SESSION: 4th JANUARY, 2023 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Jan 4, 2023
- 8 min read
दैविक बुधवार सत्संग का सारांश ४ जनवरी २०२३
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
राज दीदी ने सत्र का वर्णन केशव के माध्यम से किया है कि कैसे उन्होंने साधारण जीवन से सप्त सितारा जीवन जीना शुरु किया।
केशव कहते हैं कि हर साल हमारी Society में 10 KM दौड़ का आयोजन किया जाता है और मेरी पूरी कोशिश रहती है कि मैं इस दौड़ में हिस्सा लूं। इस दौड़ में भाग लेने का मेरा यह भाव, यह विचार होता है कि यदि मैं इस 10 KM दौड़ में हर साल भाग लेता हूं तो 10 KM एक दिन में दौड़ना इतना आसान नहीं है। इसके लिए मुझे दौड़ने की नियमित Practice करनी होगी। इस भाव को लेकर मैं उस दौड़ में अपना नाम लिखाता हूं कि मैं भागूं और स्वस्थ रहूं। अगर मैं नियमित Pratice करता हूं तो मैं स्वस्थ ही रहूंगा, Fit and Fine भी रहूंगा, फुर्तीला भी रहूंगा। दूसरा विचार मेरा यह रहता है कि उस 10 KM दौड़ को मैं एकमुश्त दौडूं – जहां मैंने शुरू की और अंत में पूरा करके रुकूं बीच में ना रूकूं, लगातार दौड़ता रहूं। तीसरा मकसद मेरा यह होता है कि पिछले साल 10 KM दौड़ में मुझे जितना समय लगा था, मैं देखता हूं इस साल मैं उससे कम समय में दौडूं। इन तीन बातों को ध्यान में रखते हुए हर साल मैं इस दौड़ में भाग लेता हूं।
केशव कहते हैं कुछ 3-4 साल पहले की बात है, हमारी Society में हमेशा की तरह उस दौड़ का आयोजन किया गया और हमेशा की तरह मैंने इस भाव के साथ उस दौड़ में भाग लिया कि मैंने पूरे साल भर नियमित दौड़ने की अच्छी Practice की है, तो मैं जब दौड़ शुरू करूंगा तो 10 KM पर जाकर ही रुकूंगा, लगातार दौडूंगा और पिछली बार जितना समय लगा था उससे कम समय में मैं वह दौड़ पूरी कर लूंगा, क्योंकि इस साल मेरी Pratice कुछ ज्यादा ही अच्छी हुई थी। मैंने दौड़ना शुरू किया पर मुझे बारंबार बीच-बीच में रुकना पड़ा, क्योंकि मेरे जूते की Lace बारंबार खुल जाती और उसे मुझे वापस बांधना होता, फिर वापस दौड़ना होता। जब मैंने अंत में अपना समय Check किया तो जितना मैंने सोचा था कि उतने कम समय मैं मेरे 10 KM की दूरी पार कर लूंगा पर उतने कम समय में मेरा नहीं हो पाया, क्योंकि मुझे बार-बार उन जूतों की वजह से, उन फितो की वजह से रुकना पड़ा।
केशव कहते हैं जब दौड़ पूरी हो गई, हम जब बाहर निकल रहे थे मेरे आगे जो धावक है, Expert है उनसे मेरा मिलना हुआ और वह मेरे परिचित भी है। मैंने बातों बातों में उनसे कहा इस बार इस दौड़ में बारंबार मुझे रुकना पड़ा क्योंकि बारंबार मेरे जूते का फिता खुल जाता था और मैं पुनः बांधता, पुनः भागता उसमें मेरा अधिकांश समय निकल गया। तो इस बार का जो मेरा उद्देश्य था वह पूरा नहीं हो पाया। इतना सुनते ही उस धावक ने मुझसे कहा कि तुम अपने जूतों में कितनी गांठें बांधते हो..?? मैंने कहा कि मैं दो गांठें बांधता हूं और पूरी Tight बांधता हूं फिर भी वह खुल जाती है।
