SESSION: 29th January, 2025 {SATSANG}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Jan 29
- 7 min read
|| नारायण नारायण ||
29th January 2025 बुधवार सत्संग का सारांश । सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।.
यह प्रश्न उत्तर सत्र है।नारायण नारायण दीदी, I Am शैलजा सराओगी। I am A Chartered Accountant and A Corporate Banker.
दीदी मेरा प्रश्न यह है कि हम ब्रह्म मुहूर्त की प्रार्थनाओं में रोज शामिल होते हैं, आपकी बताई भी हर साधना करते हैं, फिर भी हम कभी-कभी अपने विचार, वाणी, व्यवहार की साधना से चूक जाते हैं, और राम-राम की लिखित साधना हमें कैसे मदद करती है?
राज दीदी ने कहा Wooooow, पहली बात तो हमें बहुत खुशी है कि इस young age में भी आप लोग ब्रह्म मुहूर्त की साधना attend करते हैं, I am very very happy. सुबह उठकर साड़े चार बजे से लेके सवा 5 बजे तक की साधना को attend करना ही बहुत बड़ा Achievement है।
सेकेंड, मुझे इस बात की खुशी है कि आप लोगों को इस बात का एहसास हुआ कि हमें अपने विचार, वाणी, व्यवहार पर काम करने की जरूरत है। यह इन प्रार्थनाओं का असर है, अन्यत्था आपकी जो wish है, उसमें तो आप जो बोलते हैं कि मैं सही हूँ, वैसा ही लगता है आप लोगों को। जो भाषा आप बोलते हैं, जो actions करते हैं, everything is right. आपको यह एहसास होना कि हमको विचार, वाणी, व्यवहार पर काम करने की जरूरत है, यही मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। पहली उपलब्धि – आप लोग ब्रह्म मुहूर्त की साधना attend करते हैं। सेकंड – आपको एहसास है कि हमें इस पर काम करना है। हम ताली बजाते हैं, standing ovation देते हैं आपको कि आप इस बात को मान रहे हैं। थर्ड - जब आप ब्रह्म मुहूर्त की साधनाएं, प्राथनाएं attend करते हैं, आप लोगों का confession सुनते हैं, शुरू में बोलते वक्त वो क्या बोलते हैं कि हमसे यह गलतियां तब हुई थी जब हम आपके सत्संग से जुड़े नहीं थे। सत्संग से जूडने के बाद जब हमने सुना था हमे यह एहसास हुआ कि वाकई हमने यह गलतियां करी थी। उनसे वो गलतियां तब हुई थी, they have done that mistake जब वे सत्संग नहीं सुनते थे लेकिन आप लोग तो सत्संग सुन चुके हैं कि किन – किन चीजों के क्या परिणाम होते हैं, क्या भुगतान करना पड़ता है, result क्या आएगा, यह सब तो आप सुन ही चुके हैं। सपोज फिर भी आप इन चीजों को फॉलो नहीं कर पाते हैं तो आपको एक काम करना है। एक blank नोटबुक लीजिए, दो पेज लेफ्ट राइट ओके। आपको लिखना है आपके विचार, व्यवहार, वाणी। यह वह सब चीज है जिन पर सुधार की जरूरत है पर आप नहीं कर रहे हैं। यदि ऐसा ही चलता रहा, मेरा व्यवहार ऐसा ही रहा, मेरी language ऐसी ही रहि, मेरे actions ऐसे ही रहे तो after 5 years मैं भी confession के लिए hand raise करूंगी। क्या आपको उस category में बैठना है…?? जो राइट साइड का पेज है उस पर आपको लिखना है कि मैंने इन – इन स्वभाव और व्यवहार में changes लाए है। 5 साल बाद किस लिए मैं hand raise करके खड़ा रहूंगा..?? Jackpot वाले भी hand raise करते हैं, मालूम है क्या..?? कि हमने इतना काम किया और आज हमें इतनी उपलब्धियां हासिल हुई है। After 5 years आप किधर होंगे यह चॉइस आपकी है। कौनसी कैटेगरी में खडा होना है, कन्फेशन की या जैकपॉट की यह आपका चुनाव है। उनको नहीं मालूम था तो उनसे गलतियां हो गई लेकिन आप लोगों को तो सब चीजें पहले से ही पता है।
राज दीदी ने आगे कहा कि अब इस पर काम कैसा करना है यह देखिए। अधिकतर ऐसा होता है कि हम बहुत जल्दी रिएक्ट कर देते हैं। विचार-This is silent, इधर क्या चलता है ये सामने वालों को नहीं मालूम पड़ता है but वाणी और एक्शन से सब पता चल जाता है। एक जगह शांति से बैठकर अगर आप काउंट करेंगे कि किन-किन चीजों पर मैं रिएक्ट कर देता हूं या रिएक्ट कर देती हूं और बाद में पछताता हूं या पछताती हूं, मुझे तो नहीं बोलना चाहिए था या ऐसा नहीं करना चाहिए था। वह दो, तीन, चार सिचुएशन ही होती है, बहुत ज्यादा लंबी चौड़ी लिस्ट नहीं निकलेगी। पिताजी ने ऐसा बोला और मैंने रिएक्ट कर दिया, मां ने ऐसा बोला और मैंने बोल दिया, भाई ने बोला, बहन ने बोला। यही जो फैमिली मेंबर्स है जिनके साथ आप रहते हो और जो आपके साथ रहते हैं, आउटसाइडर्स तो नहीं होते हैं, आपको बराबर अवेयरनेस होती है कि रिस्पांस ही देना है। सिर्फ घर में आपको चॉइस होती है। आप फैमिली मेंबर्स के सामने दो, तीन, चार सिचुएशंस पर रिएक्ट कर देते हैं और बाद में आपको feel भी होता है कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। आपको उसमें क्या करना है? आंखें बंद करके वह सिचुएशन देखनी है, विजुलाइज करना है क्योंकि बारंबार वही सिचुएशन आती है, बारंबार आप रिएक्ट करते हैं और बारंबार आपको feel होता है कि मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। आंखें बंद करके उस सिचुएशन को देखना है कि again मम्मी ने ऐसा बोला, अगेन पापा ने ऐसा बोला और फिर मैंने ऐसा बोला उसकी जगह इस बार जब ऐसा होगा, वो बोलेंगे तो फिर मैं इस तरह रेस्पॉन्ड करुंगी या करूंगा, या फिर मेरा यह रेस्पॉन्स रहेगा। बारंबार आप अपने माइंड को मैसेज दो। मेरा यह रिस्पांस रहेगा, मेरा यह रिस्पांस रहेगा। नेक्स्ट टाइम जो सिचुएशन आएगी तब वे तो अपनी जगह बोलेंगे लेकिन आपका पहले जो no निकलता था, अब आपका yes निकलेगा और उसके बाद जो आपको अच्छा महसूस होगा क्योंकि रिएक्ट करके तो कभी अच्छा महसूस होने वाला ही नहीं है, फिर जाकर आप पांच बार सॉरी बोल लो, it doesn’t matter. है ना। इसके बाद आपको जो बेनिफिट मिलेंगे और जो फायदा आपको होगा वह सिस्टम में आ जाएगा। क्योंकि हम मनुष्य है और हम लोगों का स्वभाव है, इंसानों का यह नेचर है कि चन् चीजों में हमें लाभ नजर आता है, प्रॉफिट नजर आता है, we catch that. एक पर एक free है तो ले लो उसको। इस इट क्लियर? एकदम अच्छे से..?
