SESSION: 12th APRIL, 2023 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Apr 12, 2023
- 6 min read
नारायण नारायण
*12 April 2023 बुधवार सत्संग का सारांश ।*
*सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।*
राज दीदी ने सत्र की शुरुआत नारायण प्रार्थना से की। शास्त्र कहता है अपना हाथ जगन्नाथ। नारायण शास्त्र कहता है आपका जो बाया हाथ है इसमें नारायण की उर्जा, यानी जगन्नाथ की ऊर्जा निहित है, सुप्त अवस्था में है। कुछ मंत्रों *(Narayan Help)* के उच्चारण से हम इसे जागृत कर सकते हैं।
राज दीदी कहते हैं कि जब वह छोटे थे, उनके पिताजी कई लोगों का उदाहरण दिया करते थे और कहते एक समय था इसके पास कुछ भी नहीं था और आज इतनी उंचाई पर पहुंचा है। हमें ऐसा लगता कि यह बहुत *Lucky* आदमी है, जो यहां से वहां तक पहुंच गया। हमारे बाऊ जी केहते थे कि इसने बहुत मेहनत करी तभी वह यहां से वहां तक पहुंचा। हमारे मन में यह भाव आता है कि मेहनत तो मजदूर लोग भी करते हैं, फिर वह उंचाई की सीढ़ी पर क्यों नहीं पहुंचते..?? ज्यों – ज्यों उम्र बढ़ती गई मन में यह विचार आता कि मेहनत तो कई लोग करते हैं किन्तु ऊंचाई पर चुनिंदा लोग ही पहुंचते हैं। मेहनत के अलावा ऐसी कौन सी सामग्री है जो ऊपर पहुंचाती है..?? राज दीदी कहते हैं कि सफलता पाना तो फिर भी आसान है, मगर उस ऊंचाई पर पहुंचकर उसपर टिके रहना यह एक चुनौती है।
राज दीदी ने *”विरासत*” नामक एक पुस्तक के बारे में बताया। जो सफल लोग हैं जैसे Mr. Narayan Murthy, Ajay ji Piramal, Vivek ji Kamat, P P Chabbria इन सबके लिखे हुए खत है, विरासत पुस्तिका के भीतर, जो उन्होंने अपनी – अपनी बेटियों को लिखे थे। उन सभी के letters का संग्रह है वह किताब, *”विरासत।“* हम किसी भी व्यक्ति का पत्र पढ़कर यह judge कर सकते हैं कि वह व्यक्ति कैसा है। उस पुस्तिका में हमें यहां से ऊपर जाने का रास्ता और उस ऊंचाई पर पहुंचकर वहां पर टिके रहने का रास्ता मिल गया। Piramal Group के सर्वेसर्वा Ajay ji Piramal लिखते हैं, एक समय ऐसा था कि उनके पास पैसा तो था ही नहीं, कई तरह का Loan चढ़ा हुआ था और साथ ही साथ चारों तरफ से कई परेशानियों से घिरे हुए थे। आज यह situation है कि 2016 की calculation से भारतीय अमीरों की list में वह ४२ नंबर के पायदान पर थे। उनके लिखे कुछ चुनंदा पत्रों में (Glimpse बोलते हैं अंग्रेजी में) वह अपनी बेटी को लिखते हैं – जिसे हम विपरीत समय कहते हैं, खराब समय कहते हैं, बुरा समय कहते हैं वह अस्थाई होता है यानी कि temporary होता है। आता है चला जाता है और जीवन वापस अपने ढर्रे पर चल पड़ता है। Ajay ji Piramal आगे लिखते हैं उन दिनों मैंने सीखा - बिना किसी इच्छा के लोगों से प्रेम करना, निस्वार्थ भाव से प्रेम करना, जिस तरह मां अपने बच्चों से प्रेम करती है। अजय जी अपनी बेटी को आगे लिखते हैं जो कुछ भी ईश्वर ने दे रखा है उसका आभार प्रकट करो, मैं आभार प्रकट करने में विश्वास रखता हूं। आभार प्रकट करने वाला व्यक्ति हमेशा सुखी होता है। अजय जी आगे कहते हैं जिस वक्त सफलता के पायदान ने कदम चुमना शुरू कर दिया था, पैसा, मान – सम्मान आना शुरू हो गया था। उसी वक्त मैंने अपनी जीवन की प्राथमिकता तय कर ली थी। जब सफलता कदम चूम रही थी, धन संपत्ति आ रही थी मेरे लिए सबसे पहले मेरा परिवार है, फिर मेरी सेहत है और फिर मेरा काम है। उसीपर मैं आज तक चल रहा हूं। मैं कभी भी late night parties में नहीं गया, जो समय मुझे मिलता उसे मैं अपने परिवार के साथ बिताता। आज जब मैं मुड़कर देखता हूं मुझे लगता है जो समय मैंने अपने परिवार के साथ बिताए वह मेरे जीवन के स्वर्ण पल थे, Golden Period था। जिस प्रकार मैंने अपने जीवन की प्राथमिकता तय कर रखी है उसी प्रकार मैंने अपने Business का उसूल बना लिया कि *”मुझे सिर्फ उन्हीं कामों को करना है जिससे मेरे बच्चे मुझ पर गर्व कर सके।“* अजय जी आगे लिखते हैं यह जो Underworld के लोग हैं, Don है, Mafia है उनके पास बहुत पैसा है, बहुत शक्ति है। *”मैं Guarantee देता हूं कि उनके बच्चे उन पर कभी भी गर्व नहीं कर सकते।“*
राज दीदी ने कहा सकारात्मकता, unconditional love, आभार प्रकट करना, एहसान मंद होना, इमानदारी भरे काम करना जिससे हमारे बच्चे हम पर गर्व कर सके यह Rules को Follow करके अजय जी पिरामल आज इतनी ऊंचाई पर पहुंचे हैं। *हम शांति पकड़ लेंगे तो घर में शांति अपने आप आ जाएगी।* *राज दीदी ने शांति कलश करवाया और सभी ने १४ बार हमारे भीतर असीम शांति है, असीम शांति है, असीम शांति है का जाप किया।*
*मुख्य शब्द :* सकारात्मकता, unconditional love, आभार प्रकट करना, एहसान मंद होना, इमानदारी से काम करना
