SESSION: 19th APRIL, 2023 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Apr 19, 2023
- 7 min read
Updated: Apr 19, 2023
दैविक बुधवार सत्संग का सारांश 19 April 2023
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
*यह प्रश्न उत्तर सत्र है।* ये सभी NRSP और NON NRSP के प्रश्न है।
*प्रश्न १ :* हम सभी जानते हैं कि उम्मीद नहीं रखनी चाहिए लेकिन जब हम अपना १००% देते हैं तो हम दूसरों से उम्मीद करते हैं तो उसे कैसे रोकें..??
राज दीदी कहते हैं कि आप प्रशंसा के पात्र हैं कि आप अपना १००% देते हैं। ईश्वर का आभार प्रकट करें कि आपको यह व्यवस्था दी गई है कि आप अपना १००% दें। ये मनुष्य का स्वभाव है कि अगर हम किसी के लिए अपना १००% देते हैं तो सामने वाले से यह उम्मीद करते हैं कि वो हमें १०% तो RETURN में दे। हमारा उम्मीद करना स्वाभाविक है। हमें उम्मीद करनी है इस प्रकृति से, इस ब्रह्माण्ड से ना की किसी व्यक्ति से। ये प्रबल विश्वास हमारे भीतर पैदा करना है कि प्रकृति का स्वभाव है कि हम जो कुछ भी देते हैं उससे कई गुना करके प्रकृति हमें लौटाती है। मैं १०% दे रहा हूं, मैं १००% दे रहा हूं ब्रह्माण्ड इससे कई गुना बढ़ाकर मुझे देगा। हम जिसे अपना १००% देते हैं उसी से EXPECTATIONS रखते हैं, बारंबार हमारे भीतर ये भाव आता है कि वो RETURN में हमें कुछ नहीं देता। यह विश्वास रखिए कि ब्रह्माण्ड उसे ये जिम्मेदारी देगा मगर उसका उतना सामर्थ नहीं है, ये क्षमता ब्रह्माण्ड की है। ब्रह्माण्ड मुझे देगा तो अपने STANDARD और CLASS के ACCORDING बहुत अधिक मात्रा में देगा। हमें हमारा १००% देते जाना है। *नारायण शास्त्र उसपर FOCUS करता है कि उनको दिजिए जो RETURN में आपको कुछ नहीं दे सकते।*
*प्रश्न 2 :* हमें बड़ों को आदर - सम्मान, मान – सम्मान देना चाहिए ये हमारा कर्त्तव्य है। पर हमारे बड़े छोटी सी बात पर हमें डांटते हैं, हमारी बुराई करते हैं तब हम हमारा मन शांत कैसे रखें..??
राज दीदी कहते हैं कि बड़े भले ही आपके साथ कैसा भी व्यवहार करें लेकिन अगर आप TRUE NRSP है तो बड़ों का मान – सम्मान करने के अलावा आपके पास और कोई CHOICE नहीं है। अगर हमारे बड़े, हमारे घर के SENIOR CITIZENS हमारी छोटी सी ग़लती पर भी हमें कुछ – न – कुछ सुनाते हैं तो हमें हमारा मन शांत रखना चाहिए। हम NRSP अपनी कोई – न – कोई WISH के लिए प्रार्थना करते ही हैं। हम नारायण से हमारी रोज की प्रार्थना में हमारे या किसी और के लिए कुछ – न – कुछ मांगते ही है। जिस वक्त हमारे बड़े हमें कुछ बोल रहे हैं तो मन के भीतर ये भाव होना चाहिए कि वो हमें ख़ुश कर रहे हैं। निरंतर अपनी प्रबल इच्छा के लिए प्रार्थना करनी चाहिए। IMMEDIATELY NEGATIVE ENERGY POSITIVE ENERGY में बदल जायेगी। नारायण आपका असीम धन्यवाद है मन ही मन बारंबार हमें यह दोहराना चाहिए। इस प्रकार हम POSITIVE AFFIRMATIONS देते हुए हमारी WISH को अपनी। ओर ATTRACT होते हुए देखेंगे। ऐसा करने से हमें दोहरा लाभ होगा एक तो हमारी WISH जल्दी पूरी होगी और हमारा मन विचलित नहीं होगा। ऐसा करने से आपके भीतर NEGATIVE ENERGY प्रवाहित ही नहीं होगी।
*POSITIVE ENERGY का राज दीदी ने बहुत सुंदर उदाहरण दिया – BATSMAN ने जोर से चौंका मारा, FIELDER ने CATCH पकड़ लिया तो वो OUT हो गया अगर CATCH MISS हो गया, तो अगले ने SIXER मार दिया।*
*प्रश्न ३ :* NARAYAN REIKI सीखने के बाद हमें POSITIVE और NEGATIVE कर्मो का FUNDA अच्छे से समझ में आ गया है और पूरी तरह से हम बदल भी गये है, लेकिन फिर भी हमारी इच्छाएं अभी भी पूरी नहीं हो रही है, तो अब हमें क्या करना चाहिए..??
