top of page

Session : 24th March 2021, Wednesday

(Please Scroll below to read in English)


नारायण नारायण


24 मार्च 2021 दैविक बुधवार सत्संग का सारांश।

सत्संग आपके लिए राजदीदी के दैविक सत्संग के खजाने से लाया गया है।

दीदी ने सत्र की शुरुआत ' नारायण धन्यवाद प्रार्थना' से की।


दीदी ने एक सच्ची घटना के माध्यम से अपना संदेश दिया। दीदी ने श्री पी गोपीनाथ की कहानी साझा की।

श्री गोपीनाथ लिखते हैं, कुछ साल पहले वह दुबई में थे और कठिन समय से गुजर रहे थे। गोपीनाथ का वीजा समाप्त हो गया था और उनके पास भारत वापस लौटने के लिए पैसे नहीं थे। उस दौरान वह माधव से मिले। माधव एक फूलों की दुकान में काम करता था और प्रति माह 900 दिरहम कमाता था।


उनकी सबसे बड़ी समस्या यह थी कि जिस भाड़े के मकान में वे रह रहे थे मकान मालिक भाड़ा न भर पाने की वजह से उनसे भी वह खाली करवाने के लिए दबाव डाल रहा था। गोपीनाथ का बहुत विपरीत समय चल रहा था और उस समय उनको 300 दिरहाम की सख्त जरूरत थी ताकि उनका पेमेंट जब तक आए तब तक वे शांति से रह सकें। वह रकम जितने भी परिचित थे रिश्तेदार थे सब से लोन मांगा लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं की।


श्री गोपीनाथ मदद के लिए माधव के पास पहुंचे, माधव उन्हें एक बढ़िया रेस्टोरेंट में लेकर गया और बढ़िया सा डिनर कराया। 300 दिरहाम भी दिए जो उन्होंने उससे मांगे थे।


कुछ दिनों के बाद गोपीनाथ का पेमेंट उनके हाथ में आ गया। ज्यों ही पेमेंट उनके पास आया उन्होंने फ्लाइट की टिकट मंगाई और उसके बाद माधव के तीन सौ दिरहाम उसे लौटाने गए। जब उन्होंने 300 दिरहाम उसके हाथ में रखे तो उसने लेने से मना कर दिया कि वह बड़ा भाई है। पर गोपीनाथ के बहुत दबाव देने पर उसने 200 दिरहाम रख लिए और 100 वापस उन्हें थमा दिए कि यदि वह उसे अपना बड़ा भाई मानते हैं तो मना नहीं करेंगे। माधव ने इतने प्रेम से कहा कि वह मना नहीं कर पाए और रख लिए।


उसके बाद भारत लौट आए। बाद में कभी उनका उससे कोई संपर्क नहीं रहा।


कुछ वर्षों के बाद जब गोपीनाथ अपनी दुकान में बैठे थे, तो उन्होंने माधव को देखा, वह पड़ोसी दुकानदारों से गोपीनाथ का पता पूछ रहा था।


गोपीनाथ माधव से मिलने के लिए बाहर गए, माधव ने उन्हें बताया कि उसकी नौकरी चली गयी थी और वह भारत आ गया है। अब वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ ससुराल में रह रहा था। गोपीनाथ ने माधव को 1500 रुपये दिए, यह 100 दिरहम के बराबर था जो माधव ने कुछ साल पहले दुबई से लौटते वक्त दिए थे।


कुछ दिनों के बाद माधव चॉकलेट लेकर उनकी दुकान पर आया और उन्हें उपहार देकर कुछ पैसे मांगे, यह एक आदत बन गई। माधव प्रसाद या चॉकलेट का छोटा पैकेट लाता और पैसे मांगता। गोपीनाथ उसे मना नहीं कर पाते, क्योंकि माधव ने जरूरत के समय उसकी मदद की थी।


उसके दोस्त उसका मज़ाक उड़ाते और कहते कि उसका बड़ा भाई माधव पाँच रुपये की चॉकलेट देकर बदले में 1000 रुपये लेकर उसे बेवकूफ बना रहा है।


एक बार जब गोपीनाथ अपनी दुकान पर थोड़ा देर से गए, तो उनके कर्मचारियों ने समाचार पत्र में लिपटा एक बड़ा पार्सल उन्हें दिया और बताया कि माधव उनके लिए यह पार्सल छोड़ कर गया है। गोपीनाथ ने सोचा कि यह एक बिस्कुट का पैकेट होगा क्योंकि माधव को इस बार बड़ी राशि की जरूरत होगी। गोपीनाथ ने पार्सल खोला, इसमें 500 रुपये के दो बड़े बंडल थे .. कुल एक लाख रुपए।


इसमें कागज की एक छोटी सी पर्ची भी थी, जिस पर माधव ने गोपीनाथ से जो भी रकम ली थी, वह तारीख वार लिखी थी। कुल 77,350 रुपये थे और माधव ने 1,00,000 रुपये दिए थे।


श्री गोपीनाथ ने तुरंत माधव को फोन किया और पूछा कि उसने इतने अधिक पैसे क्यों दिए हैं।

माधव ने कहा कि उन्होंने अपनी पैतृक संपत्ति बेच दी और उन्हें एक बड़ी रकम मिली, इसलिए उन्होंने गोपीनाथ के पैसे वापस करने की सोची।


माधव ने कहा, उन्होंने अतिरिक्त पैसा इसलिए दिया है क्योंकि वह हमेशा गोपीनाथ को अपना छोटा भाई मानते थे और उन्हें लगता है कि उन्हें अतिरिक्त पैसा देना उनका अधिकार है। उन्होंने गोपीनाथ से कहा कि वे उस पैसे से बच्चों के लिए कुछ उपहार लेकर जाएं।


