SESSION: 20 APRIL, 2022 {WEDNESDAY}
- Narayan Reiki Satsang Parivar Team
- Apr 20, 2022
- 7 min read
(Please Scroll below to read in English)
नारायण नारायण
नारायण नारायण 20 अप्रैल 2022 के दैविक बुधवार सत्संग का सारांश।
सत्संग आपके लिए राजदीदी के दैविक सत्संग के खज़ाने से लाया गया है।
दीदी ने मीरा की कहानी के माध्यम से आज का संदेश दिया।
मीरा के पति केशव को घूमने का बहुत शौक है। इतना शौक था कि बिना प्लानिंग के घूमने
निकल जाते हैं। इसके विपरीत मीरा का स्वभाव ऐसा है कि अगर नजदीक की किराने की
दुकान में भी जाना हो तो पहले पेपर पेन लेकर पूरी लिस्ट बनाती है उसके बाद ही घर से
बाहर कदम रखती है। दिन भर में क्या क्या काम करने है इसकी भी लिस्ट बना लेती है।
दोनों का स्वभाव एकदम विपरीत।
संयोग से केशव को सात दिन की छुट्टी मिली। दोनों ने मिलकर वे सात दिन क्रूज पर
बिताने की योजना बनाई। दोनों की सहमति के बाद केशव ने जहाज और फ्लाइट की टिकटें
बुक कर ली। सूटकेस पैक कर के दोनों रवाना हुए। ज्यों ही मीरा ने जहाज की और कदम
रखा और मीरा ने देखा कि प्रीमियम केबिन लाइन से बने हुए थे। केबिन बहुत ही प्रीमियम
और सुंदर बने हुए थे। बिलकुल 5 स्टार होटल की तरह। पर उन लोगों ने अपने लिए एक
साधारण से अपने बजट के भीतर आने वाला केबिन ही लिया था। वे आगे बढ़े, अंतिम
केबिन उनका था। वे भीतर गए सामान रखा और सफर की थकान होने के कारण बिस्तर पर
लेट गए। अभी लेटे ही थे कि रिसेप्शन काउंटर से फोन आया कि क्या आप अपना केबिन
बदल लेंगे क्या। केशव ने पूछा क्यों? तो उन्होंने जवाब दिया कि एक अपंग जोड़ा यहाँ आया
हुआ है और हमने गलती से उनका दूसरा केबिन बुक कर दिया। जो केबिन हमने उन्हें दिया
है वो उनके लिए आरामदायक नहीं है। जो केबिन आपको दिया है वो उनके लिए
सुविधाजनक है।
मीरा पीछे खड़ी सारी बातें सुन रही थी और केशव को इशारा कर रही थी कि उन्हें केबिन
नहीं बदलना हैं। केशव ने मीरा की बात को अनसुना कर केबिन बदलने के लिए हां कर दी।
वापस अपने केबिन में आकर सारा सामान पैक किया। बैग उठा कर बाहर निकल ही रहे थे
कि अपंग जोड़ा सामने से आया और उनका ढेर सारा आभार व्यक्त किया। मीरा ने देख कर
अनदेखा कर दिया। पर केशव बड़ा खुश हुआ। नए केबिन में जाकर झल्लाते हुए मीरा ने
सारा सामान खोला, जमाया।
दूसरे दिन केशव को रिसेप्शन काउंटर पर कुछ काम था तो वे दोनों वहाँ गए। वहाँ एक
महिला थी जिसने केशव को पूछा कि क्या आप वही हैं जिसने हमारे अनुरोध पर केबिन
एक्सचेंज किया था। केशव ने हाँ किया। उसने दो मिनट रुकने को बोला और अंदर जाकर
अपने मैनेजर को बुला कर लाई। मैनेजर के हाथ में चाबी का गुच्छा था वह उसने केशव को
देते हुए बोला कि सर आप इस केबिन में शिफ्ट हो जाइए। मीरा यह सुन कर चिल्ला पड़ी
की हम यहाँ पर छुट्टियां बिताने आये हैं या केबिन शिफ्ट करने आये हैं। हम बिल्कुल भी
केबिन शिफ्ट नहीं करेंगें। मैनेजर अनुरोध कर रहा था कि शिफ्ट नहीं भी करना है तो कम
से कम आप देख तो लीजिए। केशव ने मीरा को वही रुकने के लिए कहा और बोला कि वह
केबिन देख कर आता है। मीरा भी उत्सुकता से भरी उनके पीछे हो ली। मीरा को देखकर
आश्चर्य हुआ कि जिस प्रीमियम केबिन को उसने पहले दिन देखा था उसी की चाबी वह
मैनेजर उन्हें थमा रहा था। मीरा यह देखकर दंग रह गयी कि इतनी छोटी सी मदद की
एवज में इतना बड़ा उपहार। सबसे पहले उसने अपने व्यवहार के लिए मैनेजर से माफी
