SESSION: 9 MARCH, 2022 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Mar 9, 2022
- 6 min read
(Please Scroll below to read in English)
नारायण नारायण
नारायण नारायण 9 मार्च 2022 के दैविक बुधवार सत्संग का सारांश
सत्संग आपके लिए राजदीदी के दैविक सत्संग के खज़ाने से लाया गया है।
दीदी ने मिस्टर माधव की कहानी के माध्यम से अपना संदेश दिया।
मिस्टर माधव लिखते हैं- किसी की बुराइयों को अपने अच्छे कार्यों से अपने अच्छे व्यवहार
से परे कर दें आप पाएंगे कि जिस व्यक्ति के मन में आपके प्रति बैर भाव है वही व्यक्ति
आपका करीबी मित्र हितेषी शुभचिंतक बन गया है।
यह पंक्तियां माधव ने विदेश के एक बहुत बड़े फाइव स्टार होटल के कॉन्फ्रेंस हॉल में सुनी
जहाँ 10 दिवसीय आध्यात्मिक सत्र का आयोजन किया गया था। सत्र का विषय था- अपने
भीतर का ब्रह्मांड।
उस दिन का विषय था - शांतिमय व करुणामय समाज का निर्माण। हॉल में 80% प्रतिभागी
उच्च शिक्षित और कारपोरेट जगत से थे और पैनल पर बड़े बड़े संत गुरु विद्वान और
वैज्ञानिक बैठे हुए थे। सब ने इस विषय पर अपने अपने मत प्रकट किए और प्रतिभागियों में
से इस विषय पर अपना मत रखने के लिए कहा गया। नागार्जुन ग्रुप के मिस्टर के. राजूल
अपनी बात कहने के लिए आगे आए। मिस्टर राजुल की खासियत है कि जब वे बोलना शुरू
करते हैं तो सभी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। उनके खड़े होते ही पूरे हॉल में शांति छा गई। उन्होंने
अपनी बात की शुरुआत ऐसे की- मैं एक व्यवसाई हूँ और नागार्जुन ग्रुप को मैनेज करता हूँ।
कुछ समय पहले की बात है की एक पॉलिसी के तहत एक सीनियर ऑफिसर ने हमारी बहुत
बड़ी अमाउंट रोक दी थी। मैं दलील पर दलील देता जा रहा था लेकिन मुझे वहां से कोई
रिस्पांस नहीं मिल रहा था। जब भी मैं मिलने जाते तो मुझे 10 मिनट का समय दिया जाता
कि इसी समय के भीतर आपको अपनी बात रखनी होगी। वे बोलना शुरू करते कि सीनियर
अधिकारी बारंबार घड़ी देखना शुरु करता कि कब मेरे 10 मिनट पूरे हों और मैं वहां से चला
जाऊं। मेरे लिए यह असहनीय होती जा रहा था। मेरा चिड़चिड़ापन बढ़ता चला जा रहा था।
एक दिन की बात है मैं अपनी बेटी लक्ष्मी के साथ में बैठकर नाश्ता कर रहा था। मेरी
अवस्था मेरी बेटी को अच्छे से पता थी। उसने मुझे कहा कि पापा आजकल आप अपनी
प्रकृति के विपरीत व्यवहार कर रहे हैं आपका व्यवहार हमेशा से शांत रहा है और इन दिनों
आप अशांति भरा व्यवहार कर रहे हैं। जिस व्यक्ति पर आप को क्रोध आ रहा है हो सकता
है वह अपना काम कर रहा हो। उसे जो ड्यूटी दी गई हो उसे निभा रहा हो। जिस प्रकार
आपको लगता है आप सही हैं उसे भी लगता होगा कि वह सही है। मुद्दा एक ही है पर
आप दोनों के विचार उस बाबत अलग-अलग हैं। आप थोड़ा शांति से काम लीजिए। मेरी
बेटी की बात मेरे जहन में उतर गई। मैंने आत्म चिंतन किया। आत्म चिंतन करने के बाद
मैंने एक निर्णय लिया कि मैं रोजाना सीनियर अधिकारी को अपनी कल्पना में अपने सामने
लूंगा, उसे प्रेम भेजूंगा उसे आदर भेजूंगा, उसकी समृद्धि के लिए प्रार्थना करूंगा। ऐसा करने
से दिन प्रतिदिन मेरे भीतर का फ्रस्ट्रेशन कम होता जा रहा था। और एक महीने बाद हमारी
मीटिंग थी। नियमित मैंने कल्पना में उस आदमी को देखा उसे प्रेम दिया आदर दिया और
उसका नतीजा यह हुआ कि एक महीने बाद जब वह मिला तो बजाय उसे अनदेखा करने के
बिना चिड़े हुए मैंने उसकी तरफ प्रेम और आदर दर्शाया। नतीजा वह भी सामने आया बहुत
प्रेम से मुझसे बात की, कुछ निजी प्रश्न पूछे। इसके बाद मुझे 20 मिनट का समय दिया
गया अपनी बात रखने के लिए। इस बार बहुत बड़ा परिवर्तन था। जब मैं अपनी बात उसके
सामने रख रहा था तो वह बेहद शांति से और प्रेम से सुनता जा रहा था। इस दौरान उसने
एक बार भी घड़ी नहीं देखी। 20 मिनट की जगह मैं 45 मिनट तक अपनी बात कह रहा
था और वह शांति से सुन रहा था। पूरी बात सुनने के बाद उसने मुझसे कहा कि ठीक है
मैं अपनी टीम के सामने आपकी बात रखूंगा और जितनी जल्दी हो सकेगा सुलझा दूंगा।
अगले दो दिन में मेरा मैटर सॉल्व हो गया।
यदि आप भी अपने सम्बन्ध किसी से मजबूत करना चाहते हैं बिना स्वार्थ के तो अपनी
कल्पना में उन्हें देखिए उन्हें प्रेम भेजिए, आदर भेजिए, उनकी समृद्धि के लिए प्रार्थना
कीजिए। आप पाएंगे कि वही व्यक्ति जिसके मन में आपके प्रति बैर भाव था वही आपका
सबसे बड़ी शुभचिंतक हितैषी बन जाएगा।
पूरे कॉन्फ्रेंस हॉल में माधव को इस बात के लिए स्टैंडिंग ओवेशन मिला।
भगवान बुध भी कहते हैं कि नकारात्मक ऊर्जा को नेगेटिव विचारों से हटाया नहीं जा
सकता। अच्छे विचार अच्छे कार्य अच्छे नतीजे ही देते हैं, गलत विचार गलत कार्य गलत
नतीजे ही देते हैं।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित सीमा गुप्ता
प्रमुख शब्द
ब्रह्मांड... अच्छेकार्य... प्रेम...सम्मान...