गोपीनाथ ने बैंक में नकदी जमा करने के लिए पार्सल उठाया। रास्ते में, वह सोच रहे थे कि माधव बहुत ईमानदार व्यक्ति है, जब कि उन्हें तो ऐसा लगता था उन्हें छोटा भाई इसलिए मानता है कि उसे पैसों की जरूरत है और वे उसकी मदद नहीं भी करते अगर उसने उनकी मदद दुबई में ना की होती। उसने जब इन दिनों उनसे पैसे लिए तो उसे यह भी नहीं कहा कि वह उन्हें ये पैसे लौटा देगा क्योंकि उसे पता था कि वे छोटे भाई है और उसके पैसे लौटाने हैं। हकीकत में माधव गोपीनाथ को अपना छोटा भाई मानते थे।


गोपीनाथ को अपनी उपलब्धियों पर हमेशा गर्व रहा है लेकिन आज उन्हें सबसे अधिक खुशी थी । इसलिए नहीं कि उन्हें उनकी रकम मिल गयी थी बल्कि इसलिए कि एक अजनबी ने उन्हें अपना माना था और उन्हें भी उसका छोटा भाई बनकर गर्व की अनुभूति हो रही थी।


क्या आपके जीवन में भी कोई माधव है, नहीं है तो खोज लीजिए और नहीं तो खुद माधव बन जाइए, मदद कीजिए दूसरों की, जीवन सुधर जाएगा, सुंदर बन जायेगा।


दीदी ने कहा, सत्संगियों को कहानी से सीख लेनी चाहिए और इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए।


जितनी मदद कर सकते हैं करें

जितने तरीकों से कर सकते हैं करें।

दीदी का सभी के लिए आशीर्वाद के साथ सत्र का समापन हुआ।


नारायण धन्यवाद

राज दीदी धन्यवाद

सादर सप्रेम सहित सीमा गुप्ता


#मदद, दुआ, संतुष्टि


­­­­­­­­­­­­­­­­­­­­­­----------------------------------------------------------------------------------------------------------------


Narayan Narayan


Summary of 24th March 2021 Divine Wednesday Session.


The Satsang is brought to you from The Treasure box of RajDidi's Divine Satsangs.


Didi commenced the session with 'The Narayan Dhanyawad Prayers'.


Didi conveyed her message through a true life incident. Didi shared story of Mr P. Gopinath.

Mr Gopinath writes, that few years back he was in Dubai and was going through a tough time. Gopinath's visa had expired and he had no money to fly back to India. During that period he met Madhav. Madhav was working in a flower shop and earned 900 Dirham per month.

Mr Gopinath was not able to pay the house rent so his landlord was pressurising him to vacate the house. Gopinath needed 300 Dirham to settle things. He asked his friends and relatives for help no one helped him. Mr Gopinath approached Madhav for help, he immediately agreed and also treated him for dinner in a good restaurant.


After few days Mr Gopinath received his due salary from the company, he booked his flight ticket to India and went to Madhav to return his 300 Dirham. Madhav reluctantly accepted the money and gave 100 Dirham back as a gift from elder brother.

After returning to India Mr Gopinath was not in touch with Madhav.


After few years when Gopinath was sitting in his shop, he saw Madhav, he was asking for Gopinath's address from the neighbouring shopkeepers. Mr Gopinath went out to meet Madhav, Madhav told him that he lost his job and shifted to India. He was staying with his in- laws family. Mr Gopinath gave Rs1500 to Madhav, it was equivalent to 100 dirham which Madhav had given him few years back.


After few days Madhav came to his shop with a chocolate and gifted him and asked for some money, this became a ritual. Madhav would bring small packet of prassad or chocolate and ask for money. Mr Gopinath could not refuse him, as Madhav had helped him in an hour of need.


His friends started making fun of him and would say his elder brother Madhav is fooling him by giving chocolate worth five rupees and taking Rs1000 in exchange.


Once Mr Gopinath went little late to his shop, his staff handed over a big parcel wrapped in news paper and informed him that Madhav has left the parcel for him.Mr Gopinath thought that it must be a biscuit packet and Madhav must be expecting a large amount this time. Mr Gopinath opened the parcel it had two big bundles of Rs 500 notes.. total Rs 1,00,000.


It also had a small slip of paper on which all the amount which Madhav had taken from Mr Gopinath was written date wise. The total was Rs 77, 350 and Madhav had given Rs 1,00,000.


Mr Gopinath immediately called Madhav and asked why he had given so much extra money.

Madhav said he sold his ancestral property and got a huge amount so he wished to return Gopinath's money. Madhav said ,he has given extra money as he always considered Mr Gopinath as his younger brother and feels it is his right to give him extra money. He told Gopinath to carry some gifts for children with that money.


Gopinath picked the parcel to deposit the cash in the bank. On the way ,to the bank he was thinking that Madhav is very honest person, all the while he was thinking that Madhav calls him his younger brother because he needs money but today's incident opened his eyes.

Mr Gopinath realized though Madhav never committed to return the money which he borrowed from Gopinath, since he truly considered Gopinath, as his younger brother, he knew that he has to return his money.


Mr Gopinath mused that people feel proud of their achievements but today he was feeling proud that a stranger considered him as his younger brother.


Gopinath enquires 'Do you have any Madhav in your life?? If no, then you become Madhav for someone.


Didi said, satsangees should pick the moral from the story and adopt it in their lives.


Help others in As many ways as you can.


Didi concluded the session with the blessings for everyone.


Narayan Dhanyawad

Raj Didi Dhanyawad

Regards Mona Rauka


Key words

Madad, Dua, Satisfaction


Recent Posts

See All

Comments


  • facebook
  • twitter
  • instagram

©2020 by Shubhdarshan. Powered by LiaisonIT.

bottom of page