मांगीं। उस केबिन को देखकर मीरा में इतना उत्साह आ गया कि वह अपने पुराने केबिन में
आकर अपना सामान समेट कर उस केबिन में आ गए।
उन्हें उस केबिन के साथ साथ उस केबिन की सारी सुविधाएं भी मिली। सात दिन कहाँ बीते
पता ही नहीं चला। केशव ने छोटी सी मदद की और उन्हें बदले में कितने उपहार मिले।
वे बात कर रहे थे कि उनकी फ्लाइट सात घंटे बाद है। वो सात घंटे वे कहाँ बिताएंगे। इतने
में एक जवान कपल आया। उसने उनसे पूछा कि जब जहाज किनारे लग जायेगा तो आपका
क्या प्रोग्राम है। उन्होंने कहा कि वे जानवरों के डॉक्टर है। किसी ने उन्हें चिड़ियाघर के दो
टिकट दे रखी है। पर किनारे पहुंचते से हमें तुरंत एयरपोर्ट पहुंचना है क्योंकि हमारी फ्लाइट
है। यदि आप चाहें तो यह टिकट लेकर जू घूम कर आ सकते हैं। मीरा ने टिकट ली तो देखा
200 डॉलर की एक टिकट थी। और इसकी एवज में उन्हें कुछ नहीं देना था। वे जहाज से
उतरे चिड़िया घर घूम कर आए। लौटते में केशव ने उनके लिए छोटा सा उपहार लिया। उसने
टिकट लेते समय उनका फ़ोन नंबर और पता ले लिया था। वो उपहार उन्हें कूरियर कर
दिया।
मीरा कहती हैं ये सात दिन उसके जीवन के अविस्मरणीय दिन थे जो उसे कई बातों का
एहसास करा गए।
हमें हमारे जीवन में कितने सारे मौके मिलते हैं दूसरों की मदद करने के लिए। यह हमारे
ऊपर है हम कितने क्षणों को पकड़ लेते हैं कि हाँ हम मदद करेंगे। और मदद सिर्फ रुपयों
पैसों से ही होती है ऐसा नहीं है। किसी ने अपने मन की बात कर ली आपने सुन ली
सहानुभूति जता दी यह भी मदद है। किसी ने कोई अच्छा सा कार्य किया चाहे छोटा सा ही
हो आपने प्रशंसा कर दी यह भी एक मदद है।
किसी की मुस्कान का कारण बने यह भी एक मदद है।
इस ट्रिप में मीरा को एहसास हुआ कि अक्सर जो केशव अच्छी बातों की चर्चा किया करते थे
जिन्हें वह अनसुना अनदेखा कर दिया करती थी उन्हीं अच्छी बातों का प्रभाव उसे देखने
मिला।
बराक ओबामा की लिखी हुई पंक्तियों के अर्थ समझ आया
यदि आप निराश है, उठिए घर से बाहर निकलिए, इंतजार मत कीजिये कि कोई आएगा
सहायता देगा तो आपको अच्छा महसूस होगा। बाहर निकलिए दूसरों की मदद कीजिए। इस
दुनिया को आशा से भरिए आप अपने आप ही आशा से भर उठेंगें।
केशव के मन में जब मदद करने का भाव आया तो उनके शरीर में सकारात्मक तरंगे
प्रवाहित होनी शुरू हो गयी और उन्होंने आकर्षित कर लिया वह प्रीमियम केबिन, टिकट और
सुख सुविधाएँ। पर मीरा रोकती जा रही थी पर सुख दोनों ने भोगा। मीरा के भीतर तो
नकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित हो रही थी। उस स्थिति में किसी सशक्त आभामंडल से जुड़
जाइये।
खुद की औरा अगर कमजोर है तो किसी सशक्त आभामंडल से जुड़ जाइये।
धागे में खुद में सामर्थ्य नहीं है किसी के गले का हार बनने के लिए पर जब इसमें फूल
पिरो दिए जाते हैं तो ईश्वर के गले का हार बन जाता है।
अच्छे कार्य करें और अपनी ओरा को मजबूत बनाएं। आप अपने जीवन में सभी अच्छी चीजों
को आकर्षित करेंगे।
नारायण धन्यवाद
राज दीदी धन्यवाद
सादर सप्रेम सहित सीमा गुप्ता
प्रमुख शब्द
सशक्तआभामंडल...मदद...आकर्षित...प्रीमियम...केबिन
------------------------------------------------------------------------------------------------
Summary of Divine Wednesday Satsang of 20 April 2022
The Satsang is brought to you from TheTreasure box of RajDidi's Divine Satsangs
Didi conveyed her message through the story of Meera.
