top of page

SESSION: 03rd July, 2024 {SATSANG}

नारायण नारायण

         3rd July   2024  बुधवार सत्संग का सारांश ।

 सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


नारायण, नारायण, नारायण, नारायण


       आपकी  शुद्ध भावनाएं  समृद्धि  को आकर्षित  करती  है।


राज दीदी ने पॉडकास्ट के दौरान हमारा मार्गदर्शन करते हुए अपने मुख से कुछ बातें बताई।


प्रश्न :  इन्सान अपने गुस्से पर, अपनी जेलेसी पर काबू कैसे करे.?  क्योंकी उस moment में हम ऐसी कुछ चीजें कह जाते हैं जिसके बारे में हम खुद ही बाद में regret करते हैं। पर उस पर कंट्रोल कैसे करे.?

     राज दीदी ने कहा पहली बात तो यह है कि यदि आपको यह पता चल जाए कि जो मैं मुख से बोल रहा हूँ, ईर्ष्या वश बोल रहा हूँ, क्रोध में बोल रहा हूँ, मजाक में बोल रहा हूँ ये चीजें मेरे पास ही वापस आने वाली है। आप उनको नहीं दे रहे हो, आप अपने खाते में ही डिपाजिट कर रहे हो। जब आप इतना जागृत हो जाएंगे, तो जो शब्द नहीं उच्चारित करने हैं, वो शब्द आपके मुख से उच्चारित नहीं होंगे। 


          दूसरा अवैरनेस, अभी जब आप मेरे वीडियोज वगैरह देखेंगे तो आप समझ जाएंगे हम शब्दों पर कितना फोकस करते हैं।


अपनी बात चीत के दौरान  आप समझ जाएंगे और डेफिनेटली आप भी  शब्दों के प्रति जागृत हो जाएंगे।  


          राज दीदी ने आगे कहा आप चेक कीजिएगा निगेटिव बोलने के बाद हम अक्सर पछताते हैं। 2 महीने बाद, 3 महीने बाद हमको लगता है कि हमें ऐसा नहीं बोलना चाहिए था, पर उस वक्त मेरे मुंह से निकल गया। कुछ चीजें हमको पता होती है कि इन चीजों पर मैं रिएक्ट कर देता हूँ, चाहे आप वर्क प्लेस पे हो, चाहे आप घर में हों, सर्टन सिचुएशंस आपको पता है आपके रिएक्शन का कारण बनती हैं, तो उसमे से आपको बाहर निकालना है। रिएक्ट आप हमेशा करते हैं और हमेशा उसके बाद regret करते हैं, पछताते हैं कि मुझे ऐसा नहीं बोलना चाहिए था। ऐसा एक बार नहीं होता है, वो वापस वापस cycle  चलता ही रहता है। रात को सोने के पहले आपको उस सिचुएशन को विजुलाइज करना है कि सपोज आपको आपकी टेबल सिस्टेमेटिक चाहिए, ऑफिस में जब आप इंटरव्यू लेते हैं, पॉडकास्ट करते हैं उसमें आपकी सब चीजें व्यवस्थित होनी चाहिए और आपके साथ जो काम कर रहे हैं उसको बता दिया। सामान यहाँ रखना है, वहां रखना है, उसके बावजूद भी आगे पीछे सामान रखा जाता है और आप फिर अशांत हो जाते हैं कि मैंने इतनी बार बोला इसके बाद भी तुमको समझ में नहीं आया। रात को सोने के पहले आपको आँखें बंद करके  उस सिचुएशन को देखना है कि सामान यहां से वहां रख दिया गया और जो मैंने बोला वह मुझे नहीं बोलना चाहिए था।  Next time से आपको अपने brain को instructions देना है कि यदि ऐसी सिचुएशन फिर से आई तो भी मैं शांत रहूँगा। आपने 5-7 बार बोला, आपने सिचुएशन देखी और अपने आपको instruction दिया कि दोबारा भी यह सीन मुझे office में दिखाई दिया तो मैं शांत रहूंगा, ”I will respond, Not React.”   आपने जब यह  इंस्ट्रक्शन अपने आपको दे दिया और नेक्स्ट टाइम वापस यह पोजीशन आयी तो बोलते – बोलते आप रुक जाओगे‌। बात आपके कंठ तक आएगी पर मुंह से बात नहीं निकलेगी। आप मुझे सपने में भी बोलेंगे ना तो भी गलत शब्द हमारे मुंह से उच्चारित नहीं हो पाएगा, सपने में हमें एवैरनैस नहीं होती है। 


