Session : 15th Sept 2021, Wednesday
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Sep 15, 2021
- 5 min read
(Please Scroll below to read in English)
नारायण नारायण
15 सितंबर 2021 दैविक बुधवार सत्संग का सारांश।
सत्संग आपके लिए राजदीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
यह अर्चना(वरिष्ठ) क्लब द्वारा आयोजित सत्र का भाग 2 है।
कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता बस नजरिए की बता है।
प्रश्न 1: वर्तमान परिस्थितियों में सबसे ज्यादा असर मध्यम वर्गीय परिवार पर सबसे ज्यादा असर डाला हैं। बहुत लोगों की नौकरियां चली गई है। सामजिक प्रतिष्ठा की वजह से राशन की लाइन में खड़े नहीं रह सकते हैं। दूसरा आय का कोई साधन नहीं है।
उत्तर:- दीदी ने कहा कि जीवन कभी भी सीधे नहीं चलता है। जीवन में उतार चढ़ाव आते ही हैं। इसी का नाम जीवन है। जब हमें विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है तो हमारे पास दो विकल्प है। या तो आप चिंतन करें कि उससे बाहर कैसे निकलना है। दूसरा है चिंता करना। निरंतर उसी की बात की चर्चा करना। परिस्थितियां जब सामने आती है और आप चिंतन करते हैं तो उन परिस्थितियों से सबक लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। आप चिंता करते हैं वहीं रह जाते हैं बल्कि और नीचे जाते जाते हैं। मान प्रतिष्ठा की वजह से लोग राशन की लाइन में खड़े नहीं रह सकते हैं। प्रतिष्ठा यानी मान सम्मान।
जब आपकी नौकरी से वह प्रतिष्ठा थी और नौकरी गई तो वह प्रतिष्ठा भी गई। फिर किस बात का सोचना हम राशन की लाइन में खड़े रह सकते हैं। पर अगर आपकी गुडविल के कारण आपकी प्रतिष्ठा थी तो वह तो अभी भी है ना। इस वक्त की जरूरत है तो राशन की लाइन में खड़े होना इस समय की जरूरत है तो हमें खड़े रहने में क्या संकोच करना। यह भी तो हो सकता है ना कि आपको लाइन में खड़े होते देखकर दूसरे लोग जो इस वक्त इस परिस्थिति का सामना कर रहे हैं उनका भी संकोच खुल जाए। लोगों की बातों को आप ताना क्यों मनाते हैं वे सच ही तो कह रहा है। ऐसे कहने वाले मात्र दो चार लोग होंगे और वो आपको आकर नहीं बोलेंगे। वे पीठ पीछे करेंगे तो लोगों ने तो मां सीता को भी नहीं छोड़ा तो फिर क्या परवाह करनी। कई बार कई लोग मदद करना चाहते हैं पर वो संकोच के मारे रुक जाते हैं कि कहीं आपको बुरा ना लगे। इसलिए आपको ऐसे में अपने प्रियजनों से मदद मांगनी चाहिए। ज्यादा से ज्यादा मना ही कर देंगे ना।
भगवान यदि एक दरवाजा बंद करता है तो उस दरवाजे को बंद करने के पहले दूसरी व्यवस्था करता है। कोई भी काम छोटा बड़ा नहीं होता है। उसे स्वीकार करिए। बल्कि यदि हम पहल करते हैं छोटा काम करने का तो हम दूसरों के लिए उदाहरण बनते हैं। अगर आपको पता चलता है कि किसी को जरूरत है उनकी नौकरी चल गई है तो आप जाइए और उनकी मदद कीजिए। और किसी से भी इसकी चर्चा मत कीजिए। रिसीवर को चाहिए कि वो मदद करने वालों के लिए प्रार्थना करें की उनका जीवन सुख शांति सेहत समृद्धि से भरा पूरा रहे और मन में सोच कर रख सकते हैं कि जब व्यवस्था हो तब आप वापस लौटा सकते हैं।
प्रश्न 2:- कई बार सेवाधारी डॉक्टर को परेशान मरीजों के अभद्र व्यवहार का सामना करना पड़ता है। ऐसे स्थिति में वे क्या करें?
उत्तर:- दीदी ने अपने घर के ही डॉक्टर से यह सवाल पूछा उनका यह कहना था कि सौ में से एक या दो ऐसे होते हैं जिनकी मानसिक अवस्था अलग होती है। अगर डॉक्टर मरीज के साथ अच्छा व्यवहार करें, उसकी पूरी बात सुनें, उसे सही तरह से डाईग्नोस करें, उसे सही राय दे, सही समय दें तो मरीज ऐसा व्यवहार नहीं करता है। हो सकता है कि मरीज का पिछले डॉक्टर के साथ उसका अनुभव अच्छा नहीं रहा हो तो इस सूरत में वह अपना क्रोध जो जमा था वह इस डॉक्टर पर निकालने की संभावना रहती है। डॉक्टर को मरीज की मानसिक व्यवस्था समझनी रहती है।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित सीमा गुप्ता
प्रमुख शब्द
प्रतिष्ठा… मदद… काम
------------------------------------------------------------------------------------------------
Narayan Narayan
Summary of 15th September 2021 Divine Wednesday Satsang.
The session is brought to you from The Treasure box of RajDidi's Divine Satsangs.
This is part -2 of question answer session organized by Archana ( senior)
club .
*No work is small, it is just a matter of attitude*
Question: In the present circumstances, the middle class is the most affected.Many people have lost their jobs. Due to social prestige, they feel embarrassed to stand in the queue to collect ration. There is no other source of income.
Answer:- Didi replied due to prestige, people cannot stand in the queue for ration. Prestige means honour.
When you are honoured because of your job so when you lost your job, that prestige also went away with it. Then why to feel embarrassed you can stand in the queue for ration. But if you have prestige and good name because of your goodwill, it shall always remain with you. If this is the need of the hour, then one should not hesitate to stand in the queue for ration. It is also possible that when people see you standing in the queue for ration, then the people who are facing similar situations during this time also leave hesitation and follow you. Why do you think people are taunting you, they may be telling the truth. There will be only few people who are gossiping. They will not come and tell you they will talk behind your back. Why to worry about such people they have not even spared Maa Sita. Many times many people want to help but they hesitate. That is why you can request your near dear ones to help you during unfavourable situations.
If God closes one door, he opens another door. No work is big or small. If we take the initiative to do small things, then we set an example for others. If you come to know that someone is in need, and has lost the job then you go and help them. And do not discuss it with anyone. The receiver should do prayers for wellbeing, happiness, peace and prosperity for the person who has helped him in the time of need .He should keep in mind that he can return when the situation improves.
Question: Sometimes the doctors have to face the indecent behaviour from the stressed patients. What do they do in such a situation?
Answer:- Didi asked this question to the doctor of her family. He said that out of a hundred there are one or two who have a different mental state. If the doctor treats the patient well, listens to him with patience, does correct diagnosis, gives him the right opinion, gives him proper time, then the patient does not behave in rude manner. The patient may not have had a good experience with the previous doctor, so in this case he is likely to vent his anger on another doctor. The doctor should understand the mental system of the patient and deal accordingly.
Narayan Dhanyawad
Raj didi Dhanyawad
Regards Mona Rauka
Keywords
Prestige…Help…work
Me apse baat karna chahte hun
Narayan Narayan didi
Meri raj didi se 2 line baat karna chathi hu Narayan Narayan