Session : 7th July 2021, Wednesday
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Jul 7, 2021
- 7 min read
(Please Scroll below to read in English)
नारायण नारायण
नारायण नारायण
7 जुलाई 2021 दैविक बुधवार सत्संग का सारांश।
सत्संग आपके लिए राजदीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
दीदी ने सत्र की शुरुआत ' नारायण धन्यवाद प्रार्थना' से की।
इस्लाम के महान पैगंबर मोहम्मद को कहीं से पता चला का उनका जीवन खतरे में है। कुछ अत्याचारी रात के अंधेरे में उनकी हत्या करना चाहते हैं, उन्हें खत्म करना चाहते हैं। वह उनका दुखद समय था। आंखों में आंसू लिए मोहम्मद को अपना घर छोड़ना पड़ा और अपनी जन्मभूमि छोड़नी पड़ी। उनके साथ उनके मित्र और उनके अनुगामी अबू बकर थे। ये दो लोग ही थे और अत्याचारियों की संख्या बहुत बड़ी थी जो उन पर हमला कर उनकी हत्या करना चाहते थे। ये रातों-रात जंगल में जाकर छिप गए। अबु बकर को अच्छे से पता था कि जो लोग हमला करने वाले हैं वह अस्त्र-शस्त्र से भरपूर है, उनके पास घोड़े हैं भाले हैं तलवारे हैं और इनके पास कुछ नहीं था। ये जंगल में छिपे हुए थे हुए। अबू बकर को घोड़ों के टापों की आवाज दूर से आती हुई सुनाई दी, वे घबरा गए और मोहम्मद से बोले कि थोड़ी देर में अत्याचारी नजदीक आ जाएंगे, उनके पास अस्त्र-शस्त्र हैं वह किसी भी क्षण आकर उन्हें काट देंगे, उनकी हत्या कर देंगे और इस जंगल में पड़े पड़े जंगली जानवर उन्हें बहुत प्रेम से खाएंगे।
मोहम्मद ने सुना उन्होंने भी घोड़ों की टापू की आवाज सुनी और वह एकदम शांत थे। उन्हें प्रबल विश्वास था कि ईश्वर उनके साथ है, उन्हें कोई भी छू नहीं सकता है। इतने में संयोग हुआ कि मोहम्मद ने मुड़कर देखा और उन्हें गुफा दिखाई दी। वे बोले कि हम दोनों जाकर इस गुफा में छुप जाते हैं। वे वहाँ जाकर छिप गए। दो चार मिनट में अत्याचारी पहुंच गए। ज्यों ही सरदार की नजर उस गुफा पर पड़ी उसने अपने साथी से कहा कि हो ना हो मोहम्मद इसके भीतर छिपा है। हमें इसके भीतर जाकर उस पर हमला बोल देना है, उसे खत्म कर देना है। पर संयोग की बात अत्याचारों की दो टोली थी जिसमें से एक टोली वहां पहुंच गई थी और दूसरी आनी बाकी थी।
जिस साथी को सरदार ने कहा कि हमें भीतर जाकर हमला कर देना चाहिए उस साथी ने कहा कि सरदार आपका बोलना सही है कि मोहम्मद अंदर छुपा होना चाहिए। पर हमारी दूसरी टोली आनी बाकी है और अगर हम अंदर चले गए और उसे हम दिखाई नहीं देंगे तो वे आगे चली जाएंगे और रास्ता भटक जाएंगे। तो हम पहले दूसरी टोली के आने का इंतजार करते हैं उसके बाद हम हमला करेंगे।
भीतर बैठे अबू बकर को यह सारी बातें सुनाई दे रही थी। वह घबरा गया। मोहम्मद से बोला हम सिर्फ दो है और वे इतनी बड़ी संख्या में है। अब बचने की संभावना नहीं है वह भीतर प्रवेश करेंगे हमें काटेंगे और चले जाएंगे। मोहम्मद ने शांति से कहा कि अबू बकर हम दो नहीं हैं हम तीन हैं। अल्लाह हमारे साथ है। हमें कुछ नहीं हो सकता है। मोहम्मद का इतना भर कहना था की एक बड़ी सी मकड़ी गुफा के द्वार तक पहुंची और जब तक अत्याचारों की दूसरी टोली पहुंचती उस मकड़ी ने गुफा के दरवाजे पर बड़ा सा झाला बुनना शुरू कर दिया और गुफा को पूरा पैक कर दिया।
जब दूसरी टोली आयी तो पहेली टोली के सरदार ने कहा तुम आगे बढ़ो, इस गुफा के भीतर मोहम्मद बैठा है। तुम अंदर जाकर हमला करो। तुम्हारे पीछे से हम प्रवेश करते हैं। जब दूसरा सरदार गुफा के दरवाजे तक पहुंचा तो उसे वह जाला दिखाई दिया। उसने कहा इस पर तो जाला है यदि मोहम्मद ने अंदर प्रवेश किया होता तो यह जाला यहां पर नहीं होता। हमें अंदर जाकर अपना समय जाया नहीं करना चाहिए। मोहम्मद इसके भीतर है ही नहीं। आपने इतना समय यहां खड़े रह कर बिता दिया मोहम्मद आगे भाग गया होगा। यह सुनकर तेजी से घोड़ा दौड़ाते हुए सभी आगे चले गए और वो दोनों सुरक्षित रह गए।
दीदी ने समझाया कि आप जो देते हैं वही आपके पास वापस आता है। मोहम्मद के खाते में खाते में कहीं ना कहीं मदद जमा थी, इसलिए जब उसे सबसे ज्यादा जरूरत पड़ी तो उसे मदद मिली। जो आप देते हैं वही आपके पास आता है। आपके पास जो कुछ है उसे दें ताकि ब्रह्मांड आपको वह भेज सके जो आप चाहते हैं।
नारायण शास्त्र इस बात पर जोर देता है कि आप जो कुछ भी अपने परिवार के सदस्यों को देते हैं आप उसे गुणकों में प्राप्त करेंगे। पड़ोसियों, दोस्तों और अन्य लोगों को सम्मान देना सब गौण है, यदि आप सम्मान चाहते हैं तो आपको पहले अपने परिवार के सदस्यों को सम्मान देना होगा। आपको जीवन में सफलता चाहिए, समृद्धि चाहिए,आपको जीवन में शांति चाहिए तो जिन्हें यह सब चीजें चाहिए हैं उनकी मदद कीजिये ताकि यह सब चीजें आपको पाने में ब्रह्मांड आपकी मदद करेगा। जो दोगे वही आपके खाते में आएगा। दीदी ने आगे विस्तार से बताया और कहा, यदि आप सुख, शांति और समृद्धि से भरा जीवन जी रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आपने इन चीजों को दूसरों के साथ साझा किया है। यदि आप तनावपूर्ण जीवन जी रहे हैं, तो इसका मतलब है कि आप दूसरों को, विशेष रूप से अपने परिवार के सदस्यों को दुख और तकलीफ दे रहे हैं। दूसरों को दोष देने के बजाय अपने परिवार के सदस्यों को खुशी, प्यार और देखभाल दें और आपका जीवन आनंद से भर जाएगा।
दीदी का सभी के लिए आशीर्वाद के सत्र का समापन हुआ।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित सीमा गुप्ता
प्रमुख शब्द
देना…पाना
