top of page

SESSION: 31 AUGUST, 2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश ३१ अगस्त २०२२

सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।


*यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*


*प्रश्न :* JOINT FAMILY में कई बार ऐसा होता है कि बड़ों का मन रखने के लिए घर के छोटे सही

होकर भी अपनी बात मन में ही रखतें हैं, ऐसे में अपना POINT कब और कैसे रखें..??

राज दीदी कहते हैं कि हमने भी देखा है कि संयुक्त परिवार के अपने – अपने नियम होते हैं और

हम सभी को बहुत सारे नियम तो LOCK DOWN ने भी सीखा दिये है। दिन में ३-४ बार भोजन करते

हैं, LOCK DOWN के बाद कई परिवारों में देखा गया है कि नियमित रूप से दिनभर का एक वक्त

का भोजन तो परिवार के सभी सदस्य साथ में बैठकर करते हैं या रात को १०-१५ MINUTE की

MEETING होती है, हर संयुक्त परिवार की एक व्यवस्था रहती है।

पहले ये व्यवस्था थी कि घर का जो सबसे SENIOR व्यक्ति होता था जैसे पिताजी या

दादाजी, उन्होंने जो कह दिया उसे पुरे परिवार को FOLLOW करना पड़ता था, सही – गलत का तो

प्रश्न ही नहीं होता था और जो उन्होंने कह दिया उसी को FOLLOW करते थे। अब SYSTEM पूरा

CHANGE हो चुका है, संयुक्त परिवार में जो YOUNG GENERATION है उनको हर बात में आगे

रखा जाता है, हर बात में उनसे पूछा जाता है, उनकी व्यवस्थाओं का अधिक ध्यान रखा जाता है। तभी

तो वो बच्चे साथ में रहते हैं, उनको FACILITY मिलती है तभी तो वो साथ में हैं। जब आप सही है

तब आप अपना POINT व्यवस्था को देखते हुए और बड़ों का मन देखते हुए आराम से रख सकते हैं।

एक परिचित ने हमसे बड़ी ही सुंदर बात SHARE की है कि किस तरह आपको बड़ों के

सामने अपनी बात रखनी चाहिए। उनके पिताजी के दो बेटे हैं और उन्होंने एक बेटे से कहा कि

DIWALI का समय है, अब तक तो मैं हर घर में जाता आया हूं लेकिन अभी से तुम लोग इस चीज

को संभालो, ये GIFT PARTICULAR घर में तुम्हें पहुंचाकर आना है। उस बेटे ने झट से मना कर

दिया ये कहकर कि दो घंटे का रास्ता है और मेरे पास TIME नहीं है, मैं नहीं जा सकता। यह सुनकर

उनके पिताजी आहत हुए, उन्होंने कुछ कहा नहीं लेकिन आहत हुए। कुछ समय बाद दुसरा बेटा आया

और उन्होंने उससे कहा कि अभी तक में जाता आया हूं, इस बार तुमको वहां पर जाना है। वो बोला

YES आप जहां बोलोगे वहां चला जाऊंगा और जब बोलोगे तब चला जाऊंगा, आप बता दिजीए कब

और कहां जाना है। थोड़ी देर बाद जिस बेटे ने हामी भरी थी वह वापस आया और बोला कि *”इस

हफ्ते ४-५ दिन मैं बहुत ज्यादा व्यस्त हूं, मेरे कई COMMITMENTS है, मैं चाहकर भी नहीं जा

पाऊंगा लेकिन अगले हफ्ते आपका पूरा काम कर दूंगा ये COMMITMENT है मेरा आपसे”,* ऐसा

उसने प्यार से और बड़े आदर से कह दिया। पिताजी का उत्तर था कि यदि कुछ दिन बीत जाते हैं तो

त्योहार का PERIOD निकल जायेगा, तुम ऐसा करो कि मुझे गाड़ी और DRIVER की व्यवस्था करके

दे दो, मैं और तेरी मां जाकर दे आयेंगे।

*तो जब आप सही हो तब आदर के साथ अपनी बात रख सकते हो।*

आज कल जो YOUNG GENERATION है उनको ज्यादा पुछा जाता है, ये बात

आप मानते हो कि नहीं मानते हो..??

बस आपकी वाणी में आदर भरा हुआ होना चाहिए जब आप कुछ कहते हो तब।


*मुख्य शब्द : बड़ों से बात करते वक्त आपकी वाणी आदर एवं प्यार से भरी हुई होनी चाहिए।*


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित

स्वाति जोशी

मलाड, मुंबई



Summary of Divine Wednesday Satsang 31August 2022.

The Satsang is brought to you from The Treasure box of Raj Didi’s Divine Satsangs.

*This is a question and answer session.*

*Question:* Many times it happens in JOINT FAMILY that to keep the wish of elders, the younger ones

donot express their views inspite of being right ,in such a situation when and how to keep their point of

view..??

Raj didi said that every joint family has its own rules.

The LOCK DOWN Period has taught us many principles and rules .


Generally we eat 3-4 times a day, after lockdown it has been seen in many families that all the members of the family eat atleast one meal together. They keep a family meeting of 10 to 15 minutes every night.Every joint family follow certain rules. Earlier, it was the system that whoever was the most SENIOR person in the house like father or Grandfather, the whole family had to follow and work according to his will.There was no question of right or wrong everyone used to follow what the senior family member instructed.Now,the system has completely changed, the young generation is given preference in everything, their opinion is taken in all important matters. If you are right then you can keep your view point comfortably while keeping the wish of elders in mind .

Didi said that one of her acquaintance shared a very beautiful Incident with her … that how you should keep your point of view to the elders respectfully . They are two brothers

Once the father told younger son that it was DIWALI time and till now,The father had been visiting the relatives to wish Deepawali, but from now on the sons should take care of it.The father wanted a particular GIFT to be carried to one of the relatives house.The younger son immediately refused, on the pretext that it was a long distance .it takes two hours to reach and he wouldnot be able to take out so much time.The father was hurt, he did not say anything .After some time the elder son came and The father told him the same thing that he had been visiting relatives with gifts till now, but this time the

son should go there. The elder son said “YES, I will go wherever you say and when you say I will go, tell me when and where to go”. Father was very happy, after a while the elder son who had agreed came back and said , “I am very busy for 4-5 days this week, I have many commitments, I will not be able to go, even if I want to, but next week I will do all your work. It is my commitment to you”,* he said this

with love and with great respect. Father’s answer was that if a few days pass then the festival season will be over , he asked his son to arrange a car and driver so that he himself along with their mother can go and give the gifts.

When you are right then you can keep your point of view to elders with due respect. These days the opinion of younger generation is taken in all important matters of the family.

The elders expect respect and love from youths.

*While talking to elders, your speech should be full of respect and love.*

Key words Senior members , Generation, love ,Respect.

Narayan Dhanyawad

Raj Didi Dhanyawad

Regards Mona Rauka ��

Recent Posts

See All
SESSION: 24 AUGUST, 2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश २४ अगस्त २०२२ सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। *यह प्रश्न उत्तर सत्र है।*...

 
 
 
SESSION: 17 AUGUST, 2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश १७ अगस्त २०२२ सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। *यह प्रश्न उत्तर का सत्र...

 
 
 
SESSION: 10 AUGUST, 2022 {WEDNESDAY}

दैविक बुधवार सत्संग का सारांश १० अगस्त २०२२ सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है। *प्रश्न उत्तर का सत्र है।*...

 
 
 

1 comentário


Shobha Mahajan
Shobha Mahajan
21 de set. de 2022

नारायण नारायण

Curtir
  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page