उस धावक ने मुझसे कहा कि तुम आज से तीन गांठें बांधा करो तो लंबी दूरी की दौड़ तुम आसानी से तय कर पाओगे क्योंकि वह गांठ जल्दी से नहीं खुलेंगी। केशव कहते हैं, *”What A Great Idea”* और इस Idea ने बहुत जबरदस्त असर किया। उसके बाद जितनी बार भी मैं दौड़ा मैं यह ध्यान रखता था कि दो के बाद तीसरी गांठ लगाऊ। मुझे चाहे Shortcut दूरी तय करनी हो या लंबी दूरी, एक बार भी वह गांठें नहीं खुली और मुझे इस बात को लेकर आश्चर्य हो रहा था कि यह Idea अब तक मेरे दिमाग में क्यों नहीं आया। मुझे यह एहसास हुआ कि यदि यह Idea मुझे नहीं भी आया तो मैं किसी और से सलाह लेकर इस पर काम कर सकता था। केशव आगे कहते हैं कि मुझे इस बात का एहसास भी हुआ कि यह परेशानी, यह समस्या दौड़ को लेकर थी, Sports को लेकर थी। पर हमारे जीवन के किसी भी क्षेत्र में समस्याएं, परेशानियां आ सकती है। चाहे वह व्यापार हो, नौकरी हो, पढ़ाई हो या आपसी संबंधों का मामला हो, यह परेशानियां हमें कहीं पर भी आ सकती है। परिस्थिति वश हम अपनी परेशानियां, अपनी समस्याएं दूसरों से Share नहीं करते, अकेले ही जूझते रहते हैं। केशव कहते हैं कि हमें एक सीमित जीवन जीने के लिए मिला है और इस सीमित जीवन में हमें असीमित काम करने हैं। हमारे पास इतना समय नहीं है कि हम खुद ही सीखे, खुद ही अनुभव प्राप्त करें फिर उसे Apply करें। हमें जब भी किसी की जरूरत होती है, जब भी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो हम दूसरों का अनुभव लेकर उसका प्रयोग कर जीवन में प्रगति कर सकते हैं।
केशव कहते हैं आप न सिर्फ दूसरों का अनुभव लेकर आगे बढ़ें बल्कि आपने जो चीजें अनुभव की है वह दूसरों के साथ Share करें ताकि वह भी आपके साथ साथ जीवन में आगे बढ़े। केशव कहते हैं उस घटना के बाद मैं निरंतर आगे बढ़ता गया क्योंकि फीता खुलता ही नहीं था, मैं दौड़ता और निरंतर मेरी प्रगति होती जा रही थी। मैंने अपने जीवन में तीन Principals अपनाएं जिनकी वजह से आज मैं Seven Star जीवन जी रहा हूं। पहला यह कि जब भी मुझे कोई भी समस्या का सामना करना पड़ता तो मेरी कोशिश यह रहती कि मैं खुद समस्या का समाधान खोजू। दूसरा जब मुझे कोई रास्ता दिखाई नहीं देता तो मैं अपने किसी परिचित से सलाह करता, उनके अनुभव का इस्तेमाल करता और उससे बाहर निकलता। यदि मैं उससे भी बाहर नहीं निकल पाता तो तीसरा मैं प्रार्थनाओं के माध्यम से ईश्वर की मदद लेता। मैं देखता हूं जब मैं ईश्वर से नियमित प्रार्थना करता कि मुझे इस समस्या का समाधान चाहिए, मुझे इससे बाहर निकलना है तो ईश्वर की कृपा से मुझे कोई ना कोई ऐसा मिल जाता जो मुझे रास्ता दिखा देता और मैं आसानी से बाहर निकल जाता। मेरे यह तीन Principals मैंने अपनाएं अपनी परेशानियों से समस्याओं से बाहर निकलने के लिए, जिनकी वजह से मेरा जीवन सहज और सरल होता चला गया।
राज दीदी कहते हैं सप्त सितारा जीवन जीने के लिए और कुछ चीजें पाने के लिए हमें निरंतर प्रयास करना पड़ता है। यदि हम उसमें से एक या दो चीजें भी पा लेते हैं, जैसे केशव ने सहजता और सरलता पाई। यह पातें ही केशव के जीवन में समस्याओं का समाधान होता चला गया और जीवन सरल होता गया। तो इसका तात्पर्य यह कि बाकी चीजें अपने आप ही आपके जीवन में आती चली जाती है।
*मुख्य शब्द :* Principals, प्रार्थनाएं, सप्त सीतारा जीवन
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी ����
मलाड, मुंबई
Narayan Narayan
Summary of Divine Wednesday Satsang of 4 January 2023.