राज दीदी कहते हैं कि विचार, व्यवहार, वाणी के माध्यम से हम प्रति पल, प्रति क्षण कर्म करते हैं। जाने - अंजाने हमसे कई बार नकारात्मक कर्म भी हो जाते हैं। हम अपनी ओर से अपना १००% EFFORTS डालते हैं, निरंतर अपनी WISH को पूरा करने के लिए प्रार्थनाएं भी करते हैं फिर भी हमारी WISH पूरी नहीं होती। हम POSITIVE AFFIRMATIONS बोलकर PRECAUTIONS भी रखते हैं ताकि हमसे कोई HURT ना हो जाए, हमें AWARENESS है कि हमको नकारात्मक कर्म नहीं करने है। हमें ये सबके CONSEQUENCES पता है, हमें यह ध्यान रखना होगा कि हमारी की हुई प्रार्थनाएं राई दाने जितनी भी व्यर्थ नहीं जाती है। तो भी अगर वो पूरी नहीं होती है तो यह विश्वास रखें कि ब्रह्माण्ड को भलीभांति पता है कि हमारी क्या प्राथर्मिक जरूरतें है। ब्रह्माण्ड हमारी TOP MOST जरूरत को पूरी करने में लग जाता है। हमारी WISH UNIVERSE पुरी करता है, नारायण पुरी करते हैं क्योंकि हमसे अधिक KNOWLEDGE ब्रह्माण्ड को है, नारायण को है।
उदाहरण – एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार का बच्चा जिसे पता है उसकी मां के पास १००० रूपए है। वो बच्चा चाहता है कि उसकी मां उसे FILM दिखाएं, बाहर घुमाएं, नये कपड़े दिलाएं। मां को पता है कि कपड़े बादमें भी आ सकते हैं, FILM बादमें भी देखीं जा सकती है परन्तु उस हजार रुपए में से SCHOOL की FEES भरनी प्राथर्मिक जरूरत है। मां को पता है कि BOOKS खरीदनी है, बच्चे का CAREER बनाना है, बच्चे की EDUCATION मां के लिए प्राथर्मिकता है। मां के पास व्यवस्था होगी
तो वो बच्चे को FILM ले जायेगी, HOTEL ले जायेगी, नये कपड़े भी दिलायेगी और बाहर घुमाकर भी लायेगी। उसी प्रकार ब्रह्माण्ड अगर हमारी कोई WISH पूरी करने में देरी कर रहा है तो जरूर सूद समेत हमें लौटायेगा, ये निश्चित है आप आजमाकर देख लिजीए, इस लिए हमें निरंतर हमारी प्रार्थनाएं जारी रखनी चाहिए।
*मुख्य शब्द : हमेशा POSITIVE रहे और प्रार्थनाएं करते रहे।*
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी
मलाड, मुंबई
Summary of Divine Wednesday Satsang of 19 th April 2023
The Satsang is brought to you from The Treasure box of RajDidi’s Divine Satsang.
