Session : 30th June 2021, Wednesday
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Jun 30, 2021
- 11 min read
(Please Scroll below to read in English)
नारायण नारायण
30 जून 2021 दैविक बुधवार सत्संग का सारांश।
सत्संग आपके लिए राजदीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
दीदी ने सत्र की शुरुआत ' नारायण धन्यवाद प्रार्थना' से की।
दीदी ने साझा किया कि आध्यात्मिक गुरु राघव कहते हैं कि हर व्यक्ति अच्छी सेहत, समृद्धि, सुख शांति चाहता है। इसे हासिल करने के लिए वे बहुत प्रयास भी करते हैं। राघव कहते हैं कि आपकी जो भी पना चाहते हैं, उसे आप बहुतायत में पाए और जैसा जीवन आप जीना चाहते हैं वैसा जीवन आप जिएं। राघव इस बात पर जोर देते हैं कि नारायण शास्त्र में दिए गए टिप्स बहुत सरल हैं और उनका पालन करके व्यक्ति आसानी से अच्छी सेहत, समृद्धि और सुख शांति प्राप्त कर सकता है और अपनी इच्छानुसार जीवन जी सकता है।
दीदी ने रामली की कहानी सुनाई। रामली लिखती है कि हम मनुष्यों का स्वभाव है कि हम अक्सर अपने दोस्तों के बारे में सोचते रहते हैं, खासकर जिनमें कोई खासियत हो। रामली भी अपनी दोस्त राधिका के बारे में सोचती रहती है। उनका हर हफ्ते संस्था के काम की वजह से मिलना हो जाता है।
राधिका को देखकर रामली सोचती कि कोई इतना खुश कैसे रह सकता है, इतना सुखी कैसे रह सकता है, क्यों इसके काम इतनी आसानी से सरलता से हो जाते है, क्यों ऐसा होता है कि जब कोई काम आता है तो झट सब इसकी मदद के लिए आ जाते हैं और उसका काम समय से पहले हो जाता। उसे देखकर रामली को आश्चर्य भी होता और ढेर सारी ईर्ष्या भी। उसे लगता कि यही काम अगर उसके जिम्मे आता तो वह इसे इतनी आसानी से समय पर शायद ही पूरा कर पाती। पर दो प्रसंग राधिका के साथ रामली के ऐसे घटित हुई कि जितने भी प्रश्न उसके भीतर थे और ढेर सारी ईर्ष्या जो उसके प्रति थी वह सारी गायब हो गयी।
पहला प्रसंग था वे संस्था के काम से किसी बहुत बड़े सीनीयर ऑफिसर के पास डोनेशन मांगने गए। पर सीनियर ऑफिसर किसी मीटिंग में व्यस्त था इसलिए उन्हें दो घंटे का समय बिताना था। तो वह नजदीक के एक मॉल में कॉफ़ी की दुकान में जाकर बैठ गए। कॉफ़ी हॉउस खचाखच भरा हुआ था। दोनों ने शांति से बैठकर कॉफ़ी पी। कॉफ़ी पीने के बाद जब बाहर निकल रहे थे तो देखा सामने की टेबल पर एक यंग महिला परेशान बैठी हुई है जिसकी गोद में एक छोटा बच्चा था जिसे वह हिला हिला कर शांत कर रही हैं। सामने टेबल पर प्लेट में खाना भरा पड़ा था और पास में छोटा छोटा सामान बिखरा पड़ा था। रामली ने एक नजर देखा और आगे बाहर निकल गयी। लेकिन जब राधिका की नजर उस पर पड़ी तो वह वहाँ रुक गयी। उस माँ से पूछा कि क्या उसे किसी तरह की मदद की आवश्यकता है। क्या वह उसके बच्चे को संभाल लें ताकि वह आराम से भोजन कर ले। और यह कहकर वह उसका बिखरा सामना समेटने लगी। यह देखकर उस यंग माँ के चेहरे पर मुस्कान आ गयी। उसे खाने से भी ज्यादा जरूरत थी वाशरूम जाने की। पर वह बच्चे को किस अनजान के भरोसे छोड़कर जा नहीं पा रही थी। राधिका का आना उसके लिए देवदूत के आने जैसा हुआ। उसने झट अपने बच्चे को राधिका को संभलाया। राधिका बोली कि 'तुम आराम से जाकर आओ। मैं तुम्हारे बच्चे को तुम्हारे आने तक यहीं लेकर बैठी हूँ। तुम्हारे सामान की देखभाल भी कर लूंगी।' यंग माँ बच्चे को देकर झट भागी।