The satsang is brought to you from TheTreasure box of RajDidi’s Divine satsang.
Raj Didi conveyed her message through the story of Keshav that how he transformed his ordinary life into a seven star life. Keshav says that every year a 10 km race is organized in their society and he always tries to participate in this race. His motive to participate in this race is that if he participates in this 10 Km race every year then he would have to practice regularly . If he practices running regularly, he would remain healthy, fit, fine, and energetic.
Keshav’s second motive is that he should complete 10km race at one go ,that is running continuously for 10km at a stretch without any pause. Keshav’s third aim is to increase his running speed every year. Keeping these three things in mind, every year keshav participates in the race. Keshav says it was some 3-4 years ago, the annual race was organized in their society ,He participated in that race with the feeling that he did good practice of running ,So when once he starts the race, he would stop after completing 10 km, and he would complete that race in less time than last year, because this year his practice was better. Keshav started running but had to stop again and again in between, because his shoelaces would come out , again and again and he had to tie them back. When he checked his reaching time at the destination he realized that he took more time to cross his 10 km distance as he had to tie his shoelaces many times during the race.
Keshav says when the race was over, He met a runner who is an expert . Keshav shared with him that this time he had to stop many a times during the race because his shoe lace would come out and he had to tie it again and again, most of his time was wasted . His aim was not fulfilled. On hearing this, the runner asked him that how many knots Did he tie in his shoes..?? Keshav replied that he tied two knots and that too very tight, still it opens. The runner told him that if he tied three knots , he would be able to run long distance easily because those knots will not open quickly. Keshav mused , *”What A Great Idea”* and this Idea made a tremendous impact. After that every time keshav , took care to tie the three knots before going out for running . Keshav wondered why this idea had not crossed his mind before. He realized that even if this idea did not come to him , he could work on it ,on advice of someone else. Keshav further said that he also realized that this problem, was related to race, sports. But problems can come in any area of our life. Whether it is business, job, studies or mutual relations, these problems can come to us from anywhere. Because of the situation, we do not share our problems with others, we keep on fighting alone.
Keshav says that we have got a limited life and in this limited life we get unlimited things.we get experience and then apply it. Whenever we face trouble, we can make progress in life by taking the experience of others and using it. Keshav says that you should not only move forward by learning from the experience of others, but also share the things you have experienced with others so that they too can move ahead in life. Keshav says that after that incident, he kept moving forward because the lace did not open, he used to run comfortably and kept on progressing.
Keshav adopted three principles in his life because of which he was leading seven star life . Firstly, whenever he faced any problem, he tried to find a solution himself. Second, when he did not see a way out, he would consult some of his acquaintances, use their experience to resolve it ,If he could not get out of that, then thirdly he would take help of God through prayers. Keshav noticed that when he did prayers to God … that he needed a solution to a particular problem, then by the Grace of God he would find someone or the other who would show him the way and he would come out of the problem easily. Keshav adopted these three principles to resolve problems, due to which his life became easy . Raj didi explained that to lead a seven star life and to attain certain things in life we have to make continuous efforts. If we get even one or two things out of desired things , like Keshav attained ease and simplicity. As soon as he found this, the problems in Keshav’s life got resolved and life became smooth . . Once you achieve any one or two desired things others you attract automatically in your life.
*Key Words:* Principles, Prayers, Seven Star Life
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards Mona Rauka ��
Commentaires