*This is a question answer session.*
*Question 1 :* We all know that one should not expect but when we give our 100% then we expect from others how to overcome this kind of behavior..??
Raj didi says you deserve praise because you give your 100%. Thank God that you have been given this opportunity and capablity to give your 100%. It is human nature that if we give our 100% for someone, then there is expectation that the other person would give us atleast 10% in RETURN. It is natural for us to expect. We should keep expectations from this nature, from this universe and not from any person. We should have firm belief that it is the nature of universe to return in multiples . “I am giving 10%, I am giving 100% the universe will give me many times more than that’.
We keep our expectations from the one to whom we give our 100%, again and again we get the feeling that he does not give us anything in RETURN. Have faith that the universe has given him this responsibility but he does not have that much power as the universe. When the universe gives in return, it will give you in abundance according to your STANDARD and CLASS .We have to continue giving our 100%. *Narayana Shastra says, give to those who cannot give you anything in RETURN.*
*Question 2:* We should give respect to elders, it is our duty. But they scold us on small things and talks negative about us ..how to maintain our calm in such situations..??
Raj didi says that no matter how elders treat you, but if you are a true NRSP, then you have no other choice but to respect the elders. Even if our elders, the SENIOR CITIZENS of our family points out at our mistakes, we should keep our mind calm.
We NRSP always pray for our WISH. We always ask Narayan in our daily prayers for something or the other for us or someone else. When our elders are telling us something which we donot like , then we should keep calm. We should continuously pray for our priority wish . IMMEDIATELY NEGATIVE ENERGY will transform to POSITIVE ENERGY. “Thank you Narayan’, we should repeat this again and again In this way we manifest our WISH by giving POSITIVE AFFIRMATIONS. , we get double benefit, firstly our WISH will be completed soon and our mind will not get distracted. The NEGATIVE ENERGY will move away POSITIVE ENERGY’ will become multiple. Raj didi gave a very beautiful example – The BATSMAN hit hard, FIELDER caught the ball he was OUT, if CATCH is MISSED, the next hit would be a SIXER.*
*Question 3 :* After learning NARAYAN REIKI, we have understood very well about the POSITIVE and NEGATIVE karma and we have changed completely, our wishes are still not being fulfilled, so now what should be done..??
Raj didi says that that through thought, words and deeds We act every moment. Knowingly or unknowingly, many times we also accumulate negative karma. We put our 100% EFFORTS we continuously pray to fulfill our WISH yet our WISH is not fulfilled. We also keep PRECAUTIONS by speaking POSITIVE AFFIRMATIONS so that we do not get hurt, we are aware that we should not do any negative karma. We know all these CONSEQUENCES, we also keep in mind that our prayers are not in vain, Even then, if it is not fulfilled, then still we have faith that the universe knows very well what our primary needs are. The universe shall first manifest our priority wish.The UNIVERSE will fulfill our wish. NARAYAN shall fulfill our wish
Similarly, if the universe is delaying in fulfilling any of our wishes, then it willwants his mother to show him the film, get new clothes. Mother knows that clothes are secondary FILM can be seen later also, but the primary need is to fill the SCHOOL FEES . The mother knows that she has to buy books, the career of the child is important the education of the child is the priority for the mother. If the mother can make arrangements, she will take the child to the FILM, will take her to the hotel, will also get new clothes.
Similarly, if the universe is delaying in fulfilling any of our wishes, then it will definitely return us with interest, it is certain, that you can try it and see, that’s why we should continue our prayers.
*Key words:
Expectations, faith priority wish
Narayan Dhanyawad
Raj didi Dhanyawad
Regards Mona Rauka
Narayan Narayan didi