Session : 8th Sept 2021, Wednesday
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Sep 8, 2021
- 5 min read
(Please Scroll below to read in English)
नारायण नारायण
8 सितंबर 2021 दैविक बुधवार सत्संग का सारांश।
सत्संग आपके लिए राजदीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।
प्रश्न 1: कई बार प्रार्थनाओं के जैसे नतीजे हमें चाहिए वैसे ना आने पर मन डगमगाने लगता है। अपने विश्वास को बनाएं रखने के लिए हमें किस मंत्र का पालन करना चाहिए?
उत्तर:- दीदी ने कहा कि आप किसी विशेष मकसद से प्रार्थना कर रहे हैं और आप से नियमित प्रार्थना हो रही है तो यह संकेत है कि जो प्रार्थना वह करवा रहा है आपसे वह सुनेगा। और अगर परिणाम हमारे मन मुताबिक नहीं निकलता है तो हमें पहले एक चीज समझनी होगी। जब हम 'ए' चीज के लिए प्रार्थना कर रहे हैं पर हमारे पास 'बी' चीज आती है तो हम बी को अनदेखा कर देते हैं। पर इस क्षण की जरूरत यह 'बी' चीज है और 'ए' हमारी इच्छा है। प्रकृति को पता है की इच्छा से पहले जरूरत पूरी करनी है। पर हमारा पूरा ध्यान अपनी इच्छा पर रहता है और हम अपनी जरूरत पूरी होने का धन्यवाद भी नहीं करते हैं।
एक समय आपके जीवन में ऐसा भी आता है कि हमने अमुक चीज के लिए बहुत प्रार्थना की पर वह प्रार्थना पूरी नहीं हुई। हमें बहुत दुःख भी आता है पर कुछ समय बाद हमें महसूस होता है कि इसका हासिल ना होना अच्छा था। कई बार आप तारीख डाल देते हैं कि इस तारीख तक यह काम हो जाना चाहिए और आपका काम नहीं होता है। पर अगर आप पीछे मुड़ कर देखेंगे तो आपके कई काम हो गए होते हैं जिसकी और आपने ध्यान ही नहीं दिया। और हमारी अमुक प्रार्थना के लिए वह इंटरेस्ट चुकाता है और जब वह चीज हमें मिलेगी तो अपने साथ और बहुत चीजों को लेकर आएगी। प्रकृति जो शक्ति और सामर्थ्य से भरपूर है वह कुछ बाकी नहीं रखती है। मन में अगर कुछ पाने का भाव आया है तो यह भाव भी ब्रह्माण्ड हमें भेजता है और आप उसके लिए प्रार्थना शुरू करते हैं। आपकी प्रार्थनाओं से वह चीज आपके पास आना शुरू कर देती है। पर आप विचार वाणी व्यवहार से किसी को हर्ट कर देते हैं तो आपके पास आती हुई चीज फिर से दूर चली जाती है। इसलिए एहतियात बहुत जरूरी है।
प्रश्न 2:- यदि कोई हमारे लिए प्रार्थना कर रहा है। तो भी तो हमारे कार्मिक अकाउंट बनते हैं उन्हें कैसे सेटल करें? कई बार हमें पता ही नहीं होता कि कितने लोग हमारे लिए प्रार्थना कर रहे हैं?
उत्तर:- दीदी ने उत्तर दिया कि जब हमारे लिए बिना हमें कोई बताए प्रार्थना कर रहा है तो ऐसे में हम कर्म बंधन में नहीं बंधते हैं क्योंकि आपने उनसे प्रार्थना नहीं मांगी है। हां लेकिन प्रार्थना करने वाले के खाते में पुण्य जमा होता है।
अगर किसी ने कह दिया कि वे आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं तो भी आपके कर्म बंधन नहीं बनते है। आपको जरूरत है पर आपने मुख से नहीं बोला है वे स्वेच्छा से कर रही हैं।
अगर आपने बोला है किसी से प्रार्थना करने के लिए तो इस केस में आपके कर्म बंधते है क्योंकि आपने सेवा ली है सामने वाले से। जब आप किसी भी प्रकार की सेवा दूसरों से लेते हैं तो आपको एनर्जी एक्सचेंज करना है। चॉकलेट डे दीजिए, गुलाब का फूल दे दीजिए। कुछ भी से दीजिए जरूरी नहीं बड़ा ही हो।
हमें पता ही नहीं होता कितने लोग हमारे लिए प्रार्थना करते हैं तो हम भी तो कितने लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जिन्हें पता ही नहीं तो यह बैलेंस हो जाता है।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित सीमा गुप्ता
प्रमुख शब्द
प्रार्थना...कर्मा...परिणाम
------------------------------------------------------------------------------------------------
Narayan Narayan
Summary of 8th September 2021 Divine Wednesday Satsang.
The session is brought to you from The Treasure box of RajDidi's Divine Satsangs.
Question: Our faith waivers, when we do not get desired results of our prayers. What mantra should we follow to maintain our faith?
Answer:- If you are doing prayers for a specific purpose and you praying regularly, then it is a sign that the prayers will be answered. If the result of prayers is not upto our expectations. We have to understand that ... suppose we are doing prayers for thing 'A' but we get another thing 'B', we ignore 'B'. We do not realize that need of the moment is the 'B'. It is a necessity for us and 'A' is our desire. Nature knows that need has to be satisfied before desire. All our attention remains on our desire and we do not even express gratitude to the Divine even after our need is fulfilled.
There comes a time in your life when you did prayers for a certain thing but that prayer was not fulfilled. You feel very sad but after some time you realize that it was good that you did not get it. Many times you put a date that by this date this work should be done and your work is not done. But if you look back, you would realize that many important works have been accomplished during that period of time. The universe always pays interest for prayers not unanswered during the given time or as per expectations. When you get that thing, it comes with many jackpots. The universe is filled with power and potential it always give in multiples. If there is a feeling of achieving something in the mind, that thought is also initiated by the universe. You start prayers to achieve it, your desired thing also starts moving towards you .if you hurt someone with your thoughts and actions, then your desired thing which was moving towards you moves away from you. Therefore precaution is very important.
Question: Do we accumulate karmas if someone is doing prayer for us. How to settle this account as. Sometimes we do not know how many people are doing prayers for us?
Answer:- When someone is doing prayers for us without informing us, in such a situation we are not bound by karma because we have not asked for their prayer. Yes, but good karmas are deposited in the account of the one who does prayers for others.
Even if they inform you that they are doing prayers for you, still you don't accumulate any karma. You need prayer but you have not asked them to pray for you, they are doing it voluntarily.
If you have requested anyone to do prayers, then in this case your karma is bound because you have taken service from the other person. When you take any kind of service from others, you have to exchange energy. Give them something like chocolate or roses. You can give anything it is not necessary to give something expensive.We do not even know how many people are doing prayers for us, even we do prayers for many people so it is balanced .
Narayan Dhanyawad
Raj didi Dhanyawad
Regards Mona Rauka
Keywords
Karma…Prayers…Results
Comments