SESSION: 1st January, 2025 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Jan 1, 2025
- 3 min read
|| नारायण नारायण ||
1st January 2025 बुधवार सत्संग का सारांश ।
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
यह प्रश्न उत्तर सत्र है।
मेरा नाम महर्षि दवे है, मैं एक एक्टर हूं।
प्रश्न : दीदी मुझे कभी-कभी अपने दोस्तों की बातें सुननी पड़ती है। वे लोग कई गलत और नकारात्मक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन मैं उनसे कुछ कह नहीं सकता क्योंकि उनमें से कुछ लोग उस स्थिति में विश्वास नहीं रखते हैं तो उनके प्रति मेरा क्या कार्य होना चाहिए..??
दीदी ने कहा कि हम NRSP है और हमको शब्दों का और action का महत्व मालूम है कि “Whatever we give we receive.” शब्दों की ताकत हमें अच्छे से मालूम पड़ गई है कि मजाक में भी हमें गलत शब्दों का उच्चारण नहीं करना है। राज दीदी ने कहा कि हम Radiant Stars के experience जानना चाहेंगे जो नकारात्मक शब्दों का प्रभाव जानते हुए भी नकारात्मक शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं और उसका क्या परिणाम उन्हें भुगतना पड़ा। राज दीदी ने आगे कहा कि हम NRSP ये अच्छे से समझ चुके हैं पर जो लोग NRSP से नहीं जुड़े है वो लोग वैसे ही शब्द बोलते हैं, वैसे ही action करते है और हम जब समझाने जाते हैं तो उल्टा हमें समझाते हैं। ऐसी situation में हमें क्या करना चाहिए..??
दीदी ने कहा कि पहले तो हमें शांत रहना चाहिए, उनके लिए मन ही मन प्रार्थना करनी चाहिए, comment नहीं करना है, चर्चा नहीं करनी है। इसको समझता नहीं है, ऐसा बोलता है, ऐसा करता है, इसका क्या परिणाम होगा यह मालूम नहीं, ये सब आपको चिंतन – मनन नहीं करना है। मन ही मन इतना कहना कि नारायण इसे सद्बुद्धि दीजिए, ये अच्छा बोले, अच्छा करे निरंतर, निरंतर, निरंतर उसके प्रति आपकी Blessings ही जानी चाहिए, उसके लिए prayers की जानी चाहिए। Is it clear…?? कहीं बाहर जाकर चर्चा नहीं करनी हैं। आपका एक friend है, समझो वो भी NRSP है, आप भी है NRSP है और third person NRSP
नहीं है, जो आपका friend है और वो ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करता है पर आप दोनों को उस बारे में चर्चा नहीं करनी है। यदि एक ने चर्चा शुरू कर भी दी तो आप तुरंत बोल दीजिए कि चल उसके लिए प्रार्थना करते हैं कि वो भी NRSP बन जाए और हमारे साथ जुड़ जाए।
मुख्य शब्द : नकारात्मक शब्द, सकारात्मक शब्द, Blessings
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
.
.
.
.
|| Narayan Narayan ||
The Summary of Divine Wednesday Satsang of 1st January 2025.
The Satsang has been brought to you from the treasure box of Raj Didi’s divine Satsang.
This is a question and answer session.
Query by Maharishi Dave, who is an actor by profession.
Query :- “I sometimes have to listen to my friends negative talks, those people use many wrong and negative words but I can not say anything to them because some of them do not believe in the situation, so what should be my response towards them..??”
Didi said we are NRSP and we know the importance of action that whatever we give we receive. We know very well that even jokingly we do not have to say the wrong words. Didi said that she would like to hear the experiences of Radiant stars who in spite of knowing the impact of negative words, used negative words and what results they had to bear. Didi further emphasize that we NRSP have understood this properly, but people who are not connected to NRSP speak negative words and act likewise. When we try to explain them, they counteract. What should we do in such a situation..??
Raj Didi said that we should stay calm, then we have to pray for them, we should not comment. We do not have to discuss that he doesn’t understand, he doesn’t know what he is saying and what the result would be..?? All this you do not have to worry, just pray to Narayan that please guide him so that he speaks good and do good. You have to continuously bless him. Is it clear...??? You should not discuss. If you have a friend who is NRSP, you are also NRSP and third person is not NRSP, he is also your friend and he uses negative words, but you both do not discuss about him. If one of you starts a discussion then another one should say immediately, let us pray for him that he also becomes NRSP and join us.
Main Words : Negative words, Positive words, Blessings.
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka 🙏
I appreciate all things nd consider every things as Narayan is always us Ram.......Ram....