सकते हैं। हम लोग शब्दों की ताकत को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं। तो अगर ऐसा कुछ घटित हुआ कि मेरे मन के प्रतिकूल हुआ, तो सबसे पहले मैं आत्म चिंतन यह करती हूं कि मेरी वाणी से ऐसा कोई शब्द निकला है क्या जिसकी वजह से इन परिस्तिथियों का निर्माण हुआ.? या मुझसे ऐसा कोई कर्म हुआ है जिसकी वजह से यह सामने आया है.? मैं यदि कोई क्रिया की है तो प्रतिक्रिया आनी निश्चित है, उसके अनुसार।
प्रश्न २: Ok दीदी आपने कहा शब्दों में बहुत ताकत होती है। क्या आप और एक्सप्लेन करेंगे क्योंकि बहुत सी बार ऐसा होता है। हम इंसान हैं, इंसान की लाइफ में कितनी सारी चीजें हो रही होती हैं, कोई टेंशन में है, कोई गुस्से में है और कभी कबार हम बिना सोचे समझे कुछ कह देते हैं। क्या उन शब्दों में भी उतनी ही शक्ति होती है जितना हम जो सोच समझ के कहते हैं उसके मुकाबले.?
राज दीदी ने इस पर कहा आपके मुंह से निकला हुआ शब्द हैना.? आपने प्रेम से बोला, गुस्से से बोला, मजाक में बोला, seriously बोला, randomly बोल दिया, किसी भी अवस्था में बोला हो, वो ब्रह्मांड में गया तो फलित होगा। अक्सर जब आप मजाक करते हो ना तो उस वक्त आपके मुंह से गलत शब्द बहुत निकल जाते हैं। जो बहुत बोलता है, जो बहुत मजाक करता है उसके मुख से अधिकतर गलत शब्दों के निकालने की संभावना रहती ही रहती है। अब वह शब्द ब्रह्मांड में चले गए। हर शब्द फलित होता है, but it may take little time also. ब्रह्मांड में आपने शब्द डाला, जैसे कोई बीज बोया। हैना.? आप जब खाद पानी डालेंगे और नकारात्मक शब्दों का इस्तेमाल करेंगे तो फिर वह फलित होकर आपके सामने आ जाता है।
राज दीदी ने आगे कहा हर शब्द में एनर्जी है। हम तो कहते हैं कि हर एक शब्द “मंत्र है मंत्र।“ यदि कोई शब्द सुनने वाले को अच्छा महसूस कराता है, उसको फायदा देता है। जरूरी नहीं है कि राम-राम का जाप या गायत्री ही मंत्र है। मंत्र तो है। पर आपके कहे शब्द भी मंत्र बन जाते हैं यदि किसी को राहत दिलाते हैं तो।
मुख्य शब्द : वाणी ही प्राथमिकता है, ब्रह्मांड में हर शब्द सोच समझ कर भेजें, सप्त सितारा जीवन।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏
मलाड, मुंबई🙏
Narayan Narayan
The Summary of Divine Wednesday Satsang of 26 th June 2024 .
The Satsang has been brought to you from The Treasure box of Rajdidi’s Divine Satsang .
Raj Didi shared few precious things for guiding us during a podcast.
The words you speak make your destiny
Question : 1 Raj Didi You have seen many things in your life Any life lesson which you would like to share with our audience so that they can learn from your life….
Raj Didi said that if you want to learn, life teaches us something on each and every step. When something good occurs in our lives, we are very happy. We share with others, also discuss and keep that thing in our mind for a long time. But if something happened which is negative, we get hurt, then accepting those things, and how to get out of it, that Didi definitely learned in her life. Didi said people feel Didis life has been very easy, smooth and seven star but it has not been like that in the beginning there has been struggle but never felt like that, because it was never in the mind. So life went very smoothly and Didi moved on learning something or other from life. If it ever happens that something is not favourable then, Didi thinks what message this situation is giving her. Instead of getting hurt she does introspection. Didi said, We NRSP focus a lot on words, Many people focus on thoughts that your thoughts should be good and positive. Donot think negative, Donot think wrong, think good, think positive Narayan shastra focus on words. The other person cannot guess what is going in the mind of another person, but one can understand whar another person is saying, you can get hurt by it or you can be happy. We give more priority to the power of words. So if something happened that is unfavorable, then didi first introspects, which words she spoke due to which these circumstances were created Or has she done any kind off action that has lead to it.? There is a reaction to every action that is certain, according to her.
Q : 2 Didi you said that there is power in the words. Can you elaborate because it happens a lot of times. We are human beings, how many things are happening in human life, someone is in tension, someone is angry and sometimes we say something without thinking. Do those words also have the power as compared to words which we say with proper understanding.?
Raj Didi said that words you spoke with love, spoke in anger, said jokingly, said seriously, spoke randomly said in any situation, it went into the universe and will be manifested. Often when you are joking, the negative words come out of your mouth at that time. When you talk a lot, you makes a lot of fun, most likely you will speak negative words. Now that word goes into the universe. Every word will be fruitful, but it may take little time also. When you put the word in the universe its like sowing a seed.? When you pour water and use negative words, then it becomes fruitful.
Raj Didi further said that there is energy in every word. What we say is a ‘mantra’. If your word makes another person feel good, It is not necessary that it is ‘Ram-Ram ‘ jaap or ‘Gayatri mantra’. Your words become mantra if it gives relief to someone.
Key words: power of words, think twice before sending words in the universe, manta, seven star life
Narayan Dhanyawaad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka🙏
Comments