top of page

SESSION : 27th MARCH, 2024 {WEDNESDAY}

नारायण नारायण

27th March 2024 बुधवार सत्संग का सारांश।


राज दीदी ने सत्र की शुरुआत नारायण प्रार्थना से की। राज दीदी ने धन्यवाद की, कार्मिक हीलिंग की और ब्लेसिंग की माला भी कार्रवाई।


राज दीदी ने कहा नारायण शास्त्र कहता है कि तन, मन, धन, संबंध यह चार चीज़ स्वस्थ है तो हमें नारायण का धन्यवाद करना चाहिए।


ब्रह्मांड में एक्सचेंज ऑफर 24/7 चलता ही रहता है।   ब्रह्मांड में पॉजिटिविटी उपस्थित है। यदि किसी व्यक्ति के जीवन में तकलीफे है तो, अच्छे कर्म करने से उसके जीवन में पॉजिटिविटी ऑटोमेटेकली आ जाती है। अच्छा काम करके यदि किसी को सरकार की तरफ से अवार्ड मिलता है और फिर वह व्यक्ति कुछ गलत काम कर देता है तो सरकार उस अवार्ड को वापस ले लेती है। उसी तरह नेगेटिव कर्म  करने पर प्रकृति भी व्यक्ति के पुन्य अपने पास ले लेती है।


परिवार के सदस्यों से हम और अधिक प्यार कैसे आकर्षित करें इसके बारे में राज दीदी ने विस्तार से बताया। 

हम दर्पण में देखते हैं कि हमारे बाल बिखरे हुए हैं या बिंदी ठीक से नहीं लगी है तो हम दर्पण  के बाल ठीक नहीं करते बल्कि अपने बाल सवारते हैं और अपनी बिंदी ठीक करते हैं, तो प्रतिबिंब  अपने आप ही सुधर जाता है। 

जब हम दूसरों के साथ पॉजिटिविटी करके ब्रह्मांड को logic देंगे तो हमारी लाइफ में magic होगा और उस व्यक्ति तक हमारी पॉजिटिविटी पहुंचेगी।


राज दीदी ने इस बात को उदाहरण देते हुए समझाया। राज दीदी ने कहा कि यदि हम किसी के लिए अधिक से अधिक करते हैं, फिर भी रिटर्न में उस व्यक्ति से हमें कुछ नहीं मिलता तो हमें यह समझ लेना चाहिए कि उसका stock खत्म हो गया।   हम किसी shopkeeper के पास जाते हैं और वह हमें कहता है कि शक्कर का stock खत्म हो गया है और हमारे ही सामने दूसरे व्यक्ति को वह शक्कर का पैकेट देता है, तो इसका मतलब यह है कि उसने प्री बुकिंग कर रखी थी, इसलिए उसे मिल गया। वैसे ही आपको अपनी ओर से उन्हें advance में प्यार, आदर, सम्मान देना होगा। 


दुनिया में 95% लोग ऐसे होते हैं, जो भी उनके पास अतिरिक्त होता है वह वे दूसरों को देते हैं।  मगर हम Nrsp different है, हमारे पास अगर कुछ ना हो तो भी हम दूसरों की मदद करने के लिए तत्पर रहते हैं। राज दीदी ने आगे कहा, आपके संपर्क में आने वाला हर व्यक्ति और आपके हेल्पर को आपको प्यार, आदर, सम्मान देना है। आप जैसे पॉजिटिव वाइब्रेशंस देंगे वैसे ही आपकी Aura पॉजिटिव होगी और सामने वाले तक वह पॉजिटिविटी पहुंचेगी। लाइफ में सब कुछ अच्छा चल रहा है लेकिन निरंतर back of mind में कहीं ना कहीं यही चलता रहता है कि मैं उसके लिए इतना कर रही हूं, लेकिन वह मुझे कुछ भी क्यों नहीं देता। जीवनसाथी को आपने अच्छा खाना बनाकर खिलाया, बहुत मन से और बहुत प्यार से बनाया, लेकिन हस्बैंड ने अप्रिशिएट नहीं किया तो आप उन्हें कह देते हैं कि मैंने इतना अच्छा खाना बनाया और आपने मुझे कुछ नहीं कहा, तो उनका यह कहना होता है कि मैं तो कहने वाला था लेकिन बोल नहीं पाया। आपको अपने आप में चेक करना है कि आपने कहां गलती कर दी, कहीं हेल्पर को तो कुछ निगेटिव शब्द नहीं बोल दिए जो आपको हस्बैंड से अप्रिशिएसन नहीं मिला। 