रामली ने देखा राधिका के चेहरे पर गजब की चमक थी। राधिका बोली रामली देख मैं कितनी भाग्यशाली हूँ, मुझे कितने सुंदर बच्चे के साथ खेलने का मौका मिल रहा है। यंग माँ के आने तक उसने उस बच्चे को संभाल के रखा। रामली उसके इस व्यवहार को देख कर दंग होती जा रही थी। उसने राधिका से कहा, कि यहाँ इस कॉफी शॉप में इतने सारे लोग है जिनकी नजर इस टेबल पर और इस यंग माँ की और गयी पर किसी के भी दिमाग में इसकी मदद करने का ख्याल नहीं आया। और तो और मैं भी इसे नजर भर देखकर बाहर निकल गयी। मेरे भीतर ये भाव क्यों नहीं आया कि इसकी मदद करनी चाहिए। तुम बहुत महान हो राधिका तुम्हारे भीतर ये भाव आ गया और तुमने उसे अमल में ला दिया। थोड़ी देर बाद यंग माँ आयी और बच्चे को संभाल लिया पर पहले उसने उसे अपना सामान समेटने दिया, खाना खाने दिया और तब तक राधिका वहीं रुकी रही। रामली उसके व्यवहार को देखकर आश्चर्य से देखती रही। बाद में वे ऑफिसर से मिले।
4- 5 दिन बाद राधिका ने रामली से कहा कि अगले हफ्ते उसके पति केशव का जन्मदिन है और वह केशव के लिए बढ़िया सा उपहार खरीदना चाहती है। इसलिए वे दोनों साथ जाएंगे और लौटते समय बाहर ही लंच करेंगे और फ़िल्म देख कर आएंगे। रामली ने हामी भर दी। दोनों शॉपिंग के लिए निकले।सबसे पहले राधिका ने अपने पति के लिए बढ़िया सी टीशर्ट ली और उसे अच्छे से पैक करवा लिया। फिर वे दोनों लंच करने के लिए एक रेस्तरां में गए। सीट पर जाकर बैठे ही थे और देख रहे थे कि मेनू कार्ड से क्या आर्डर करें तभी एक कम उम्र महिला वेटर उनकी टेबल पर नोटपैड और पेन के साथ आर्डर लेने आ गयी।
वह अंदाजन 20-21 साल की होगी। उसके चेहरे पर परेशानी झलक रही थी जो राधिका ने भांप ली। राधिका ने उससे बातचीत करनी शुरू की। पता चला कि वह घर में अकेली कमाने वाली है। घर में बीमार माँ है , भाई बहन भी छोटे है, इसलिए घर का सारा खर्चा इसे ही उठाना होता है। सुबह यह पढ़ाई करने कॉलेज जाती है और दिन में होटल में सेवा देने आ जाती हैं। और आज का दिन उसका बहुत बुरा बीता था क्योंकि तेज बारिश के कारण उसका टू व्हीलर खराब हो चुका था और उसे पैदल ही काम पर आना पड़ा। भीतर ही भीतर उसे यह चिंता सता रही थी कि वह बीमार माँ को कैसे संभाल पाएगी। कॉलेज जाना, बीच बीच में जाकर माँ को संभालना और समय से ड्यूटी पर आना, ये सब कैसे कर पायेगी। यदि टैक्सी या ऑटो का प्रयोग करती है तो अतिरिक्त खर्च बढ़ जाएगा। वह सोच रही थी कि जो पैसा उसने कॉलेज की फीस के लिए जमा कर रखा था अगर वह उसे इन पर खर्च कर देती है तो कॉलेज की फीस कहाँ से भर पाएगी और आगे की पढ़ाई कैसे कर पायेगी।
इन्हीं बातों के कारण वह चिंतित थी। रामली कहती हैं कि इसके बावजूद उसके चेहरे पर पूरे समय मुस्कान थी और वह अपनी ड्यूटी तत्परता के साथ निभा रही थी। रामली ने भोजन पूरा हुआ और वे उसे 100 रुपये की टिप और अच्छे से गुड बाय बोलकर वहाँ से रवाना हो गए।
