SESSION: 11 MAY, 2022 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- May 11, 2022
- 3 min read
Narayan Narayan
Summary of Divine Wednesday Satsang of 11 may 2022 .
The Satsang is brought to you from The treasure box of RajDidi's Divine Satsangs. The mere thought that 'I want to become a CA ...or engineer or doctor "means it is in your destiny.. It is just similar as if it is written in your horoscope . What is written in the horoscope, can be changed by your thoughts and words.
As per Narayan Shastra, your fate keep changing every moment but no one can change this message which is put in your mind by the universe.It means the universe wants you to become a CA .
Is it possible to achieve degree without hard work??
You will have to work hard to achieve your goals.When you get the thought that you have to achieve any goal for examole become CA it means universe wishes that you become CA .Out of hundreds of people you got this thought .The universe first decorated your your CA degree and visiting card in a Golden frame , after that this thought of becoming CA was put in your mind.
You say ,hard work but Narayan shastra says 'it is investment'.
One small seed can create a dense forest .similarly every moment has power, strength, capacity that it can give success to anyone and move one from the bottom to top.
Every moment has trillions of power , many powers are active at each and every moment.
The moment you get thought' I have to become CA. all
the energies which are active at that moment put all force and strength to support you to achieve your goals .It is their desire and intention that you pass the exam in the first attempt and achieve your goals.
It is your negative thoughts ,words and behaviour which hinders these energies .
Imagine how much power your one negative thought has, that it can block these trillions of energies .
So the question is…..what to do so that till the degree and visiting card comes to you , these powers should help you and you can clear exam in 1st attempt itself.
Didi concluded the session with blessings for everyone.
Narayan Dhanyawad
Raj Didi Dhanyawad
Regards Mona Rauka
नारायण नारायण
11th May 2022 दैविक बुधवार सत्संग का सारांश
सत्संग आपके लिए राज दीदी के दैविक सत्संग के ख़ज़ाने से लाया गया है
आज का विषय :आज का विषय मुझे CA या इंजीनियर या डॉक्टर बनना हैमुझे CA या इंजीनियर या डॉक्टर बनना है
इसका मतलब है ये हमारी क़िस्मत में है आपका विचार और भाग्य में लिखा होना एक ही है! कुंडली में लिखा हुआ एक बार टल सकता है... पर एस पर नारायण शास्त्र भाग्य की रेखाएं बदल सकती है पर ये संदेश नहीं बदल सकता है क्यों की ब्रम्हाण्ड ने आपके विचारों में भेजा है इसका मतलब है कि ब्रम्हांड भी चाहता है कि आप CA बने पर ..बिना मेहनत किए ये डिग्री पास सकते हैं क्या?
सौ बच्चों में सेआपको यह विचार आया कि मुझे CA बनना है इसका मतलब है की ब्रम्हांड भी चाहता है कि आप CA बने मेहनत तो आपको करनी होगी
पहले ब्रम्हाण्ड सोने की सुंदर प्लेट में आपकी डिग्री और विज़िटिंग कार्ड तैयार करता है इसके बाद यह मैसेज हमारे विचारों में भेजता है आप इसे कहते हैं मेहनत पर नारायण शास्त्र कहता है ये इन्वेस्टमेंट हैं
एक छोटे से बीज में घने जंगल को निर्माण करने की क्षमता है इसी प्रकार हर क्षण में बहुत शक्ति है सामर्थ्य हैं कि वह हर व्यक्ति को नीचे से ऊपर ले जा सकता है जंगल को निर्माण करने की क्षमता है
जीवन के हर क्षण में अरबों खरबों जानी पहचानी शक्तियां होती है जिस क्षण आप को ये विचार आया कि मुझे CA बनना है तो ये सारी शक्तियां उसी क्षण से अपना सारा बल लगा देती है इस आपको फ़र्स्ट टाइम में ही CA बनाने के लिए..
पर आपके कुछ नकारात्मक विचार वाणी व्यवहार इन शक्तियों को कार्य करने से रोक देते हैं तो प्रश्न नहीं यह है कि .... ऐसा क्या करें की जब तक कि डिग्री और विज़िटिंग कार्ड हमारे पास आए तब तक ये शक्तियाँ हमारी सहायता करें और हम 1st attempt में ही क्लियर होते जाये
दीदी ने सभी को आशीर्वाद देते हुए सत्संग की पूर्णाहुति की
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित
रेनू साबू
Narayan Narayan Didi.. thankyou so much for your guidance... Narayan ka Asim dhanyawad
नारायण नारायण