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
स्वाति जोशी ����
मलाड, मुंबई
Narayan Narayan
The Summary of 12 April 2023 Wednesday Satsang.
*The satsang is brought to you from Treasure box of Raj Didi’s Divine satsang.*
Rajdidi started the session with Narayan prayer. The scripture says that the divine energy of lord Jagannath exists in your hand . Narayan Shastra says that your left hand has the divine energy of Narayan, (that is only the energy of Jagannath) which is in a dormant state. We can awaken it by chanting some mantras.
Raj Didi says that when she was young, her father used to give examples of many people and used to say that there was a time when they had nothing and today they have reached such a great height. We feel that so and so is a very lucky man that’s why he has reached to a great height . Didi’s father used to say that since he worked hard that’s why he reached to a higher position. This feeling would comes in Didi’s mind that laborers also do hard work, then they do not reach to top .?? the thought would often come in the mind that many people work hard, only selected people reach the height. Apart from hard work, what is the material that help a person to reach the top..?? Raj Didi said that achieving success is still easy but reaching that height and staying on it is a challenge.
Raj Didi told about a book named “Virasat”. Which has collection of letters of Successful people like Narayan Murthy, Ajay Piramal, VK Kamat, PP Chhabria, which they wrote to their daughters. By reading the letter of any person, we can judge the personality of the person. In that book, it is explained how you can reach a particular height in.society and maintain it life long.
Ajay Piramal, surveyor of Piramal Group, writes that there was a time when he did not have any money, he had many debts on himself and at the same time he was surrounded by many problems . And today according to the calculation of 2016, he is at number 42 in the list of Indian rich man. He writes to his daughter what we call unfavorable time, is temporary. It comes and goes and life goes back to its normal course. Ajay Piramal further writes that in those days” I learned to love people without any expectations, to love selflessly, the way a mother loves her children. Ajay ji further writes to his daughter, express gratitude for whatever God has given, I believe in expressing gratitude, the person who expresses gratitude is always happy. Ajay ji further says that the moment ‘I started taking steps towards success, money and respect started coming, at that time I had decided the priority of my life. When success and wealth was flowing towards me I decided, first is my family, then is my health, then is my work. I am still following that. I have never gone to late night parties, I spend whatever time I get with my family. Today when I look back I feel that the time I spent with my family was the golden period of my life”. Piramal ji said that” I made the principles of my business also that *”I have to do only those things which can make my children proud of me.”*
Ajay ji further writes that there are people of the underworld, dons, mafia, they have a lot of money, a lot of power. *”I guarantee their children could never be proud of them..”* Raj Didi said that Ajay ji Piramal has reached such a height today by following , positivity, unconditional love, showing gratitude, , doing honest work , we should also do such things that our children can be proud of us. * If we focus on peace, then peace will automatically come in our life . * *Raj Didi guided the satsangees for Shanti Kalash meditation and everyone chanted ‘There is infinite peace within us, there is infinite peace, there is infinite peace’. Peace within us. The session ended with gratitude towards Narayan.
*Key Words:* Unconditional Love, Gratitude, Honest .
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards Mona Rauka ��
Comments