राज दीदी इतनी बार आपने विजुलाइज कर लिया है इसलिए आप इतने पॉजिटिव शब्दों का इस्तेमाल करते हैं। 

 राज दीदी ने कहा मैं विजुलाइजेशन का नहीं बोलूंगी लेकिन मुझे शब्दों की ताकत समझ में आ गई है। शब्दों का महत्व बोल लीजिए, ताकत बोल लीजिए,  समर्थ बोल लीजिए। कई बार हमें ऑडियंस को बताने के लिए कुछ शब्दों का इस्तेमाल करना पड़ता है क्योंकि  आम जनता  नहीं समझ पाती है।  तो उसके आगे पीछे कई बार हम लोग नारायण नारायण शब्द बोलते हैं, नारायण नारायण उच्चारण करते हैं। किसी को कुछ समझाने के लिए यदि निगेटिव शब्द हमारे मुंह से निकले तो वह नेगेटिव शब्द फलित ना हो इसलिए हम नारायण नारायण बोल देते हैं, भगवान का उच्चारण कर लेते हैं ताकि वह शब्द nullify हो जाए। 


मुख्य शब्द : गुस्सा, ईर्ष्या,  visualisation,  सकारात्मक शब्द। 


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई





Narayan Narayan

The Summary of Divine Wednesday Satsang of 3 rd July 2024.

The Satsang has been brought to you from The Treasure box of    Raj Didi’s Divine Satsangs. 

Your pure intentions attract prosperity.


 While guiding us during the podcast Raj Didi shared a few things by following which we can develop a positive attitude and lead a  seven star life. 


Question : How to overcome anger, jealousy and other such emotions ?

During such moments we say   some things  which we regret  later.  How to control negative emotions.?

Raj Didi said  firstly, if you realize whatever you are saying, whether in anger, jealousy or jokingly all these words shall return to you.

You are not giving these words to anyone, you are  depositing them  into your own account.

When you become that much aware then firstly you will not speak negative words.

  Secondly by watching Rajdidi’s videos, you  will understand how much Didi emphasizes the power of words. 


Now  you will understand and definitely you will also be aware of the power of words.

      Didi further explained that we often regret after we  speak negative words. The awareness may come after 2 or 3 months, but we definitely feel we should not have spoken negative words. But at that time it slipped from your mouth.  We know how we react to certain things, whether you are in the workplace or  you are at home, you know very well that you react in certain situations, you have to come out of such reactions… When you react you  always regret after that, you feel you  should not  have spoken in such a negative manner. 


This cycle goes on again and again. Didi said that suppose  you want your office table to be neat and clean and arranged properly, you take office interviews, podcasts so you want a well  organized table. You tell your staff about it many times and still they do not arrange the table as per your expectations.


This disturbs you  and you lose temper with them. To come out of such behavior do a process, close your  eyes and see that situation before bedtime at night that the office table is all messed up, in spite of this situation you have to keep your calm, you have to give  instruction to your brain that in spite of such a situation you   will keep your calm, repeat this in your mind 5-7 times. You visualized the situation again and instructed yourself that when this situation arises again, you shall respond not react.  Next time when you face same situation, your brain will instruct you to keep calm, ”I will respond, Not React.” You will not be able  to react in a negative manner.


Didi said she doesn't speak negative words even in her dreams.

The person said to Didi that since she has done the visualization process so many times that Didi speaks only positive words. 

Raj Didi said since she has understood the power of words. The importance of words, the  strength of words that she speaks only positive words.

Didi further explained that Many times she  had to use a few negative words to explain things to the audience because the general public does not understand the power of words. So Didi says  Narayan Narayan before and after negative words. If some negative words slip from mouth , Narayan Narayan  chants the name of God so that the  word does not  get  manifested. .


Main words : Anger, jealousy, visualize, positive words 


Narayan Dhanyawad 

Raj Didi Dhanyawad

Regards

Mona Rauka


Recent Posts

See All

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page