मुख्य शब्द : ब्रह्म मुहूर्त की साधनाएं attend करना। विचार, व्यवहार और वाणी पर काम करना। Jackpot!!
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी 🙏🙏
मलाड, मुंबई
.
.
.
.
.
|| Narayan Narayan ||
The summary of 29th January 2025 Divine Wednesday Satsang. The Satsang is brought to you from The Treasure box of Divine Satsangs of Raj Didi.
This is a question answer session. Shailaja Saraogi who is a Chartered Accountant and a Corporate Banker asked Didi –
Question :- “We participate in the Brahma Muhurta prayers every day, we also do all the sadhna’s mentioned by you, yet sometimes we miss the sadhna of our thoughts, speech, behavior, and how does the written sadhna of Ram-Ram help us..??”
Raj Didi said that she is very happy that even at this young age people attend the Brahma Muhurta Sadhna… waking up in the morning and attending the Sadhna from 4:30 am to 5:15 am is a very big achievement. Secondly, young people have realized that you need to work on your thoughts, speech and behavior. This is the effect of the prayers
Thirdly, when you attend the Brahm Muhurta Sadhna’s, prayers, you listen to the confessions, what do they say..?? they made these mistakes, when they were not connected with NRSP Satsang. After joining the Satsang, when they heard confessions they realized that they have also made such mistakes.
Didi emphasized that since you people have heard Satsang and also understood very well that what are the consequences of such mistakes, what you have to pay and what will be the consequences..?? you have already heard all this…..
Suppose even then you are not able to follow these things then you have to do one thing. Take a blank notebook, two pages left and right ok. You have to write your thoughts, behaviour, speech. These are all those things which need improvement but you are not doing it. Think if your behaviour continues like this, your language remains like this, your actions remain like this then after 5 years you will also raise your hand for confession. Do you want to sit in that category…?? or on the other side where people share jackpots which they experienced after bringing change in life.
Didi said on right side page, write what changes you adopted in your nature and behaviour. Why you will stand in the category of Satsang who do confession after 5 years..?? do you know that those who got jackpots also raise their hands..?? that they did so much work and today they have achieved so many jackpots. After 5 years, where you want to be, it is your choice. In which category you want to stand, confession or jackpots, it is your choice. Those who do confession in bhavan they did not know, they made mistakes unknowingly but you people already know everything.
Raj Didi further said that now see how to work on this. Mostly it happens that we react very quickly. Thoughts this is silent, what is going on in a person‘s mind the other person does not know. But everything is reflected from the words and actions. If you sit quietly at one place and count on which things you react to and later regret or regret that you should not have said this, you should not have done that. Those are only two, three, four situations, the list will not be very long your Father said something, you reacted, mother said something, you reacted, brother said, sister said.. these are the family members with whom you live and who live with you. There are no outsiders, you have the awareness that you have to respond and not react. You have choice only at home. You react to two, three, four situations in front of your family members and later you feel guilty that you should not have done this. What you have to do in that case, close your eyes and see that situation, visualize it because if the same situation comes again and again, you react again and again and you repent again and again that you should not have done this. You have to close your eyes and see that situation when your mummy said something, and papa said something then you reacted and said something which you later repented. Instead of that this time when the same situation arises you have to visualize how you will respond. Repeatedly, give a message to your mind. “This will be my response, this will be my response. Next time whatever situation comes, you will speak accordingly and your earlier negative response will now turn positive and after that you will feel good because you can never feel good by reacting, then you go and say sorry five times, it does not matter. Isn’t it..?? after this whatever benefits you will get are numerous. Didi said as a human being it is our nature to see benefit in all our actions. We see profit, we catch that. If you buy one and get one for free, then take it. Is it clear very well..??
Key words : Thoughts, Words, Behaviour.
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards
Mona Rauka 🙏
Comments