Meera says her husband Keshav is very fond of travelling . Mira is different ,even if she has
to go to a grocery shop she makes a list before leaving for shopping .she makes list daily of
all the chores to be done during the day.
Once Keshav got 7 days holiday.They planned to go on a cruise for a vacation .They packed
their bags for the holiday and left for the vacation.when they entered the ship they passed
through many luxurious cabins as their cabin was at the end of the ship.Meera was
mesmerized to see the beautiful cabins .There were luxury / premium, cabins they were
like 5 star hotel .Meera and Keshav's cabin was at the end of the ship, it was very simple and
small .They unpacked the bags set their clothes in Almirah.They were little tired due to
traveling so laid down on the bed to take some rest.
While they were resting they got a call from reception the receptionist requested Keshav to
exchange their cabin with a disabled couple as the cabin they were assigned was not
comfortable for them .Mira tried to dissuade Keshav from agreeing to exchange the cabin
with the disabled couple. Keshav did not pay any heed to her he agreed to exchange the
cabin.They packed their bags and moved out of the cabin the disabled couple was waiting
outside near their cabin .They expressed gratitude to Keshav and Mira for exchanging their
cabin .
Keshav was very happy. The new cabin was similar to theirs but little congested ,they
unpacked their things again and settled in the new cabin.The next day Keshav and Mira
went to reception for some work. The receptionist asked if they are the couple who
exchanged their cabin with the disabled couple. Keshav said yes. The receptionist went
inside and came out with the manager .The manager handed over the keys to Keshav and
said sir, please shift to this cabin. Mira was very angry, she started shouting ,we have not
come here to exchange cabins, we are here on a holiday, we are not exchanging cabin
anymore.The manager requested,them to see the cabin atleast. Meera was reluctant, but
Keshav agreed to see the cabin , the manager took them to the premium cabin ,it was the
same premium cabin which Mira had seen while going to their cabin on the first day.
Meera said sorry to the manager for her rude behaviour and agreed to shift in the new
cabin. They got many privileges with the premium cabin.
They had wonderful time, it was a memorable holiday Keshav did a little help and got big
gifts in return.
Last day when they were waiting to be deported, a young couple approached them and said
that they are veterinary doctors and they have two tickets of a zoo, which they cannot avail
as they have to catch the flight.
Each ticket was $200, while returning from the zoo, Keshav brought a gift for the young
couple and couriered them .Keshav did a little good deed.and he got such big gifts . Keshav
exchanged his cabin with that of disabled couple and later got a premium cabin as well as
tickets to zoo.
It was a big realization for Meera , how many opportunities we get during lifetime to help
others and how many do we avail. It is not necessary that you can help others with money
,even by appreciating someone for good work ,doing prayer for other person ,even
If you are reason for someone's smile that is also a help. Meera says ,all the while she could
not understand the good deeds of Keshav but what they received that day was result of his
good deeds.
Obama said if you are sad , get up move out of your house go and help others bring joy in
their life and you will attract joy in your life .When you do good your aura becomes strong.
Mr Keshav wanted to help disabled couple.This made his Aura strong, Mera had no desire
to help the disabled couple her negative vibrations did not affect her .Meera was associated
with Keshav who had strong positive aura.
If you are weak and you get connected to good people you are also are entitled to good
things which they receive .The thread does not have the power to become garland of God
but when we put flowers in thread and make garland, it can be offered to God.
Do good work and make your aura strong ,you will attract all good things in life.
Narayan Dhanywaad
Raj Didi Dhanyawad
Regards Mona Rauka ��
Keywords
Strongaura... help... Attract... Garland... thread...cabin
Very nice story....very much related to everyday situation....with positive thoughts and words things change so fast and brings happiness and prosperity in our life...
Narayan Narayan