दोनों की शॉपिंग और लंच हो चुका था अब उनकी फिल्म देखने की बारी थी। फ़िल्म शुरू होने में आधे घंटे का समय था, समय बिताने के लिए वे विंडो शॉपिंग करने लगे। विंडो शॉपिंग करते करते वे किताबों की दुकान में प्रवेश कर गए। रामली ने देखा राधिका के हाथ में एक किताब आयी जिसका नाम है" सरप्राइज गिफ्ट(आश्चर्यजनक उपहार)। उसने उसे खोल कर भी नहीं देखा, उसने बुक उठाई, काउंटर पर गयी और सीधे पेमेंट करना शुरू किया। रामली ने देखा पुस्तक लेकर राधिका साइड में जाकर खड़ी हो गयी। पर्स खोला, कुछ रुपये निकाले जिसमें 500 और 100 के नोट थे, किताब खोली, नोटों का बंच निकाला और बढ़िया सा पेपर बैग लेकर उसमें वो बुक रखी और रामली हाथ पकड़कर उसे स्टोर से बाहर ले आयी। थिएटर रामली के सीधे हाथ की तरफ था लेकिन राधिका उसे हाथ खींच कर दाहिनी ओर ले गईं जहाँ वह रेस्तरां था जिसमें हमने लंच किया था। वहाँ जाकर काउंटर पर केशियर से कहा कि क्या वह उसका एक काम कर देंगे। भीतर जो महिला वेटर कल्याणी है क्या आप उसे यह पैकेट पकड़ा देंगे। राधिका ने कहा कि यह पैकेट उसे दे दीजिएगा और उसे मत बताइएगा कि यह पैकेट मैंने दिया है। केशियर ने पैकेट लिया और जाकर उस महिला वेटर के हाथ में थमा दिया।
रामली दूर खड़ी यह नजारा देख रही थी। कल्याणी ने आश्चर्य से उस पैकेट को पकड़ा, बुक खोली, नोट नजर आए और यह देखकर वह खुशी से उछल पड़ी। उस पैकेट को कस कर पकड़ लिया जैसे कोई कीमती वस्तु पकड़ रखी हो। यहाँ देखा वहाँ देखा और केशियर से पूछा कि पैकेट किसने दिया। पर तब तक राधिका मेरा हाथ पकड़ कर वहाँ से निकल ली। थोड़े दिनों बाद जब वापस रामली का राधिका से मिलना हुआ तो उसने उससे पूछा कि क्या तुम वापस उस रेस्तरां में गयी थी, क्या तुमने उस महिला वेटर को बताया कि तुमने उस दिन उसकी मदद की थी। उसने गर्दन ना में हिला दी कि यह तो ऊपर वाले कि व्यवस्था थी, उसने मुझे माध्यम बनाया, और मैंने वह काम कर दिया।
यह सुनकर रामली को अपने सारे प्रश्नों के उत्तर मिल गए क्यों यह इतनी सुखी रहती है, इतनी खुश रहती है, कैसे लोग झट उसकी मदद ले लिए आ जाते हैं, कैसे इसके काम आसानी से हो जाते हैं। उसके भीतर जो राधिका के लिए ईर्ष्या थी वह गायब हो गयी।
उसने सोचा कि भीतर ये चीजें अपनानी हैं। दूसरों की मदद करनी है। जब से रामली ने यह तकनीक अपनायीं दूसरों की मदद करने की तो उसका जीवन ही बदल गया।
यदि आप भी अपना जीवन बदलना चाहते हैं तो इस तकनीक को अपना लीजिये। फिर देखिये जो चीजें आप भी पाना चाहते हैं वह चीजें आपके पास पहुँचती चली जायेगी।
अध्यात्म गुरु मिस्टर राघव इस बाबत कहते हैं कि- हम जो चीजें देते हैं वही हमारे पास लौट कर आती है। जैसे आप बैंक में अकाउंट खोलते हैं आपकी इच्छा पर निर्भर करता है। लेकिन ब्रह्माण्ड के साथ जो आपका खाता चलता है इसमें आपके पास चॉइस नहीं है। आपके साथ आता है आपका खाता। जो कुछ भी आप देते हैं आपके खाते में जमा होता है आपके पास कई गुणा होकर वापस आता है।
