top of page

SESSION: 12 OCTOBER, 2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश १२ अक्टूबर २०२२

सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


*यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*


*प्रश्न:* हम पूरी कोशिश करते हैं अपने आपको शांत और प्रसन्न रखने के लिए और बिना मतलब

किसी के रास्ते भी नहीं जाते हैं, फिर भी यदि कोई हमें परेशान करने की ठान लें तब मन विचलित हो

जाता है और हम कुछ पल के लिए अशांत हो ही जाते हैं, वो कुछ पल की अशांति से भी हमें नहीं

गुजरना हैं, हम चाहते हैं कि वैसा एक क्षण भी न आए, उस एक क्षण का भी हम सही प्रयोग करें,

जैसे आप बताते हैं कि पल – पल का सही प्रयोग करना चाहिए, हम सब भी वही चाहते हैं, उस क्षण

का सदुपयोग हम कैसे करें..??

राज दीदी कहते हैं कि सबसे पहले तो आपको अपना मन मजबूत करना होगा,

कैसे मजबूत करना होगा..?? LEFT HAND आपका HEART CHAKRA पर और RIGHT HAND

ठीक उसके नीचे, ये साधना रात को जब आप बिस्तर पर सोने के लिए जाते हैं जब तक आपको नींद

न आ जाए तब तक करनी है, *”हे नारायण आपके आशीर्वाद से मेरा चित्त शांत, संतुलित, आभार के

भाव से भरा हुआ है, हे नारायण आपका धन्यवाद है, बारंबार ये AFFIRMATION के साथ राम – राम

२१ करना है।“* ऐसा करने से धीरे – धीरे आप पायेंगे कि आपका मन शांत और संतुलित होता जा रहा

है। सामने कुछ भी घटना घटती है तो उसका असर आप पर नहीं होगा, ये है मन को मजबूत करने की

BEST TECHNIQUE.

दूसरी चीज विशेष ध्यान रखने योग्य ये है कि आप कहते हैं कि हम अपने

रास्ते जा रहे हैं फिर भी यदि सामने वाला हमें HURT करने की ठान कर बैठा है, यदि ऐसा व्यवहार

कोई कर रहा है जो आपके मन के विपरीत है, या तो ये आपको HURT कर रहा है या ये आपको

परेशान कर रहा है। तो इससे उभरना कैसे हैं आपको..??

किसी इन्सान से यदि आपको HURT मिल रहा है या परेशानी हो रही है, जो

चीज उसके व्यवहार से आप महसूस कर रहे हैं तो आपको ये देखना है कि वही चीज आप किसी और को

दे रहे हो क्या क्योंकि *WHAT EVER YOU GIVE YOU RECEIVE.* दिए बिना आपके पास

आने वाला ही नहीं है।


पिछले हुए कुछ सत्रों में यह बताया गया था कि MIRROR TECHNIQUE

(दर्पण) अपनानी है। दर्पण में आप देखते हैं, आपकी बिंदी टेढ़ी है या पल्ला सरका हुआ है या माला

बराबर नहीं है, तो आप दर्पण वाली माला को ठीक करते हैं क्या..?? आप अपनी माला को ठीक

करते हैं ना तो दर्पण की अपने आप ठीक हो जाती है। तो आपको अपने आपको देखना है कि यहां से

मुझे HURT मिल रहा है या परेशानी मिल रही है, तो यह MIRROR आपको बताएगा कि आपको

अपने आपको कहां ठीक करना है।

जैसे ही आप सोचेंगे कि मैंने आज HELPER को दो बात बोली थी या

किसी और को मैंने दो बात बोली थी वैसे ही आपको समझ में आ जायेंगा कि वो HURT या परेशानी

आपको उसी माध्यम से मिलीं हैं। जिसको आप HURT और HAPPINESS दे रहे हैं उसी व्यक्ति के

माध्यम से आपको RETURN में आयेगा ऐसा नहीं है, सिर्फ आपके ACCOUNT में जाता है, किसी के

भी माध्यम से वापस आता है। तो बजाए उसे दोषारोपण करने के कि ये मुझे HURT दे रहा है या ये

मेरे पीछे ही पड़ा है, हमें यह देखना है कि हम किसके पीछे पड़े हैं अन्यथा ये हमारे पीछे नहीं पड़ता।

बहुत आसान है..! उस व्यक्ति को ठीक करना हमारे बस में नहीं है पर अपने आपको ठीक करना तो

हमारे बस में है..!


*मुख्य शब्द:* MIRROR TECHNIQUE बहुत अच्छी है जिससे हमें खुदको देखना है।


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी

मलाड, मुंबई


Summary of Divine Wednesday Satsang 12 October 2022


The Satsang is brought to you from The Treasure box Raj Didi’s Divine Satsang .

*This is a question and answer session.*

*Question:* We try our best to keep ourselves calm and happy and donot disturb

others , still if someone decides to irritate us then the mind gets disturbed …we do not

want to go through even a few moments of turmoil, we want that such a moment

should not come, we should utilize each and every moment , how can we make use

of that moment..??

Raj didi explained that first of all you have to strengthen your mind, how to

strengthen it..??

Put LEFT HAND on your HEART CHAKRA and RIGHT HAND just below it, (this

sadhana is to be done at night when you go to bed till you fall asleep) lye down on

bed and keep your left hand on heart chakra and right hand just below it then say

*Narayan, with your blessings, I am calm and balanced, filled with gratitude, Thank

you* *Narayan* repeat this affirmation and do Ram-Ram 21” when you do this

regularly you will find that your mind is becoming calm and balanced. If any

unfavorable incident occurs, it will not affect you, this is the BEST TECHNIQUE to

strengthen the mind. The second thing , is that you say , you are

following the right path , yet the other person is determined to HURT you , if

someone is behaving in an unfavorable manner towards you, this kind of behavior

is hurting you and bothering you. So how do you get out of this..??

If you are getting HURT or trouble from a person, then you have to check whether

you are giving the same thing to someone else because * WHAT EVER YOU GIVE

YOU RECEIVE.* nothing comes to you unless you give it to someone else .

In the last few sessions , it was suggested that we should adopt MIRROR

TECHNIQUE. If you see in the mirror, that your bindi is not properly positioned on

your forehead or your duppatta or necklace is not properly placed then do you fix

the necklace of your reflection in mirror .?? No, You fix your own necklace , the

necklace of your reflection in mirror is fixed itself. So you have to check for yourself

why you are getting HUR or getting problem ,then the MIRROR will tell you where

you have to imprive yourself . As soon as you realize that you shouted on the HELPER in the morning or had spoken something negative to someone else. You will immediately understand that the HURT or problems you gave to others, are returned to you by some other medium. It is not necessary that the person to whom you are giving HURT or HAPPINESS will only return the same to you .it only goes to your ACCOUNT and comes back through any other means. So instead of blaming him that he is giving you HURT, you have to see whom did you hurt ?? It is very easy..! It is not in our power to correct another person, but it is in our power to improve and reform ourselves..!

*Key words:* MIRROR TECHNIQUE ,Hurt.

Happiness .

Narayan Dhanyawad

Raj Didi Dhanyawad

Regards Mona Rauka

Recent Posts

See All
SESSION: 5 OCTOBER, 2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश ५ अक्टूबर २०२२ सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। *यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*...

 
 
 
SESSION: 28 SEPTEMBER, 2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश २८ सितंबर २०२२ सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। *यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*...

 
 
 
SESSION: 21 SEPTEMBER,2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश २१ सितंबर २०२२ सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। *यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*...

 
 
 

Opmerkingen


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page