------------------------------------------------------------------------------------------------
Narayan Narayan
Summary of Divine Wednesday Satsang of 9 March 2022
The Satsang is brought to you from TheTreasure box of RajDidi's Divine Satsangs
This Satsang is brought to you from The Treasure box of RajDidi's Divine Satsangs
Didi conveyed her message through story of
Mr. Madhav, He writes- By your good behaviour by your good deeds, you can remove the
negativity of another person you will find that the person who had hatred towards you, has
become your close friend and well-wisher.
Madhav heard these lines in the conference hall of a very big five star hotel , where a 10-
day spiritual session was organized. The theme of the session was The Universe Within
You. The theme of that day was - Creating a Peaceful and Compassionate Society. 80% of
the participants in the hall were highly educated and from the corporate world . Great
saints, Gurus, Scholars and Scientists were seated on the panel. Everyone expressed their
views on this topic and the participants were asked to give their views on the subject.
Mr Rajul from Nagarjuna Group's came forward to convey his view point. Mr Rajul's
specialty was that he mesmerized the audience speech . He started his talk like this - quot;I am a businessman and manage Nagarjuna Group. It was a matter of time ago that a senior officer
had blocked our company's huge amount under a policy. I was going on pursuing , but I
was not getting any response from there. Whenever I went to meet, I was given 10 minutes
time that within this time you have to make your point. All the while Mr Rajul would speak
,the senior officer would repeatedly check the clock to see when the 10 minutes would get
over and I would leave. It was becoming unbearable for me. My irritability was increasing.
Once, I was having breakfast with my daughter Lakshmi. My condition was well known to
my daughter. She told me that father nowadays, you were behaving contrary to your
nature, your behavior has always been calm and these days you are behaving in a different
manner.The person on whom you are getting angry may be doing his work. He is
performing the duty which has been given to him. The way you think you are right, he will
also think that he is right.The issue is the same but you both have different views on that.
You work in peace. The words of my daughter registered in my mind. . After introspection I
took a decision that I will visualise the senior officer and send him love, send him respect,
pray for his prosperity. By doing this my frustration was decreasing day by day. A month
later we had a meeting.
Daily I was visualizing the man , gave him love and respect and as a result, when he met
after a month, instead of ignoring him or getting irritated, I showed love and respect to him.
As a result, he also came forward and , talked to me very lovingly, asked some personal
questions. After this, I was given 20 minutes to make my point. This time there was a big
change. When I was speaking to him, he was listening very calmly and lovingly. During this
he did not see the clock even once. Instead of 20 minutes, I was speaking for 45 minutes and
he was listening calmly. After listening to the whole thing, he told me that it is okay, I will
put your point in front of my team and will solve it as soon as possible. My matter got
resolved in next two days.
If you also want to strengthen your relationship with someone without selfishness, then
visualise them , send them love, send respect, pray for their prosperity. You will find that
the same person who had hatred towards you will become your greatest well-wisher quot;.
Madhav got a standing ovation for sharing this in the conference hall.
Lord Buddha also said that negative energy cannot be removed by negative thoughts. Good
thoughts, good actions give good results, wrong thoughts, wrong actions give wrong results.
Narayan Dhanywaad
Raj Didi Dhanyawad
Regards Mona Rauka ��
Keywords
Universe... Gooddeeds... love... respect
Narayan Narayan
Narayan Narayan....
Narayan help me 🙏