top of page

SESSION: 28 SEPTEMBER, 2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश २८ सितंबर २०२२

सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


*यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*


*प्रश्न :* किसी के भी पिछले जन्म के जाने – अंजाने हुये जो भी गलत कर्म क्या हम इस जन्म में

सिर्फ NARAYAN REIKI और अच्छे कर्म करने से पुरी तरह से ठीक कर सकते हैं..?? इसके लिए

मार्गदर्शन चाहते हैं। कृपया बताएं।

राज दीदी कहते हैं कि हम प्रति पल प्रति क्षण विचार, व्यवहार और वाणी से कर्म

कर रहे हैं। शास्त्रों में कर्मो को हल्का करने के तीन साधन बताएं गए हैं फिर चाहे वो कर्म इस जन्म के

हो या पिछले जन्म के। पहला है प्रभु का स्मरण करते रहना। दूसरा निरंतर अच्छे कर्म करना ताकि

जाने – अंजाने हुए इस जन्म के और पूर्व जन्म के जो भी नकारात्मक कर्म हुए है वो हल्के होते चले

जाएं। तीसरा है दूसरों की मदद करना। शास्त्र बताता है कि इन तीन सशक्त साधनों के माध्यम से हम

अपने इस जन्म के और पूर्व जन्म के नकारात्मक कर्म हल्के कर सकते हैं।

नारायण शास्त्र ने LINE UP किया है कि सबसे पहले दूसरों की मदद करना है ये

करने से सबसे तेजी से अपने कर्म हल्के होते हैं। हम जब किसी जरूरतमंद की मदद करते हैं तो हमारे

कर्म सीढ़ी के हिसाब से कम होते चले जाते हैं। नारायण शास्त्र में अच्छे कर्मों को दूसरा नंबर दिया है,

तीसरा स्थान दिया गया है नाम – स्मरण को। ये सभी हमारे कर्म हल्के करते हैं।

आपने पूछा हम NARAYAN REIKI के माध्यम से, नाम – स्मरण के माध्यम से

अपने कर्म हल्के कर सकते हैं क्या..?? NARAYAN REIKI में क्या करते हैं..?? AFFIRMATIONS

बोलते हैं फिर हम उसके बाद राम राम की माला करते हैं, राम राम का जाप करते हैं। आप जो

AFFIRMATIONS देते हैं नारायण शास्त्र उसे मंत्र कहता है और ये नाम – स्मरण हो गया आपका। हम

NRSP अपनी WISH के साथ साथ दूसरों की WISH के लिए भी प्रार्थनाएं करते हैं, यह निश्चित है

और इसमें कोई दो राय नहीं है। ये हम क्या कर रहे हैं..?? हम दूसरों को सुख दे रहे हैं, उनको खुशियां

देकर उनकी WISH पूरी कर रहे हैं। ये भी मदद का एक बहुत बड़ा साधन है। तो आप NARAYAN

REIKI के माध्यम से और दूसरों को मदद करने के माध्यम से अपने पूर्व जन्म के और इस जन्म के

नकारात्मक कर्म आसानी से, सरलता से हल्के करते चले जाते हैं।


कई बार हम देखते हैं कि जन्मपत्री कुछ और बता रही है और कुछ और

RESULT आ गया जिसका हमने कभी सोचा ही नहीं था। हम कई लोगों से सुनते हैं कि ये मैंने सोचा

ही नहीं था कि इतनी खुशियां मेरे जीवन में आयेंगी, इतना बड़ा JACKPOT होगा, POSITIVE

AFFIRMATIONS और निरंतर प्रार्थनाओं से हमारी LIFE में MIRACLES होते हैं।

किसी दिन मुंह से कुछ गलत निकल गया तो वो अलग बात है मगर हमने देखा

है कि 99.99% NRSP अपनी वाणी का सदुपयोग करते हैं, एकदम सोच समझकर बात करते हैं।


*मुख्य शब्द : हमें निरंतर प्रार्थनाएं करनी चाहिए और अच्छे कर्म करने के साथ – साथ POSITIVE

AFFIRMATIONS भी देने चाहिए।*


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी

मलाड, मुंबई


Summary of Divine Wednesday Session of 28 September 2022 The Satsang is brought to you from The

Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsang .

*This is a question and answer session.*

*Question :* Whatever bad karma one has accumulated in previous births, knowingly

or unknowingly, can we delete them completely in this birth by practicing NARAYAN

REIKI and doing good deeds..?? . Please explain.

Raj didi said that we are accumulating karma every moment by our thoughts, words

and behavior. In the scriptures, three methods have been mentioned to balance the

negative karmas, whether that karma is of this birth or the previous births. The first

method is to chant the name of The Divine . Second method is todo good deeds so

that all the negative karmas that we have accumulated knowingly or unknowingly in

this life or previous births are nullified.The third one is to help others.The scriptures

specify that through these three powerful methods we can lighten our negative karma

of this birth and previous births. Narayan Shastra has put them in

serial order .The first thing one should do to balance past negative deeds is to help

others. When we help someone in need, our bad karma start decreasing. In Narayan

Shastra, second number is given to good deeds, Third place is given to chanting the

name of ‘The Divine’. All these methods lighten our karmas

Raj didi said “You asked whether we can balane our negative karmas through

NARAYAN REIKI, and Ram Ram jaap .?? What do you do in NARAYAN REIKI..?? “

We say AFFIRMATIONS Then we chant Ram Ram.The Affirmations given are

,referred as mantra in Narayan Shastra Ram Ram jaap is ‘naam simran’

We NRSP pray for our WISH as well as the WISH of others, there is no doubt

about it. What are we doing..?? We are giving happiness to others, we are giving

them happiness by doing prayers for their wishes. This is also a beautiful method to

help others. By practicing NARAYAN REIKI and by helping others, one can easily

balance the negative karma of this and previous births.

Many times we see that the horoscope is telling something else and some other

result has come which we had never thought of. We hear from many people that

they never thought that they will be blessed with so much of joy and happiness .

They would get so many Jackpots , POSITIVE AFFIRMATIONS and constant prayers

bring MIRACLES in our life. If some thing negative is spoken by mistake then it is

different matter, but we have seen that 99.99% of NRSPs are positive in thoughts

words and deeds.

*We should pray continuously and do good deeds as well as give positive

affirmations.*

Key words


Karmas, Deeds, help others


Narayan Dhanyawad

Raj Didi Dhanyawad

Regards Mona Rauka ��

Recent Posts

See All
SESSION: 21 SEPTEMBER,2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश २१ सितंबर २०२२ सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। *यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*...

 
 
 
SESSION: 14 SEPTEMBER, 2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश १४ सितंबर २०२२ सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। *यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*...

 
 
 
SESSION: 7 SEPTEMBER, 2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश ७ सितं २०२२ सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। *यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*...

 
 
 

Comentarios


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page