राज दीदी ने आगे कहा कि हमें विचार, वाणी, व्यवहार सभी के साथ पॉजिटिव ही रखना चाहिए।  अगर १% भी किसी के साथ नेगेटिव व्यवहार कर दिया तो  उसकी नेगेटिविटी आपके खाते में जमा हो जाती है और आपके सारे पुन्य उनके खाते में चले जाते हैं। 


शेयरिंग : १ एक Nrsp हस्बैंड के बॉस ने उन्हें clients को देने के लिए gold coins दिए थे, उसमें से चार gold coins बच गए। उन्होंने बॉस को नहीं बताया और वह coins अपने पास रख लिए, यही निगेटिव विचार के साथ में उन्होंने उनकी गड्डियों से भरी तिजोरी में वह चार coins रख दिए और लॉकडाउन में उनके हस्बैंड की जोब चली गई। आज वक्त ऐसा आया है उनके घर में सोने का एक टुकड़ा भी नहीं है।


इस पर राज दीदी ने कहा कि यदि उस Nrsp के हस्बैंड ने  डिसाइड कर लिया होता कि मैं बॉस को कल यह चार coins दे दूंगा तो उन coins  की पॉजिटिविटी का छापा उनकी भाग्य रेखाओं में आ जाता और उनके बॉस के फेस पर स्माइल आ जाती, जिससे उनके हस्बैंड का भाग्योदय हो जाता। 


शेयरिंग :२ एक  Nrsp ने कहा कि उनके पास पैसे नहीं थे। नारायण रेकी join करने के बाद वे अच्छी लाइफ जी रहे हैं।


कन्फेशन : १ एक Nrsp couple के थॉट्स उनके बेटे से मैच नहीं करते थे। वह Nrsp couple कुछ समय से राज दीदी का सत्संग रोज अटेंड करने लगे, जिससे उनके जीवन में परिवर्तन आया। आज सुबह अचानक उनका बेटा आकर अपने पिताजी के पैर छूने लगा और कहा कि मैंने आपको नहीं देखा तो मैं घबरा गया इसलिए मैं आपके पैर छू रहा हूं। वह नजारा देखकर उसकी मां अचंभित हो गई यह चमत्कार कैसे हुआ..!!  पर इस पर उसके पिता ने कहा कि मैं तो रोज उसे Love, Respect, Faith, Care (LRFC) के वाइब्रेशंस भेजता हूं, जिसका Magic आज हो गया।


कन्फेशन : २ एक गुजराती स्कूल की टीचर कई सालों तक लोगों से डोनेशन लेकर एडमिशन करा लिया करती थी। इसका असर यह होता कि बच्चे कॉलेज में तो एडमिशन ले लेते थे लेकिन ग्रेजुएशन नहीं कर पाते थे। 

एक-दो marks भी कम होते थे तो भी वह टीचर बच्चों के पेरेंट्स से डोनेशन की बात करती थी। इसका परिणाम यह हुआ कि उनकी बेटी जो C.S कर रही थी वह  कभी एक  mark से तो कभी दो marks  से pass  होने से रह जाती थी और आज भी उनकी बेटी C.S  नहीं बन पाई है। 


प्रश्न : Clients को देने के लिए दिवाली पर कुछ gifts मिलते हैं, clients को देने के बाद कुछ gifts बच जाए तो हम किसी और को दे देते हैं और ऐसा कई बार होता है कि कई लोग हमें भी gift  देते हैं जो कि हमारे हक्क के नहीं है। ऐसे में क्या हमारे कर्म बधते हैं..?? राज दीदी ने कहा कि इस situation में आपके कर्म नहीं बंधते। जो आपको gift दे रहा है उसके कर्म बंधते हैं क्योंकि आपको तो gift मिला है। 


राज दीदी ने आगे कहा यदि कोई चोरी का सामान आपको लाकर देता है और आप इस बात से अनजान है तो आपके कर्म नहीं बंधते, लेकिन आपको पता है और आप उसे रख लेते हैं तो आपके कर्म जरूर बंधते हैं। 


राज दीदी ने आगे कहा कि कल दीदी एक शोक सभा में गई थी। दीदी ने कहा यदि हम 5-6  दिन लगातार इस तरह के भजन सुनेंगे तो हमें जीवन का सार समझ में आ जाएगा। वहां पर एक सिंगर ने कहा कि A B C D का अर्थ पता है..??  

A - अच्छा जीवन

B – अच्छा birth

C – अच्छी choice 

D – Death


राम-राम 21 से दीदी ने सत्र की पूर्णावती की। 


मुख्य शब्द :  अच्छे कर्म, positivity, positive in thoughts, words and deeds, seven star life.. 


