SESSION: 19 OCTOBER, 2022 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Oct 19, 2022
- 6 min read
दैविक बुधवार सत्संग का सारांश १९ अक्टूबर २०२२
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
*विषय :* घर घर में सुख, शांती, समृद्धि लाये और आनंद उत्सव मनाये।
हम तो ये चाहते हैं कि हर घर में सुख, शांति, समृद्धि आये और हर व्यक्ति आनंद और उत्सव के साथ अपना
जीवन जिये। आप लोगों में से जिस भी उम्र के लोग यहां पर बैठे हैं, आप लोगों को जैसा बताया जायेगा वैसा
नियमित रूप से करना है। क्योंकि यदि हमें घर में सुख, शांति, समृद्धि चाहिए तो हम सभी को ही वो चीजें बराबरी
में अपनानी होगी।
राज दीदी ने सत्र की शुरुआत शास्त्रों में वर्णित एक कथा से की। छोटी सी कथा ने एक बहुत बड़ा रहस्य दे
दिया कि किस तरह हम आसानी से अपने घर में सुख, शांति, समृद्धि ला सकते हैं, ला भी सकते हैं और साथ में उसे PERMANENT रख भी सकते हैं। विश्वामित्र और वसिष्ठ दो पहुंचे हुए ऋषि। विश्वामित्र वशिष्ठ की अपेक्षा थोड़े
कमजोर पड़ते थे क्योंकि वशिष्ठ के पास ब्रह्म ऋषि की पदवी थी। ब्रह्म ऋषि की पदवी प्राप्त करने के लिए
विश्वामित्र ने कड़ा जप, तप, ध्यान, साधना किया। उनकी साधना से प्रसन्न होकर भगवान ब्रम्हा जी ने दर्शन दिया
और कहा विश्वामित्र मांगों, क्या मांगते हो.! विश्वामित्र जी ने कहा कि ब्रम्हाजी मैं भी वशिष्ठ की तरह ही ब्रह्म
ऋषि बनना चाहता हूं। जब ब्रम्हाजी ने ये सुना कि विश्वामित्र वशिष्ठ की बराबरी करना चाहते हैं तो उनके मन में
सहज ही यह आ गया कि इतनी तपस्या करने के बाद भी विश्वामित्र के मन से अभी तक ईष्या का भाव गया नहीं है।
ब्रम्हाजी ने विश्वामित्र जी से कहा कि विश्वामित्र यह बात तो सही है कि तुम एक पहुंचे हुए ऋषि हो लेकिन अभी भी
वशिष्ठ की अवस्था तक नहीं पहुंचे हो। वशिष्ठ तुम्हें ब्रह्म ऋषि के रूप में स्वीकार नहीं करेंगे। इतना कहकर
ब्रम्हाजी अंतर्ध्यान हो गये।
विश्वामित्र जी के भीतर एक गहरी कुंठा जागृत हो गई कि यदि वशिष्ठ मुझे ब्रह्म ऋषि के रूप में स्वीकार नहीं करते
तो वो मुझसे ईष्या करते हैं, यह भाव विश्वामित्र जी के भीतर आया और उनके भीतर भयंकर क्रोध, द्वेष, ईष्या का
भाव जागृत हो गया और वो अहंकार से भर उठे। उन्होंने यह भी विचार कर लिया कि वशिष्ठ मुझे ब्रह्म ऋषि के रूप में स्वीकार करने को तैयार नहीं है तो ये जब तक जीवित है तब तक मुझे ये ब्रह्म ऋषि की पदवी नहीं मिलेगी। क्रोध से भरे विश्वामित्र ने कुल्हाड़ी उठाई और वशिष्ठ का वध करने के लिए उनकी कुटिया की ओर चल पड़े। रात का समय था, गर्मियों का मौसम था। उन्होंने देखा कि वशिष्ठ अपनी कुटिया के बाहर अपनी पत्नी अरुंधति के साथ चटाई पर लेटे हुए थे | मौके के इंतजार में विश्वामित्र झाड़ियों के पीछे छुपे रहे कि कब मौका मिले और मैं वशिष्ठ का वध कर दूं,
इतने में उन्हें वशिष्ठ की आवाजें सुनाई दी, वशिष्ठ ने अपनी पत्नी से कहा अरूंधति तुम वो आकाश में चंद्रमा देख
रही हो, यह पूर्णिमा का चंद्रमा जितना सुन्दर है उतना ही सुंदर है मेरा विश्वामित्र और मेरे विश्वामित्र का तप..! यह
सुनकर अरूंधति ने कहा कि आप विश्वामित्र को इतना मानते हैं तो आप उन्हें ब्रह्म ऋषि की पदवी क्यों नहीं दे
देते..?? इसपर वशिष्ठ का जवाब था कि जिस प्रकार इस चंद्रमा में एक छोटा सा दाग है उसी प्रकार मेरे विश्वामित्र में भी क्रोध रूपी एक दाग है, जिस दिन वो दाग मिट जायेगा उस दिन मेरा विश्वामित्र ब्रह्म ऋषि बन जायेगा। जब ये
बातें झाड़ियों में छिपे विश्वामित्र ने सुनी तो वे अपनी प्रशंसा सुनकर दंग रह गए कि मैं तो वशिष्ठ को अपना शत्रु
मानता हूं और ये तो मेरी ही प्रशंसा कर रहे हैं, उन्हें भीतर से पश्चाताप हुआ। विश्वामित्र ने ईश्वर का धन्यवाद किया
कि आपने मुझे ब्रम्ह हत्या से बचा लिया। उनके भीतर जितना क्रोध, द्वेष, ईष्या, अहंकार था वो आंसुओं के माध्यम
से बह गया। उन्होंने कुल्हाड़ी वहीं पर पटक दी और भागे वशिष्ठ के चरणों में कि मुझे माफ़ कर दिजीए। वशिष्ठ ने
उन्हें दोनों हाथों से उठाया और कहा कि आओ ब्रह्म ऋषि, तुम्हारा स्वागत है। विश्वामित्र यह सुनकर अचंभित
रह गए कि ब्रह्म ऋषि तो आप है, आपने मुझे यह कहकर कैसे संबोधित किया..?? वशिष्ठ का जवाब था कि तुमने
अपने क्रोध को जीत लिया है इस लिए तुम इसी क्षण से ब्रह्म ऋषि बन चुके हो।
यह कथा पढ़कर भीतर हलचल इस बात की हुई कि क्या प्रशंसा के थोड़े से शब्दों में इतनी शक्ति है जिसे सुनकर
विश्वामित्र के भीतर भरा हुआ सारा का सारा क्रोध, द्वेष, ईष्या पिघलकर बाहर निकल गया। प्रशंसा के थोड़े से
शब्द थे कि मेरा विश्वामित्र भी उस चंद्रमा की तरह ही सुंदर है और उतना ही सुंदर है मेरे विश्वामित्र का तप..!