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Narayan Narayan
Summary of 7 July 2021 Divine Wednesday Session.
The Satsang is brought to you from The Treasure box of RajDidi's Divine Satsangs.
Didi commenced the session with "The Narayan Dhanyawad Prayers".
Mohammad, the great prophet of Islam, came to know from somewhere that his life was in danger. Some people wanted to kill him. That was a bad phase of his life. With tears in his eyes, Mohammad had to leave his home and leave his native land. He was accompanied by his friend and his follower Abu Bakr. They were only two, and the number of their enemies was huge, they wanted to kill them. They went and hid in the forest.
Abu Bakr knew very well that their enemies had many weapons, they had horses, spears, swords while Mohammad and Abu Bakr had nothing. Abu Bakr heard the sound of hooves of the horses, he was terrified and told Mohammad that in a short time their enemies would come near, them and kill them .The wild animals moving around in the forest would eat them.
Mohammad also heard the sound of the horses coming towards them but he was very calm. He had a strong belief that God is with them, no one can touch them. It was a coincidence that Mohammad looked back and saw a cave. He said that they both should go inside the cave and hide. They went inside the cave and hid themselves. Their enemies reached there in few minutes. As soon as the Sardar's eyes fell on that cave, he told his companions that Mohammed was hiding inside it. They should go inside the cave and kill him. There were two groups of people, out of which one group had reached the cave and the other was yet to come.
The person to whom the Sardar said that they should attack Mohammad, replied that they should wait for the second group to reach there, otherwise they would go ahead and lose their way. They decided to wait for the another group of members.
Abu Bakr who was hiding inside could hear all the conversation between Sardar and his companions .He was terrified, and told Mohammed that they were only two and the enemies were in such a large number. There was no possibility of escape, the enemies would enter inside the cave and kill them. Mohammed calmly said, 'Abu Bakr we are not only two, we are three'. Allah is with us. Nothing can happen to us. Mohammad just completed his sentence, that a big spider reached the entrance of the cave, by that time the second group also joined the Sardar. The spider started weaving a big web on the door of the cave and packed the cave completely.
When the second group came, the chief of the first group commanded the second group to go inside the cave and attack Mohammad. When the second chief went near the door of the cave, he saw the web. He said that there is a net on the entrance of the cave, if Mohammad had entered inside the cave, then this net would not have been there. They should not go inside and waste their time. Mohammed cannot be inside. Mohammed must have run away. Hearing this, all of them moved away, riding fast and Mohammad and his companion were saved.
Didi explained that What you give comes back to you. Mohammed had good work deposited in his account that is why he got help when he needed most. Barter exchange system works in the universe. Give what you have so that universe can send you what you want.
Narayan shastra emphasizes that whatever you will give to your family members and you would receive it in multiples .To give respect to neighbours, friends, and other people is all secondary, if you want respect you have to give to your family members. If you want success and peace then you have to help people to achieve success and peace who desire it, then the universe will help you to achieve success and peace. Didi further elaborated and said,if you are living life filled with happiness, peace and prosperity, it means you have shared these things with others. If you are leading stressful life, it means you are giving sorrow and hurt to others, specially your family members. Instead of blaming others give happiness, love and care to your family members and your life will be filled with joy.
Didi concluded the session with the blessings for everyone.
Narayan Dhanyawad
Raj didi Dhanyawad
Regards Mona Rauka
Keywords
Give…Receive
Didi naryan naryan ...di me Delhi me rehti hu me nrsp kese join kr sakti
Narayan Narayan. Raj didi's messages are deeply awaited and fulfilling. It is such a gratifying experience
Narayan Thank u
Raj Didi Thank u
Narayan blas every time every one ,narayan narayan 🙏🏻🙏🏻