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी 🙏🙏

मलाड, मुंबई



Narayan Narayan

The Summary  of 27 th March 2024 Divine Wednesday Satsang.


Raj Didi started the session with Narayan Prayer. Raj Didi expressed  gratitude to the satsangees, volunteers and sadhikas and all those who contributed towards todays satsang. 

Didi gave them blessings with Ram Ram Mala .. Raj Didi said Narayan Shastra says that  be grateful to Narayan if your mind, body, wealth and relationships are healthy.


The exchange offer in the universe continues 24/7.. Positive  energy is present in the universe. If there are troubles in a person’s life, he can attract positive energy by doing good deeds. If someone gets an Award from the Government and then that person does something wrong, then the Government takes back that Award. In the same way, on doing negative actions, nature also takes the positive things from the person.


Raj Didi explained how to attract more love from family members. If we see in the mirror that our hair is not properly set so we do not comb  the  hair of our reflection but we comb  our own  hair then the hair of  reflection is automatically set. When we give  Logic to  the universe by behaving in positive  manner with others, our life reflects Magic and our positivity will reach that person.


Raj Didi explained that if we do more and more for anyone, yet we do not get  anything  in return from that person, we should understand that his stock has ended. We go to a shopkeeper and he tells us that the stock of sugars is over and gives the other person a pack of sugar in front of us, it  means he had a pre booking, so he got it. By the way, you have to give them love, respect, respect in advance on your part. 95% of people in the world are like that, whatever they have extra they give to others. But we are NRSP different, we look forward to helping others even if we don’t have anything.


Raj Didi further said, every person who comes in contact with you even your helper you have to give  love, and respect. As you give positive vibrations, your Aura will be positive and  your positivity will reach the other person. Everything is going well in life but the constant thought  that  I am doing so much for him, but why doesnot he give anything in return. You made special dish for Husband but did not get any appreciation then you tell him. You made such good food and you did not say anything, then he replies that he  was going to compliment but he couldnot say. You have to check yourself where you made a mistake, did you speak negative  to helper  that you did not get appreciation from Husband..

Raj Didi further said that we should keep thoughts, words, behaviour  positive.  Even If we  1% is treated negatively,  his negativity deposits in your account and all of your good works  move to their account..


Sharing : 1 one Nrsp Hasband’s boss gave him gold coins to give to clients, four gold coins were left. He did not  tell the boss and put that coins in his locker. Today  there is not even a piece of gold in their house. On this, Raj Didi said that if the Nrsp’s had decided that they  would give the boss four coins next day, the positive impression of  those coins would come to his luck lines and bring smile on his boss’s face, which would in turn bring good luck to her husband..


Sharing : 2 A Nrsp said they didn’t have money. After joining Narayan Reiki they are living good life..


Confession: 1 A Nrsp couple’s thoughts did not match their son. That Nrsp couple started attending  Raj Didi’s session every day, which led to a change in their  life. One  morning suddenly the son came and touched his father’s feet. Mother was surprised and wondered How this miracle happened … Her husband told her  that  he was sending  their son  vibrations of Love, Respect, Faith, Care (LRFC) every day, which  resulted into Miracle ..


Confession: 2 A Gujarati school teacher used to give admission to children with donation  for many years. The effect was that children used to get admission in college, but could not complete graduation. The teacher would give  one or two marks grace to children to pass exam the result was her daughter always got one marks less in  CS exam she could not complete CS course


Q: There are some gifts on Diwali to give clients, after giving clients some gifts, we give to someone else and it happens many times that many people give us gift which is not our right. In such a situation do we  accumulate karma..?? Raj Didi said that you do not accumulate karmas. The person who has  given you gift his karma is accumulated.


Raj Didi further said if any thing  is given to   you  and you are unaware of this that it’s stolen, then you do not accumulate  karmas, but if you know and you  still keep it, your actions are definitely bound for Karma..


Raj didi further said yesterday didi went at someone’s prayer meet. Didi further said if we listen to these types of bhajans for 5-6 days then we will come to know the Essence of Life. There one singer asked does anyone know what  A B C D means..??

A – Good life

B – Good birth

C – Good choice

D – Death


Didi concluded the session with 

Ram-Ram 21..


keys words : Good deeds, positivity, positive in thoughts, words and deeds, seven star life.


Narayan Dhanyawaad 

Raj Didi Dhanyawad 

Regards

Mona Rauka🙏🏻


Recent Posts

See All

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page