विश्वामित्र साधारण व्यक्ति नहीं थे कि खुद की प्रशंसा सुनकर फूल जाए, पहुंचे हुए ऋषि थे वो और भरे हुए थे *क्रोध - अहंकार* से। जैसे ही दो शब्द प्रशंसा के सुने विश्वामित्र ने जाकर चरण पकड़ लिए वशिष्ठ के।
*मुख्य शब्द :* क्रोध, द्वेष, ईष्या, अहंकार हमको हमारे भीतर नहीं रहने देना चाहिए।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी
मलाड, मुंबई
Narayan Narayan
Summary of Divine Wednesday Satsang of 19 October 2022.
The Satsang is brought to you from the Treasure box of RajDidi’s Divine Satsang .
*Topic:* Bring happiness, peace, prosperity in our lives and celebrate Anand Utsav.
We wish that every house shall be filled with happiness, peace, prosperity and every person should live his life with joy and celebration. If we want happiness, peace, prosperity in the house, then we all have to adopt certain things .
Raj Didi narrated a story from Our Shastras. This story reveals a big secret that how we can easily bring happiness, peace, prosperity in our home and also keep it PERMANENTLY .
Vishwamitra and Vasistha were two sages. Vashishta had the title of The Brahma Rishi. To attain the title of Brahma Rishi, Vishwamitra did rigorous chanting, prayers and meditation, sadhana. Pleased with his sadhana, Lord Brahma appeared and Granted a boon to Vishwamitra. Vishwamitra expressed desire to receive title of Brahma Rishi. When Brahmaji heard that Vishwamitra wanted to match Vashishta, it came to his mind that even after doing so much penance, the feeling of jealousy is still there in Vishwamitra’s mind .Bramhaji told Vishwamitra “Vishwamitra, it is true that you are a learned sage, but
still you have not reached the level of Vashistha. Vashishtha will not accept you as
The Brahma Rishi. Vishwamitra thought if Vashistha does not accept him as Brahma Rishi, that means he is jealous.The negative emotions of anger, malice, jealousy were activated within him . He was filled
with arrogance. He felt that until Vashishta is alive, He will not get the title of Brahma
Rishi.Vishwamitra picked up the axe and headed towards Vashishta’s hut to kill Vashishta. It was night time .He saw that Vashistha was lying on a mat outside his hut with his wife Arundhati. Vishwamitra hid behind the bushes so that when he would get a chance he would kill Vashishta, while standing there he heard the voice of Vashishtha, Vashishta told his wife “Arundhati are you seeing the moon in that sky, this full moon moon is as beautiful as my Vishwamitra and his penance.”* Arundhati asked “ if you respect Vishwamitra so much. Why donot you give him the title of Brahma Rishi..?? “ To this Vashistha
replied that just as there is a small stain in this moon, similarly my Vishwamitra also hasa stain of anger, the day that stain will be erased, my Vishwamitra will become Brahma rishi. When Vishwamitra, who was hiding in the bushes, heard these things, he was stunned to hear his praise he mused that he always considered Vashishta his enemy and Vashishta is praising him, he repented. Vishwamitra immediately expressed gratitude to God that he saved Vishwamitra from killing a Brahman . The anger, hatred, jealousy, arrogance that was inside him vanished . He threw the axe there and ran towards Vashistha
seeked forgiveness. Vashishtha raised him with both hands and said * “Come Brahma Rishi, you are welcome. * Vishwamitra was astonished to hear that and said , you are Brahma Rishi…, how did you address me by saying this..?? “ Vashistha replied that you have conquered your anger, so from this very moment you have become Brahma Rishi.
Didi said , After reading this story, she felt that there is so much power in few words of appreciation, on hearing which all the anger, hatred, jealousy that was filled inside Vishwamitra was released. There were only few words of praise *” my Vishwamitra is also as beautiful as that moon and equally beautiful is the penance of my Vishwamitra..!” * Vishwamitra was not an ordinary person, he was a learned sage .
Vishwamitra had *anger-ego*.
Within him As soon as he heard the words of praise, the negative emotions were erased and
Vishwamitra fell down on the feet of Vashistha.
*Key words:* Anger,Hatred, Jealousy, ego , Appreciation, Gratitude
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards Mona Rauka��
Comments