ब्रह्माण्ड में बार्टर सिस्टम काम करता है। आप वह देते हैं जो आपके पास अतिरिक्त होता है और आपको जो चाहिए वह आपको गुणकों में मिलता है। राधिका ने यंग मदर और महिला वेटर की मदद की थी, उसे अच्छी सेहत, समृद्धि, प्रेम, आदर सम्मान, प्रचुरता और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
दीदी ने समझाया कि जब आप दूसरों को कुछ देते हैं आपको लगता है आपके पास बहुत है इसलिए बदले में जो भी आपको चाहिए वह आप गुणकों में आकर्षित करते हैं।
दीदी का सभी के लिए आशीर्वाद के सत्र का समापन हुआ।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित सीमा गुप्ता
प्रमुख शब्द
ब्रह्माण्ड... खाता…मल्टीपल…प्रचुरता
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Narayan Narayan
Summary of 30 June 2021 Divine Wednesday Session.
The Satsang is brought to you from The Treasure box of RajDidi's Divine Satsangs.
Didi commenced the session with "The Narayan Dhanyawad Prayers".
Didi shared that Spritual Guru Raghav says everyone wants Good health, wealth, happiness. They put efforts to achieve this. Raghav says that whatever you desire you should get in abundance and lead a life as per your desire. Raghav emphasizes that The tips given in Narayan shastra are very simple and by following them,one can easily achieve good health , wealth and happiness.
Didi narrated story of Ramli. Ramli writes that it is the nature of human beings, that we often think about our friends, especially those who have some specific quality. Ramli keeps thinking about her friend Radhika. They meet every week for the work of social organization. Ramli often wonders that how Radhika can be so happy, why her work is done so easily and before time, Ramli sometimes feel jealous of Rahika. Two incidents which occured with Radhika and Ramli resolved the queries which often arised in Ramli's mind.
The first incident:- Once Radhika and Ramli went to a senior officer to ask for donation for the social organization. The senior officer was busy, so they went to a coffee shop in a nearby mall . Both of them enjoyed the coffee. When they were leaving after having coffee, they saw a young woman sitting on a table ,she had a small child in her lap, child was crying and she was pacifying him .The plate on the table in front of her was full of food and small items were scattered nearby. Ramli took a look and moved ahead ,But when Radhika's eyes fell on young mother, she stopped and asked the mother if she needed any help. Radhika offered to take care of the baby while the mother could eat comfortably. The mother needed to go to the washroom but she was not able to leave the child alone. Radhika's arrival was like an angel's arrival for her. She immediately handed over her child to Radhika. Radhika assured her to take care of her child and her belongings.
Ramli saw Radhika's face had a wonderful glow. Radhika said" how lucky I am, I am getting a chance to play with such a beautiful child". She kept the child till the young mother returned. Ramli was surprised by her behavior. She told Radhika that there are so many people here in this coffee shop, who saw the young mother and the baby, but no one thought of helping her. Even Ramli ignored her and moved on. Why she didn't get the feeling that she should help the young mother. Ramli appreciated Radhika because she got the feeling to help the young mother and implemented it. After the young mother packed her things and fed the child Radhika and Ramli left the coffee shop to meet the officer.
After few days, Radhika told Ramli that next week is her husband Keshav's birthday and she wanted to buy a nice gift for Keshav. She wanted ramli to accompany her for shopping, lunch and a movie . Ramli agreed. Both of them went out for shopping. First of all, Radhika took a nice t-shirt for her husband and got it packed. Then they both went to a restaurant to have lunch. A young lady waiter came to their table to take orders. She was around 20 years old she looked little worried. Radhika sensed it and started talking to her. The waitress confided that she was the only earning member in her family. Her mother is sick and her siblings are young, she has to bear all the expenses of the house. In the morning she goes to college to study and during the day she comes to the hotel to serve. Today she had a very bad day because her two wheeler was damaged due to heavy rains. She was worried, how she would be able to handle her sick mother...How will she go to college, and manage home and work also. She was worried that how she would manage extra expenses as her two wheeler was damaged.
Ramli says that despite this the waitress had a smile on her face while serving the customers at the restaurant. She was doing her duty with diligence. Ramli finished the meal and they left after saying good bye to her with a tip of Rs100.
As there was some time for the movie they both went window shopping. They went to a book stall and Ramli saw a book in Radhika's hand named "Surprise Gift". She didn't even open it, she picked up the book, went to the counter and bought it. After that Radhika opened the purse, took out a bundle of Rs 500, opened the book and placed the bundle of notes in it .Radhika took a nice paper bag and put that book in it. Radhika went again to the restaurant and asked the cashier to hand over the book to kalyani the young waitress. Radhika requested him to give the packet to her and not to inform her that Radhika has given this packet. The cashier took the packet and went and handed it to the lady waiter.
Ramli was watching the whole scene standing far away. Kalyani took the packet and opened the book, she saw the bundle of notes and jumped with joy. She held the packet tightly as if holding a precious item. Kalyani asked the cashier who gave the packet. Radhika took Ramli's hand and left from there. A few days later when Ramli met Radhika, she asked her if she had gone back to that restaurant, did she tell the lady waiter that she helped her that day. Radhika shook her head and said that it was the arrangement of the Divine, She was just a medium.
Ramli got answers to all her questions, that why Radhika is so happy, always, why people immediately come to her for help, how her work gets done smoothly and before time. The jealousy she had for Radhika vanished.
Ramli decided to help others. Ever since Ramli adopted this technique to help others, her life changed.
If you also want to change your life, then adopt this technique. The things which you want in life would reach you.
Spiritual Guru Mr. Raghav says, that the things we give come back to us.
Whether you open an account in the bank, or not depends on your wish. Your account with the universe is opened automatically, Whatever you give is deposited in your account and comes back to you manifold.
The Barter system works in the universe. You give what you have extra and you get what you want in multiples. Radhika helped the young mother and the young waitress, she would be blessed with good health, wealth, love, respect, prosperity and abundance.
Didi explained when you give something to others you feel you have in abundance so in return you attract all things you desire in abundance.
Didi concluded the session with the blessings for everyone.
Narayan Dhanyawad
Raj didi Dhanyawad
Regards Mona Rauka
Keywords
Universe… Account…Multiples…abundance
अमूल्य मानव जीवन पवित्र बनाने में बहुत सहायताकारी कहानी पढ़ा। जय श्रीकृष्ण 🙏